कोलकाता: लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर पश्चिम बंगाल की भारतीय जनता पार्टी इकाई सक्रिय हो गई है. चुनाव को लेकर पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता जुट गए है. जानकारी के मुताबिक अगले लोक सभा चुनाव में पश्चिम बंगाल बीजेपी अपनी राज्य समिति, जिला समितियों और अन्य समितियों को सभी स्तरों पर नए और युवा चेहरों को उतारने की रणनीति बना रही है.
बता दें, भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने पहले ही पार्टी के प्रदेश नेतृत्व को तत्काल प्रभाव से जमीनी कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं. पार्टी आलाकमान ने 2019 में जीती गईं 18 लोकसभा सीटों को बरकरार रखने का लक्ष्य रखा है. राज्य बीजेपी इकाई पहले ही सभी 42 लोकसभा सीटों के लिए 42 अलग-अलग संगठनात्मक जिले बना चुकी है. बीजेपी ने उन 42 संगठनात्मक जिलों में से 30 में नए चेहरों को नामित किया है.
इन 30 नए चेहरों में से 22 की उम्र 30 साल से कम है. राज्य बीजेपी की अलग-अलग कमेटियों में अब से नए और युवा चेहरे हावी रहेंगे. भाजपा सूत्रों ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष ने पार्टी के राज्य पदाधिकारियों को सूचित किया कि नगर पालिकाओं और पंचायतों जैसे स्थानीय निकाय पार्टी पर फोकस नहीं करेंगे. उनके अनुसार, पहले 2024 के लोक सभा चुनाव और फिर 2026 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव पर फोकस किया जाएगा.
इसी बात को ध्यान में रखते हुए बीएल संतोष ने कहा कि जरूरी जमीनी कार्य तत्काल शुरू किया जाए. उन्हें लगता है कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का संगठनात्मक नेटवर्क अभी इस राज्य में इतना मजबूत है कि अब स्थानीय निकायों पर ध्यान देना बेकार है.
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने ईटीवी भारत को बताया कि पार्टी ने 2024 के लोक सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जमीनी काम शुरू कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनें, इसके लिए बीजेपी ने 2019 में पश्चिम बंगाल में 18 सीटें जीती थी उसे दोबारा जीता जाए. घोष ने कहा कि हम इसे किसी भी कीमत पर हासिल करना चाहते हैं और इसलिए हमने शुरुआत की है.
लोक सभा चुनाव 2024 के लिए राज्य भाजपा के सूत्रों का कहना है कि नेतृत्व चाहता है कि नए और युवा चेहरों को संगठनात्मक अनुभव मिले. हाल ही में संगठनात्मक फेरबदल के बाद पार्टी के भीतर बगावत हुई थी, हालांकि प्रदेश भाजपा नेतृत्व ऐसे विद्रोहों को महत्व नहीं देना चाहता.
पढ़ें: ममता ने लोगों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया
सूत्रों ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. उनके मुताबिक इन पांच राज्यों के नतीजे बंगाल में पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल तय करेंगे. बंगाल में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकाता मजूमदार ने भी पार्टी पदाधिकारी को 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए खुद को तैयार करने का निर्देश दिया है. भाजपा नेतृत्व अच्छी तरह से जानता है कि अभी उनके पास सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के मजबूत संगठनात्मक नेटवर्क का मुकाबला करने के लिए अपेक्षित ताकत नहीं है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि मुख्य फोकस बूथ स्तरीय संगठन को मजबूत करने पर है.