ETV Bharat / state

बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे DU के 4 स्टूडेंट, लोहे की रेलिंग में जा घुसी उनकी हाईस्पीड कार, एक की मौत - ROAD ACCIDENT IN SHANTI VAN

ROAD ACCIDENT IN SHANTI VAN: पुलिस के मुताबिक डीयू के चार स्टूडेंट गुरूग्राम से बर्थडे पार्टी मनाकर शांति वन से होते हुए गीता कॉलोनी की ओर जा रहे थे तभी कार चालक ने अपना बैलेंस खो दिया. बताया जा रहा है कि गाड़ी काफी तेज रफ्तार में चल रही थी. एक की मौत हो गई है.

गाड़ी का शीशा टूटा, रेलिंग हुई आर-पार
गाड़ी का शीशा टूटा, रेलिंग हुई आर-पार (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 19, 2024, 11:03 AM IST

Updated : Sep 20, 2024, 3:19 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के शांति वन के पास एक तेज रफ्तार कार फुटपाथ पर लगे रेलिंग में जा घुसी है. रेलिंग पर लगा लोहे रॉड कार में घुस कर आरपार हो गई. इस भीषण हादसे में कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. इलाज के दौरान अश्विनी पांडेय की मौत हो गई है.

हादसे में 4 गंभीर घायल (SOURCE: ETV BHARAT)

कहां हुआ हादसा?
ये हादसा शांति वन से गीता कॉलोनी जाने वाले पुल पर हुआ है. सुबह तेज रफ्तार गाड़ी फुटपाथ पर लगे रेलिंग में जा घुसी. रेलिंग पर लगा लोहा कार के शीशे को तोड़कर चीरते हुए पीछे निकल गया. इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. बताया जा रहा कि हादसे के वक्त कर में चार लोग सवार थे. सूचना मिलते ही नॉर्थ दिल्ली की कोतवाली थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. कर में फंसे लोगों को किसी तरीके से बाहर निकाला गया. सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है .जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. चश्मदीदो के मुताबिक कार काफी तेज थी, कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार फुटपाथ पर लगे लोहे की रेलिंग में जा घुसी. कार की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रेलिंग पर लगा लोहा कर के अगले हिस्से से घुसकर पीछे से निकल गया. हादसे के बाद गीता कॉलोनी फ्लाईओवर पर जाम भी लग गया.

हादसे में कितने लोग घायल?
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दयाल सिंह कॉलेज निवासी अश्वनी मिश्रा जिसकी उम्र 19 साल बताई जा रही है, अपने दोस्तों अश्विनी पांडेय, केशव, कृष्णा और उज्जवल के साथ अपना जन्मदिन मनाने जा रहे थे और उन्होंने एक कार किराए पर ली थी. शादीपुर में हुंडई वेन्यू 1500 रुपये में किराए पर ली गई. पांचों दोस्त गुरुग्राम के एक पब जा रहे थे. लौटते समय गीता कॉलोनी फ्लाईओवर पार करते समय, अपने मोबाइल फोन पर गाने बदलने के प्रयास में वाहन चला रहे अश्विनी मिश्रा ने अपनी गाड़ी का नियंत्रण खो दिया.

रात को पार्टी का प्लान बना, सुबह क्लब से लौटते वक्त हुआ हादसा
जांच में पता चला कि लक्ष्मी नगर निवासी अश्वनी मिश्रा, उम्र 19 वर्ष डीयू के दयाल सिंह कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र है, दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मनाने के लिए लक्ष्मी नगर में ही रहने वाले व डीयू के देशबंधु कॉलेज में पढ़ने वाले दोस्त अश्विनी पांडे (19) और केशव (दयाल सिंह कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र) ने शादीपुर से रात के लिए 1500 रुपये में हुंडई वेन्यू किराए पर ली थी. उन्होंने साकेत से अपने दोस्त कृष्णा (18) जो डीयू के मोतीलाल कॉलेज में पढ़ता है और उज्जवल (19) को छतरपुर से साथ लिया और गुरुग्राम के एक पब ज़ी टाउन गए, वहां जन्मदिन पार्टी की. उसके बाद के साथ वे आज तड़के क्लब से लौट रहे थे तभी ये हादसा हो गया. अश्वनी मिश्रा और अश्वनी पांडे की हालत गंभीर बताई गई. सभी घायल व्यक्तियों का फिलहाल एलएनजेपी अस्पताल में इलाज चल रहा है. देर रात सूचना मिली कि अश्विनी पांडेय की मौत हो गई है.

