ETV Bharat / bharat

Maharashtra Politics: बावनकुले ने कहा- भाजपा और शिंदे नीत शिवसेना 288 सीटों पर मिलकर लड़ेगी चुनाव

author img

By

Published : Mar 19, 2023, 11:34 AM IST

महाराष्ट्र में अगले साल अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. उससे पहले बीजेपी और शिवसेना के विधायकों के बीच तलवारें खिंच गईं. दरअसल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले ने बीजेपी और शिंदे नीत शिवसेना के बीच सीट बंटवारे का फॉर्मूला (240+48) दिया तो शिंदे सेना ने बावनकुले की क्लास लगा दी. उसके बाद बावनकुले ने अपनी सफाई पेश की है.

Maharashtra Politics
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले

नागपुर: महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के अन्य घटक दलों के साथ राज्य की सभी 288 विधानसभा और 48 लोकसभा सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शनिवार को नागपुर में यह जानकारी देते हुए कहा कि हालांकि, अभी सीटों के बंटवारे पर कोई औपचारिक फैसला नहीं लिया गया है.

बावनकुले की यह टिप्पणी उन खबरों के बीच आई है कि आगामी चुनाव के लिए शिंदे नीत शिवसेना के साथ सीटों के बंटवारे में अनुचित व्यवहार किया जा रहा है. बावनकुले ने कहा कि भाजपा और शिवसेना राजग के अन्य घटक दलों के साथ गठबंधन में 48 लोकसभा और 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगी.

महाराष्ट्र में अक्टूबर 2024 में विधानसभा चुनाव होने हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा और शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में और मुख्यमंत्री शिंदे तथा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के समन्वय में 200 सीट जीतने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं.

ये भी पढ़ें- भाजपा-शिवसेना ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 200 सीटों की जीत का रखा लक्ष्य

इस बीच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि 2024 का विधानसभा चुनाव भाजपा बनाम महा विकास आघाडी (एमवीए) होगा और शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के अस्तित्व पर प्रश्न चिह्न लग जाएगा.

बावनकुले ने मारा यू-टर्न: मामला बिगड़ता देख बावनकुले ने यू-टर्न ले लिया है. उन्होंने इसके लिए मीडिया को जिम्मेदार ठहराया है. बावनकुले ने कहा है कि मीडिया ने उनके बयान को गलत करीके से पेश किया है. उन्होंने सीट बंटवारे को लेकर कही भी बयान नहीं दिया है. सीट बंटवारे पर फैसला लेना दिल्ली में बैठे वरिष्ठ नेताओं का काम है.

(पीटीआई-भाषा)

नागपुर: महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के अन्य घटक दलों के साथ राज्य की सभी 288 विधानसभा और 48 लोकसभा सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शनिवार को नागपुर में यह जानकारी देते हुए कहा कि हालांकि, अभी सीटों के बंटवारे पर कोई औपचारिक फैसला नहीं लिया गया है.

बावनकुले की यह टिप्पणी उन खबरों के बीच आई है कि आगामी चुनाव के लिए शिंदे नीत शिवसेना के साथ सीटों के बंटवारे में अनुचित व्यवहार किया जा रहा है. बावनकुले ने कहा कि भाजपा और शिवसेना राजग के अन्य घटक दलों के साथ गठबंधन में 48 लोकसभा और 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगी.

महाराष्ट्र में अक्टूबर 2024 में विधानसभा चुनाव होने हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा और शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में और मुख्यमंत्री शिंदे तथा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के समन्वय में 200 सीट जीतने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं.

ये भी पढ़ें- भाजपा-शिवसेना ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 200 सीटों की जीत का रखा लक्ष्य

इस बीच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि 2024 का विधानसभा चुनाव भाजपा बनाम महा विकास आघाडी (एमवीए) होगा और शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के अस्तित्व पर प्रश्न चिह्न लग जाएगा.

बावनकुले ने मारा यू-टर्न: मामला बिगड़ता देख बावनकुले ने यू-टर्न ले लिया है. उन्होंने इसके लिए मीडिया को जिम्मेदार ठहराया है. बावनकुले ने कहा है कि मीडिया ने उनके बयान को गलत करीके से पेश किया है. उन्होंने सीट बंटवारे को लेकर कही भी बयान नहीं दिया है. सीट बंटवारे पर फैसला लेना दिल्ली में बैठे वरिष्ठ नेताओं का काम है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.