ETV Bharat / bharat

Bangladeshi Infiltration in Sahibganj! साहिबगंज में बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार, बताई सिलहट बॉर्डर से भारत में घुसने की पूरी कहानी - झारखंड न्यूज

साहिबगंज में बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार किया गया है. शुक्रवार रात तालझारी रेलवे स्टेशन के पास वो जख्मी हालत में मिला था. जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा बांग्लादेशी युवक से पूछताछ की जा रही है.

Bangladeshi youth caught in Sahibganj Jharkhand
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Feb 25, 2023, 2:23 PM IST

Updated : Feb 25, 2023, 3:07 PM IST

गिरफ्तार बांग्लादेशी युवक

साहिबगंज: जिला में गिरफ्तार बांग्लादेशी युवक से साहिबगंज पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. शनिवार को भी संदिग्ध युवक से कई तरह के सवाल कर रही है. लेकिन युवक अपनी भाषा में ही सवालों का जवाब दे पा रहा है. जिससे पुलिस को भी थोड़ी परेशानी हो रही है.

ये पूरा मामला तालझारी रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार रात का है. जहां रेलवे ट्रैक के पास जख्मी हालत में एक युवक स्थानीय लोगों को मिला. लोगों ने इसकी जानकारी लोकल थाना को दी. जिसके बाद युवक का इलाज कराया गया और थाना में उससे पूछताछ की जा रही है. तालझारी थाना प्रभारी प्रमोद टुडू के अनुसार युवक ने अपना नाम नाजमूल, पिता इनायत और खुन्ना जिला के थाना मारिलगंज बांग्लादेश बताया है. वहीं पुलिस की गिरफ्त में आये बंगलादेशी युवक ने पुलिस के सामने कई बड़े-बड़े राजों का खुलासा किया है.

अशोक कुमार राम, जिला अध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद

सिलहट बॉर्डर से आया युवकः शिकंजे में आये बांग्लादेशी युवक ने बताया कि भारत और बांग्लादेश के बीच सिलहट बॉर्डर से बांग्लादेशी युवक को भारत में काम दिलाने के प्रलोभन देकर कोई सागर नामक गैंगस्टर द्वारा बीस हजार रुपए लेकर बॉर्डर पर तैनात जवानों की मिलीभगत से उसे पार कराकर भारत लाया गया. इसके बाद उसे काम दिलाने के बहाने भारत की राजधानी नई दिल्ली ले जाया गया.

काम के नाम पर अत्याचारः दिल्ली में दलाल के द्वारा उससे कबाड़ी के दुकान में काम पर लगाया गया, उसने बताया कि इस काम के लिए उसे प्रतिदिन 100 रुपया मिलते थे. इसके अलावा उसने बताया कि उसे खाना नहीं दिया जाता था, हर दिन के अत्याचार से नाराज होकर युवक वहां से भाग गया. ट्रेन में लोगों ने उसे चोर समझकर ट्रेन से धक्का दे दिया. इसी के बाद वो पटरी के सहारे आगे चलने लगा. जिसके बाद वह शुक्रवार को तालझारी रेलवे स्टेशन के पास जख्मी हालत में मिला.

साहिबगंज में बांग्लादेशी घुसपैठः यह कोई नयी बात नहीं है कि साहिबगंज में बांग्लादेशी घुसपैठ का मामला सामने आया हो. इस मुद्दे को राजमहल विधायक अनंत ओझा हमेशा उठाते रहते हैं. जिला के राजमहल अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत उधवा प्राणपुर सहित अन्य क्षेत्रों में बांग्लादेशी घुसपैठिए बस रहे हैं. ये सभी फर्जी तरीके से योजना का लाभ ले रहे हैं. हाल ही में उधवा प्रखंड में पत्नी पेंशन का लाभ ले रही है और पति को राशन मिल रहा है. जांच में सही पाए जाने पर जिला उपायुक्त की तरफ उन 6 महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया.

गिरफ्तार बांग्लादेशी युवक

साहिबगंज: जिला में गिरफ्तार बांग्लादेशी युवक से साहिबगंज पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. शनिवार को भी संदिग्ध युवक से कई तरह के सवाल कर रही है. लेकिन युवक अपनी भाषा में ही सवालों का जवाब दे पा रहा है. जिससे पुलिस को भी थोड़ी परेशानी हो रही है.

ये पूरा मामला तालझारी रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार रात का है. जहां रेलवे ट्रैक के पास जख्मी हालत में एक युवक स्थानीय लोगों को मिला. लोगों ने इसकी जानकारी लोकल थाना को दी. जिसके बाद युवक का इलाज कराया गया और थाना में उससे पूछताछ की जा रही है. तालझारी थाना प्रभारी प्रमोद टुडू के अनुसार युवक ने अपना नाम नाजमूल, पिता इनायत और खुन्ना जिला के थाना मारिलगंज बांग्लादेश बताया है. वहीं पुलिस की गिरफ्त में आये बंगलादेशी युवक ने पुलिस के सामने कई बड़े-बड़े राजों का खुलासा किया है.

अशोक कुमार राम, जिला अध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद

सिलहट बॉर्डर से आया युवकः शिकंजे में आये बांग्लादेशी युवक ने बताया कि भारत और बांग्लादेश के बीच सिलहट बॉर्डर से बांग्लादेशी युवक को भारत में काम दिलाने के प्रलोभन देकर कोई सागर नामक गैंगस्टर द्वारा बीस हजार रुपए लेकर बॉर्डर पर तैनात जवानों की मिलीभगत से उसे पार कराकर भारत लाया गया. इसके बाद उसे काम दिलाने के बहाने भारत की राजधानी नई दिल्ली ले जाया गया.

काम के नाम पर अत्याचारः दिल्ली में दलाल के द्वारा उससे कबाड़ी के दुकान में काम पर लगाया गया, उसने बताया कि इस काम के लिए उसे प्रतिदिन 100 रुपया मिलते थे. इसके अलावा उसने बताया कि उसे खाना नहीं दिया जाता था, हर दिन के अत्याचार से नाराज होकर युवक वहां से भाग गया. ट्रेन में लोगों ने उसे चोर समझकर ट्रेन से धक्का दे दिया. इसी के बाद वो पटरी के सहारे आगे चलने लगा. जिसके बाद वह शुक्रवार को तालझारी रेलवे स्टेशन के पास जख्मी हालत में मिला.

साहिबगंज में बांग्लादेशी घुसपैठः यह कोई नयी बात नहीं है कि साहिबगंज में बांग्लादेशी घुसपैठ का मामला सामने आया हो. इस मुद्दे को राजमहल विधायक अनंत ओझा हमेशा उठाते रहते हैं. जिला के राजमहल अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत उधवा प्राणपुर सहित अन्य क्षेत्रों में बांग्लादेशी घुसपैठिए बस रहे हैं. ये सभी फर्जी तरीके से योजना का लाभ ले रहे हैं. हाल ही में उधवा प्रखंड में पत्नी पेंशन का लाभ ले रही है और पति को राशन मिल रहा है. जांच में सही पाए जाने पर जिला उपायुक्त की तरफ उन 6 महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया.

Last Updated : Feb 25, 2023, 3:07 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.