पुलिस अधिकारियों ने कहा, कार साइड रेलिंग से टकरा गई जिससे गंभीर क्षति हुई, अश्वनी मिश्रा और अश्वनी पांडे की हालत गंभीर है. सभी घायल व्यक्तियों का फिलहाल लोक नायक अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस के मुताबिक दिल्ली के शांतिवन इलाके में हुए कार हादसे में दिल्ली विश्वविद्यालय के 4 छात्रों सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है.उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में से एक युवक का जन्मदिन मनाकर सभी लोग गुरुग्राम से लौट रहे थे.
शुरुआती जांच से पता चला है कि ड्राइवर ने अपने मोबाइल फोन पर गाना बदलने का प्रयास किया और ऐसा करते समय वाहन से नियंत्रण खो दिया. कार साइड रेलिंग से टकरा गई, जिससे गंभीर क्षति हुई. कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस ने ये भी बताया कि इससे पहले, 14 सितंबर को चाणक्यपुरी इलाके में बीएमडब्ल्यू समेत दो कारों के बीच आमने-सामने की टक्कर में चार लोग घायल हो गए थे. घटना चाणक्यपुरी के साइमन बोलिवर मार्ग पर हुई. पुलिस के मुताबिक, टक्कर बीएमडब्ल्यू कार और क्रेटा में हुई. क्रेटा का ड्राइवर अंकित (21) और मालिक चांद कुब्बा (31) धौला कुआं से करोल बाग की ओर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ.

ये भी पढे़ं- दिल्ली के अशोक विहार में टेम्पो ने 5 साल के मासूम को कुचला, चालक गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- करोलबाग हादसे में इन लोगों ने गवाई जान, दिल्ली सरकार परिवारों को देगी 10-10 लाख रुपए मुआवजा

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के शांति वन के पास एक तेज रफ्तार कार फुटपाथ पर लगे रेलिंग में जा घुसी है. रेलिंग पर लगा लोहे रॉड कार में घुस कर आरपार हो गई. इस भीषण हादसे में कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. इलाज के दौरान अश्विनी पांडेय की मौत हो गई है.

हादसे में 4 गंभीर घायल (SOURCE: ETV BHARAT)

कहां हुआ हादसा?
ये हादसा शांति वन से गीता कॉलोनी जाने वाले पुल पर हुआ है. सुबह तेज रफ्तार गाड़ी फुटपाथ पर लगे रेलिंग में जा घुसी. रेलिंग पर लगा लोहा कार के शीशे को तोड़कर चीरते हुए पीछे निकल गया. इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. बताया जा रहा कि हादसे के वक्त कर में चार लोग सवार थे. सूचना मिलते ही नॉर्थ दिल्ली की कोतवाली थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. कर में फंसे लोगों को किसी तरीके से बाहर निकाला गया. सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है .जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. चश्मदीदो के मुताबिक कार काफी तेज थी, कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार फुटपाथ पर लगे लोहे की रेलिंग में जा घुसी. कार की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रेलिंग पर लगा लोहा कर के अगले हिस्से से घुसकर पीछे से निकल गया. हादसे के बाद गीता कॉलोनी फ्लाईओवर पर जाम भी लग गया.

