ETV Bharat / bharat

ड्रग्स ओवरडोज से मेकअप आर्टिस्ट की मौत, पिता ने पड़ोसी को ठहराया जिम्मेदार - Barnala makeup artist dies

पंजाब में 25 साल के मेकअप आर्टिस्ट की ड्रग्स के ओवरडोज से मौत हो गई. मृतक के पिता ने बेटे की मौत के लिए पड़ोस में रहने वाली महिला और उसके परिजनों को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने पुलिस के सामने शिकायत की है कि पड़ोस की महिला ने ही उनके बेटे को ड्रग्स मुहैया करायी थी.

मेकअप आर्टिस्ट की मौत
मेकअप आर्टिस्ट की मौत
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 9:50 PM IST

बरनाला : सरकार ड्रग्स और ड्रग तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के बड़े-बड़े दावे कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ नशे के कारण हर दिन युवा मौत के मुंह में जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला पंजाब के बरनाला जिला स्थित धनोला कस्बे में सामने आया है, जहां एक 25 वर्षीय मेकअप आर्टिस्ट की ड्रग के ओवरडोज से मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने कस्बे की एक महिला व उसके परिवार पर नशा बेचने का आरोप लगाया है.

मृतक के पिता विनोद कुमार ने बताया कि उनका बेटा मनप्रीत कुमार उर्फ ​​गगनदीप सिंह पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में मेकअप आर्टिस्ट था. रोजगार का जरिया छीन जाने के बाद वह धनोला चला आया था. उन्होंने कहा कि उनका बेटा पहले भी नशे का आदी था, लेकिन करीब एक महीने पहले उसने नशा छोड़ दिया था. लेकिन बुधवार को उनके बेटे को पड़ोस की महिला और उनके परिवार के सदस्यों ने ड्रग्स बेचा था. परिणामस्वरूप उनके बेटे की मौत ड्रग्स के ओवरडोज के कारण हुई.

उन्होंने आरोप लगाया कि महिला तस्कर, उसका बेटा, बेटी और अन्य रिश्तेदार नशीले पदार्थ बेचकर श्रेयम धनोला और आसपास के गांवों के युवाओं की जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं. पुलिस को यह सब पता होने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. अगर पुलिस महिला तस्कर और उसके परिवार के खिलाफ कार्रवाई करती तो आज उनका बेटा जिंदा होता. उन्होंने पुलिस और जिला प्रशासन से मांग की कि महिला तस्कर और उसके परिवार को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.

मामले को लेकर धनोला थाने के एसएचओ जगदेव सिंह ने बताया कि मनप्रीत कुमार की मौत ड्रग्स के ओवरडोज से हुई है और मृतक के पिता विनोद कुमार ने आरोप लगाया है कि उसके पड़ोस में रहने वाली महिला और उसके अन्य रिश्तेदारों ने मनप्रीत को नशीले पदार्थ मुहैया कराये थे. मृतक के पिता विनोद कुमार के बयान के आधार पर पांच नशा तस्करों के खिलाफ धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है.

बता दें कि मृतक युवक पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में मेकअप आर्टिस्ट का काम करता था और उसने हाल ही में ड्रग्स के खिलाफ एक टेलीफिल्म बनाई थी. आज वह खुद ड्रग्स का शिकार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

बरनाला : सरकार ड्रग्स और ड्रग तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के बड़े-बड़े दावे कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ नशे के कारण हर दिन युवा मौत के मुंह में जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला पंजाब के बरनाला जिला स्थित धनोला कस्बे में सामने आया है, जहां एक 25 वर्षीय मेकअप आर्टिस्ट की ड्रग के ओवरडोज से मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने कस्बे की एक महिला व उसके परिवार पर नशा बेचने का आरोप लगाया है.

मृतक के पिता विनोद कुमार ने बताया कि उनका बेटा मनप्रीत कुमार उर्फ ​​गगनदीप सिंह पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में मेकअप आर्टिस्ट था. रोजगार का जरिया छीन जाने के बाद वह धनोला चला आया था. उन्होंने कहा कि उनका बेटा पहले भी नशे का आदी था, लेकिन करीब एक महीने पहले उसने नशा छोड़ दिया था. लेकिन बुधवार को उनके बेटे को पड़ोस की महिला और उनके परिवार के सदस्यों ने ड्रग्स बेचा था. परिणामस्वरूप उनके बेटे की मौत ड्रग्स के ओवरडोज के कारण हुई.

उन्होंने आरोप लगाया कि महिला तस्कर, उसका बेटा, बेटी और अन्य रिश्तेदार नशीले पदार्थ बेचकर श्रेयम धनोला और आसपास के गांवों के युवाओं की जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं. पुलिस को यह सब पता होने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. अगर पुलिस महिला तस्कर और उसके परिवार के खिलाफ कार्रवाई करती तो आज उनका बेटा जिंदा होता. उन्होंने पुलिस और जिला प्रशासन से मांग की कि महिला तस्कर और उसके परिवार को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.

मामले को लेकर धनोला थाने के एसएचओ जगदेव सिंह ने बताया कि मनप्रीत कुमार की मौत ड्रग्स के ओवरडोज से हुई है और मृतक के पिता विनोद कुमार ने आरोप लगाया है कि उसके पड़ोस में रहने वाली महिला और उसके अन्य रिश्तेदारों ने मनप्रीत को नशीले पदार्थ मुहैया कराये थे. मृतक के पिता विनोद कुमार के बयान के आधार पर पांच नशा तस्करों के खिलाफ धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है.

बता दें कि मृतक युवक पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में मेकअप आर्टिस्ट का काम करता था और उसने हाल ही में ड्रग्स के खिलाफ एक टेलीफिल्म बनाई थी. आज वह खुद ड्रग्स का शिकार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.