हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. बाटला हाउस मामले के दोषी आरिज खान को फांसी की सजा
दिल्ली की साकेत कोर्ट ने बाटला हाउस मामले पर बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने इस मामले के दोषी आरिज खान को फांसी की सजा सुनाई है. कोर्ट ने इसे 'रेयरेस्ट ऑफ रेयर' केस माना है.
2. बंगाल चुनाव पर ईटीवी भारत से बोले गडकरी, जनता चाहती है 'परिवर्तन', हम बदलेंगे तस्वीर
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां जोरों पर हैं. चुनावी मैदान में भाजपा के कई दिग्गज जनसमर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी बंगाल में कई सभाएं कर चुके हैं. बंगाल के चुनावों में मुद्दों को लेकर ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना के साथ एक विशेष इंटरव्यू के दौरान गडकरी ने कहा कि बंगाल में सड़क संरचना को विकसित करने की जरूरत है.
3. बाटला हाउस एनकाउंटर केस : कैसे, कब और क्या...?
दिल्ली की साकेत कोर्ट ने बाटला हाउस मामले पर बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने इस मामले के दोषी आरिज खान को फांसी की सजा सुनाई है. कोर्ट ने इसे 'रेयरेस्ट ऑफ रेयर' केस माना है. जानें बाटला हाउस एनकाउंटर का घटनाक्रम...
4. शुभेंदु का बड़ा आरोप- ममता ने छिपाई जानकारी, रद्द हो नामांकन
पश्चिम बंगाल में चुनावी सरगर्मी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने चुनावी दस्तावेज में आपराधिक मामलों को छिपाया है.
5. आईएमए की चेतावनी, चुनावी राज्यों में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का खतरा
कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसको देखते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि आगामी चुनावों वाले राज्यों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं होता है, तो वायरस की दूसरी लहर आ सकती है.
6. असम : ब्रह्मपुत्र के उत्तरी किनारे वाली सीटों पर दलों का दांव, उतार रहे स्टार प्रचारक
असम राज्य में ब्रह्मपुत्र नदी का उत्तरी किनारा राज्य में बदलते राजनीतिक समीकरण का केंद्र बन चुका है. भाजपा जहां इस क्षेत्र को सफलता की कुंजी मानकर चल रही है, वहीं कांग्रेस भी अपनी खोई जमीन पाने की फिराक में है.
7. पुरुलिया की रैली में बोलीं ममता बनर्जी, लोगों का दर्द मुझसे ज्यादा
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हुंकार भरने के बाद मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी आज व्हीलचेयर पर पुरुलिया में रैली की. उन्होंने कहा कि पुरुलिया में उनके कार्यकाल में सड़कों की स्थिति में सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि लोगों का दर्द उनके दर्द से ज्यादा है.
8. हवाई अड्डों के निजीकरण पर राहुल बोले- मोदी सरकार बनाना नहीं, सिर्फ बेचना जानती है
हवाई अड्डों में अपनी बची हिस्सेदारी बेचने की सरकार की योजना को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार बनना नहीं, सिर्फ बेचना जानती है. उन्होंने कहा कि निजीकरण से जनता के हितों का नुकसान होता है और कुछ उद्योगपतियों को फायदा होता है.
9. जेएनयू में देशविरोधी नारेबाजी का मामला : सभी आरोपियों को मिली जमानत
दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में कथित तौर पर देशविरोधी नारे लगाने के मामले में छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, उमर खालिद समेत सभी आरोपियों को जमानत दे दी है.
10. पाकिस्तान से लौटी गीता को पैरों पर खड़ा करने के लिए शासकीय नौकरी दी जाए : गैर सरकारी संगठन
एक गैर सरकारी संगठन ने पाकिस्तान से लौटी गीता को पैरों पर खड़ा करने के लिए शासकीय नौकरी दी जानी चाहिए. अधिकारियों के मुताबिक मध्यप्रदेश के सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त जन कल्याण विभाग ने दिव्यांगों की मदद के लिए इंदौर में चलाई जा रही आनंद सर्विस सोसायटी को गीता की देख-रेख और उसके बिछड़े परिवार की खोज का जिम्मा सौंपा है.