हादसे में कितने लोग घायल?
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दयाल सिंह कॉलेज निवासी अश्वनी मिश्रा जिसकी उम्र 19 साल बताई जा रही है, अपने दोस्तों अश्विनी पांडेय, केशव, कृष्णा और उज्जवल के साथ अपना जन्मदिन मनाने जा रहे थे और उन्होंने एक कार किराए पर ली थी. शादीपुर में हुंडई वेन्यू 1500 रुपये में किराए पर ली गई. पांचों दोस्त गुरुग्राम के एक पब जा रहे थे. लौटते समय गीता कॉलोनी फ्लाईओवर पार करते समय, अपने मोबाइल फोन पर गाने बदलने के प्रयास में वाहन चला रहे अश्विनी मिश्रा ने अपनी गाड़ी का नियंत्रण खो दिया.

रात को पार्टी का प्लान बना, सुबह क्लब से लौटते वक्त हुआ हादसा
जांच में पता चला कि लक्ष्मी नगर निवासी अश्वनी मिश्रा, उम्र 19 वर्ष डीयू के दयाल सिंह कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र है, दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मनाने के लिए लक्ष्मी नगर में ही रहने वाले व डीयू के देशबंधु कॉलेज में पढ़ने वाले दोस्त अश्विनी पांडे (19) और केशव (दयाल सिंह कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र) ने शादीपुर से रात के लिए 1500 रुपये में हुंडई वेन्यू किराए पर ली थी. उन्होंने साकेत से अपने दोस्त कृष्णा (18) जो डीयू के मोतीलाल कॉलेज में पढ़ता है और उज्जवल (19) को छतरपुर से साथ लिया और गुरुग्राम के एक पब ज़ी टाउन गए, वहां जन्मदिन पार्टी की. उसके बाद के साथ वे आज तड़के क्लब से लौट रहे थे तभी ये हादसा हो गया. अश्वनी मिश्रा और अश्वनी पांडे की हालत गंभीर बताई गई. सभी घायल व्यक्तियों का फिलहाल एलएनजेपी अस्पताल में इलाज चल रहा है. देर रात सूचना मिली कि अश्विनी पांडेय की मौत हो गई है.

पुलिस अधिकारियों ने कहा, कार साइड रेलिंग से टकरा गई जिससे गंभीर क्षति हुई, अश्वनी मिश्रा और अश्वनी पांडे की हालत गंभीर है. सभी घायल व्यक्तियों का फिलहाल लोक नायक अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस के मुताबिक दिल्ली के शांतिवन इलाके में हुए कार हादसे में दिल्ली विश्वविद्यालय के 4 छात्रों सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है.उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में से एक युवक का जन्मदिन मनाकर सभी लोग गुरुग्राम से लौट रहे थे.
शुरुआती जांच से पता चला है कि ड्राइवर ने अपने मोबाइल फोन पर गाना बदलने का प्रयास किया और ऐसा करते समय वाहन से नियंत्रण खो दिया. कार साइड रेलिंग से टकरा गई, जिससे गंभीर क्षति हुई. कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस ने ये भी बताया कि इससे पहले, 14 सितंबर को चाणक्यपुरी इलाके में बीएमडब्ल्यू समेत दो कारों के बीच आमने-सामने की टक्कर में चार लोग घायल हो गए थे. घटना चाणक्यपुरी के साइमन बोलिवर मार्ग पर हुई. पुलिस के मुताबिक, टक्कर बीएमडब्ल्यू कार और क्रेटा में हुई. क्रेटा का ड्राइवर अंकित (21) और मालिक चांद कुब्बा (31) धौला कुआं से करोल बाग की ओर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ.

ये भी पढे़ं- दिल्ली के अशोक विहार में टेम्पो ने 5 साल के मासूम को कुचला, चालक गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- करोलबाग हादसे में इन लोगों ने गवाई जान, दिल्ली सरकार परिवारों को देगी 10-10 लाख रुपए मुआवजा

Last Updated : Sep 20, 2024, 3:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.