नई दिल्ली: साल 2022 का दूसरा महीना फरवरी कुछ दिन बाद शुरू होने वाला है. इस महीने में जहां बजट 2022 को लेकर लोगों में उत्सुकता है तो वहीं छुट्टियों को लेकर भी लोग ज्यादा उत्साहित हैं. ऐसे में इस महीने बैंक का काम करना है तो पहले से प्लानिंग कर लें, क्योंकि फरवरी 2022 में बैंक कई दिन बंद रहने वाले हैं.
आइये डालते हैं फरवरी 2022 में बैंक हॉलिडे पर एक नजर.
पहले हफ्ते से हो रही छुट्टी की शुरूआत
फरवरी 2022 की शुरुआत में ही 2 फरवरी को बैंक हॉलिडे (Bank Holiday) है. इस दिन सोनम लोसर का त्योहार है, लेकिन ये छुट्टी मुख्य तौर पर सिक्किम राज्य की बैंक शाखाओं में ही रहेगी.
इसके बाद 5 फरवरी को वसंत पंचमी है. शनिवार को वसंत पंचमी पर सरस्वती पूजन होगा, तो हरियाणा, ओडिशा, पंजाब, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में बैंक की छुट्टी रहेगी. वहीं, 6 फरवरी को रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे.
12 फरवरी को सेकेंड सैटरडे
दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक हॉलिडे होती है. 12 फरवरी को दूसरे शनिवार की छुट्टी है. इसके बाद 13 फरवरी को रविवार के दिन बैंक बंद रहेंगे.
फिर 15 फरवरी को हजरत अली जयंती है. इसकी वजह से उत्तर प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे, जबकि मणिपुर में लुई-नगाई-नी का त्यौहार मनाया जाएगा, तो उस दिन भी बैंक बंद रहेंगे.
16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती है. इस दिन मुख्य तौर पर चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में बैंक हॉलिडे रहेगा.
18 फरवरी को बंगाल के कुछ इलाकों में डोलयात्रा का त्योहार मनाया जाता है. तो उस दिन भी यहां बैंक में छुट्टी रहेगी.
फिर 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती है. महाराष्ट्र में इसे बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. तो इस दिन यहां बैंक की छुट्टी रहेगी.
महीने की आखिर में शनिवार-रविवार की छुट्टी
20 फरवरी को रविवार है. तो उस दिन बैंक बंद रहेंगे, जबकि 26 और 27 फरवरी को दूसरे शनिवार और रविवार की छुट्टी रहेगी. इस तरह फरवरी महीने में कुल 12 दिन की छुट्टी है.