ETV Bharat / bharat

बरेली की अंशिका ने कलावा से लिखा रामायण के 501 पात्रों का नाम - रामायण के 501 पात्रों के नाम

बरेली की अंशिका ने असंभव को संभव कर दिखाया है. कोरोना संक्रमणकाल में जारी लॉकडाउन के दौरान टीवी पर आने वाली रामायण को देखकर अंशिका ने रामायण के 501 पात्रों के नामों को पेपर पर कलावा से लिख दिया. उनके इस कारनामे को देख सभी हैरान रह गए और आज हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.

बरेली की अंशिका ने कलावा से लिखा रामायण के 501 पात्रों के नाम
बरेली की अंशिका ने कलावा से लिखा रामायण के 501 पात्रों के नाम
author img

By

Published : Oct 31, 2021, 5:00 PM IST

बरेली: बरेली की अंशिका ने असंभव को संभव कर दिखाया है. कोरोना संक्रमणकाल में जारी लॉकडाउन के दौरान टीवी पर आने वाली रामायण को देखकर अंशिका ने रामायण के 501 पात्रों के नामों को पेपर पर कलावा से लिख दिया. उनके इस कारनामे को देख सभी हैरान रह गए और आज हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. दरअसल, बरेली के गुलाब नगर की रहने वाली अंशिका अग्रवाल एमए की छात्रा है. छात्रा अंशिका शुरू से ही कुछ अलग करना चाहती थी और उसी को सफल बनाने के लिए वो सोचती रहती थी.

बरेली की अंशिका ने कलावा से लिखा रामायण के 501 पात्रों के नाम

वहीं, जब पूरे देश में कोरोना संक्रमणकाल में लॉकडाउन लगा तो घरों में कैद लोगों के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए टीवी पर रामायण का प्रसारण शुरू किया गया था. उसी रामायण के प्रसारण को देखकर छात्रा अंशिका अग्रवाल के मन में कुछ अलग करने की प्रबल इच्छा जागृत हुई और उसने रामायण के पात्रों को कलावा के माध्यम से उतारने के बारे में सोचा. इसके बाद अंशिका ने यूट्यूब पर पूरी रामायण को सुनकर उसके पात्रों के नाम की एक लिस्ट बनाई और उसके बाद रामायण के पात्रों के नामों को कलावा से पेपर पर लिखा.

ये भी पढ़ें - राम मंदिर में कोणार्क जैसी तकनीक का होगा इस्तेमाल, सूर्य की किरणों से चमकेगा गर्भगृह

अंशिका ने रामायण के 501 पात्रों को लिखने के लिए न तो पेंसिल का इस्तेमाल किया और न ही पेन का, बल्कि कलावा में छोटी-छोटी गांठे लगाकर फेवीकोल से चिपकाकर पेपर पर लिखने का काम किया. उसने रामायण के सभी 501 पात्रों के नामों को एक-एक कर कलावा से पेपर पर लिख डाले. अंशिका अग्रवाल ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जब हर कोई घर में रहने को मजबूर था तो उस समय टीवी पर रामायण को देखकर मेरे मन में कुछ अलग करने की इच्छा जगी और फिर मैंने रामायण के पात्रों के नामों को कलावा से पेपर पर लिखा.

हालांकि, इसके लिए पहले तो मैंने रामायण के पात्रों के नामों की सूची बनाई और फिर कलावा से पेपर पर रामायण के पात्रों के 501 नाम लिखे. वहीं, अंशिका बताती है कि जब कोई उसके लिखे गए पात्रों के नामों को देखने के लिए आता है तो उसे बहुत अच्छा लगता है.

बरेली: बरेली की अंशिका ने असंभव को संभव कर दिखाया है. कोरोना संक्रमणकाल में जारी लॉकडाउन के दौरान टीवी पर आने वाली रामायण को देखकर अंशिका ने रामायण के 501 पात्रों के नामों को पेपर पर कलावा से लिख दिया. उनके इस कारनामे को देख सभी हैरान रह गए और आज हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. दरअसल, बरेली के गुलाब नगर की रहने वाली अंशिका अग्रवाल एमए की छात्रा है. छात्रा अंशिका शुरू से ही कुछ अलग करना चाहती थी और उसी को सफल बनाने के लिए वो सोचती रहती थी.

बरेली की अंशिका ने कलावा से लिखा रामायण के 501 पात्रों के नाम

वहीं, जब पूरे देश में कोरोना संक्रमणकाल में लॉकडाउन लगा तो घरों में कैद लोगों के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए टीवी पर रामायण का प्रसारण शुरू किया गया था. उसी रामायण के प्रसारण को देखकर छात्रा अंशिका अग्रवाल के मन में कुछ अलग करने की प्रबल इच्छा जागृत हुई और उसने रामायण के पात्रों को कलावा के माध्यम से उतारने के बारे में सोचा. इसके बाद अंशिका ने यूट्यूब पर पूरी रामायण को सुनकर उसके पात्रों के नाम की एक लिस्ट बनाई और उसके बाद रामायण के पात्रों के नामों को कलावा से पेपर पर लिखा.

ये भी पढ़ें - राम मंदिर में कोणार्क जैसी तकनीक का होगा इस्तेमाल, सूर्य की किरणों से चमकेगा गर्भगृह

अंशिका ने रामायण के 501 पात्रों को लिखने के लिए न तो पेंसिल का इस्तेमाल किया और न ही पेन का, बल्कि कलावा में छोटी-छोटी गांठे लगाकर फेवीकोल से चिपकाकर पेपर पर लिखने का काम किया. उसने रामायण के सभी 501 पात्रों के नामों को एक-एक कर कलावा से पेपर पर लिख डाले. अंशिका अग्रवाल ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जब हर कोई घर में रहने को मजबूर था तो उस समय टीवी पर रामायण को देखकर मेरे मन में कुछ अलग करने की इच्छा जगी और फिर मैंने रामायण के पात्रों के नामों को कलावा से पेपर पर लिखा.

हालांकि, इसके लिए पहले तो मैंने रामायण के पात्रों के नामों की सूची बनाई और फिर कलावा से पेपर पर रामायण के पात्रों के 501 नाम लिखे. वहीं, अंशिका बताती है कि जब कोई उसके लिखे गए पात्रों के नामों को देखने के लिए आता है तो उसे बहुत अच्छा लगता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.