ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में भाजयुमो नेता की गोली मारकर हत्या, एक आरोपी पकड़ा गया - पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में भाजयुमो नेता को उनके घर में गोली मार दी गई. अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

गोली मारकर हत्या
गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Oct 18, 2021, 9:26 PM IST

रायगंज (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में भाजपा की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के 37 वर्षीय एक नेता की उनके घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

जिला पुलिस अधीक्षक मोहम्मद सना अख्तर ने बताया कि रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे भाजपा की युवा शाखा के स्थानीय नेता मिथुन घोष पर गोली चलाई गई और उन्हें घायल दशा में एक अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

उन्होंने बताया कि घोष दो अन्य व्यक्तियों के साथ बाहर गये थे और कुछ हथियार लाये थे, उन्हीं हथियारों में से एक से उन पर गोली चलाई गई. अख्तर ने कहा, 'अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह घटना कैसे घटी. यह भी ज्ञात नहीं है कि वह दो आग्नेयास्त्र क्यों लाये थे. हम मामले की जांच कर रहे हैं.'

घोष के चचेरे भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि जिन दो लोगों के साथ मिथुन रविवार को बाहर गये थे, वे ही इस हत्या में शामिल है. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दूसरे की तलाश चल रही है. स्थानीय भाजपा नेताओं ने दावा किया कि मिथुन घोष की हत्या के पीछे सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का हाथ है.

पढ़ें- बंगाल: तृणमूल नेता की उसके पिता के सामने गोली मारकर हत्या

(पीटीआई-भाषा)

रायगंज (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में भाजपा की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के 37 वर्षीय एक नेता की उनके घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

जिला पुलिस अधीक्षक मोहम्मद सना अख्तर ने बताया कि रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे भाजपा की युवा शाखा के स्थानीय नेता मिथुन घोष पर गोली चलाई गई और उन्हें घायल दशा में एक अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

उन्होंने बताया कि घोष दो अन्य व्यक्तियों के साथ बाहर गये थे और कुछ हथियार लाये थे, उन्हीं हथियारों में से एक से उन पर गोली चलाई गई. अख्तर ने कहा, 'अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह घटना कैसे घटी. यह भी ज्ञात नहीं है कि वह दो आग्नेयास्त्र क्यों लाये थे. हम मामले की जांच कर रहे हैं.'

घोष के चचेरे भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि जिन दो लोगों के साथ मिथुन रविवार को बाहर गये थे, वे ही इस हत्या में शामिल है. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दूसरे की तलाश चल रही है. स्थानीय भाजपा नेताओं ने दावा किया कि मिथुन घोष की हत्या के पीछे सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का हाथ है.

पढ़ें- बंगाल: तृणमूल नेता की उसके पिता के सामने गोली मारकर हत्या

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.