बेंगलुरु: बीबीएमपी के तहत चल रहे एक नर्सरी स्कूल की इमारत गिरने की घटना सोमवार सुबह शिवाजीनगर में हुई. शिवाजीनगर में कुक्स रोड पर बी क्रॉस पर एक नर्सरी स्कूल की इमारत ढह गई. कुछ गाड़ियां इमारत के मलबे में फंस गईं. सुबह-सुबह हुई इस घटना में कोई मौजूद नहीं था, सौभाग्य से बड़ा हादसा टल गया.
यह बीबीएमपी से संबंधित इंग्लिश नर्सरी स्कूल की इमारत है, यहां लगभग 75 बच्चे पढ़ते हैं. भवन जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुंच जाने के बावजूद विद्यालय उसी भवन में चलता रहा. स्थानीय निवासियों ने सवाल किया कि अगर स्कूल समय के दौरान कोई इमारत गिरती है और कोई बड़ी आपदा आती है, तो कौन जिम्मेदार होता?
यह बीबीएमपी से संबंधित एक अंग्रेजी स्कूल है और इस स्कूल में कुल 90 बच्चों को प्रवेश दिया गया था. हालांकि, 90 बच्चों में से 75 बच्चे ही प्रतिदिन स्कूल आ रहे थे. इमारत का मलबा हटाने का काम जेसीबी से किया जा रहा है.
शिवाजीनगर से कांग्रेस विधायक रिजवान अरशद ने बताया कि 'अधिकारियों ने पहले ही निर्वाचन क्षेत्र में पुरानी इमारतों की पहचान कर ली है. जो ढह गया, उसे मिलाकर तीन स्कूल भवनों का निर्माण किया जाएगा. एक निविदा पहले ही जारी की जा चुकी है, और जल्द ही एक नई इमारत बनाई जाएगी.'