ETV Bharat / bharat

बांग्लादेशी महिला रेप केस : एनआईए ने पीड़िता के बार में मांगी जानकारी - बांग्लादेशी युवती के साथ बलात्कार

एनआईए ने बेंगलुरु पुलिस से बलात्कार पीड़ित बांग्लादेशी युवती के बारे में जानकारी मांगी है. 27 मई को बेंगलुरु में कथित तौर पर बांग्लादेशी युवती के साथ बलात्कार हुआ था. पुलिस ने इस मामले में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

बेंगलुरु पुलिस
बेंगलुरु पुलिस
author img

By

Published : Jul 18, 2021, 2:21 PM IST

बेंगलुरु : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बेंगलुरु पुलिस से बांग्लादेशी युवती से बलात्कार मामले की पीड़िता के बारे में जानकारी मांगी है. 27 मई को बेंगलुरु के राममूर्ति नगर थाना क्षेत्र में कथित तौर पर बांग्लादेशी युवती के साथ बलात्कार हुआ था.

पुलिस ने इस मामले में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 11 बांग्लादेशी हैं. ट्रायल के दौरान पता चला कि आरोपी बांग्लादेशी लड़कियों का इस्तेमाल कर देह व्यापार कर रहे थे. आरोपी ने कबूल किया था कि वह शहर के कनकनगर इलाके में किराए के मकान में युवतियों को रख कर देह व्यापार कर रहा था.

पुलिस ने कनकनगर इलाके से एक घर से सात बांग्लादेशी महिलाओं को छुड़ाया था. अब एनआईए ने आरोपियों द्वारा फर्जी रिकॉर्ड और दस्तावेज बनाकर बेंगलुरु लाई गईं पीड़ित लड़कियों की जानकारी मांगी है.

बता दें कि बांग्लादेश के 11 अवैध प्रवासियों के खिलाफ बेंगलुरु पुलिस ने 1,019 पन्नों का आरोपपत्र दायर किया है. जिन्होंने इस साल मई में बेंगलुरु में अपने ही देश की एक महिला से बर्बरता की थी.

वहीं, इस मामले में ढाका पुलिस से सूचना मिलने के बाद बेंगलुरु पुलिस ने 27 मई को एक ठिकाने पर छापा मारा था और आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने अपने ही देश की एक महिला के साथ बर्बरता की थी.

यह भी पढ़ें- अवैध रूप से बेंगलुरु में रहने वाले बांग्लादेशी नागरिक बने पुलिस के लिए समस्या

पुलिस के मुताबिक, इन लोगों की हरकत वायरल हुए एक वीडियो की वजह से सामने आई थी जिसे आरोपियों में से ही किसी एक ने बनाया था और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था. पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो भागने की कोशिश करते समय पुलिस की गोली से तीन बांग्लादेशी घायल हो गए थे.

बेंगलुरु : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बेंगलुरु पुलिस से बांग्लादेशी युवती से बलात्कार मामले की पीड़िता के बारे में जानकारी मांगी है. 27 मई को बेंगलुरु के राममूर्ति नगर थाना क्षेत्र में कथित तौर पर बांग्लादेशी युवती के साथ बलात्कार हुआ था.

पुलिस ने इस मामले में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 11 बांग्लादेशी हैं. ट्रायल के दौरान पता चला कि आरोपी बांग्लादेशी लड़कियों का इस्तेमाल कर देह व्यापार कर रहे थे. आरोपी ने कबूल किया था कि वह शहर के कनकनगर इलाके में किराए के मकान में युवतियों को रख कर देह व्यापार कर रहा था.

पुलिस ने कनकनगर इलाके से एक घर से सात बांग्लादेशी महिलाओं को छुड़ाया था. अब एनआईए ने आरोपियों द्वारा फर्जी रिकॉर्ड और दस्तावेज बनाकर बेंगलुरु लाई गईं पीड़ित लड़कियों की जानकारी मांगी है.

बता दें कि बांग्लादेश के 11 अवैध प्रवासियों के खिलाफ बेंगलुरु पुलिस ने 1,019 पन्नों का आरोपपत्र दायर किया है. जिन्होंने इस साल मई में बेंगलुरु में अपने ही देश की एक महिला से बर्बरता की थी.

वहीं, इस मामले में ढाका पुलिस से सूचना मिलने के बाद बेंगलुरु पुलिस ने 27 मई को एक ठिकाने पर छापा मारा था और आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने अपने ही देश की एक महिला के साथ बर्बरता की थी.

यह भी पढ़ें- अवैध रूप से बेंगलुरु में रहने वाले बांग्लादेशी नागरिक बने पुलिस के लिए समस्या

पुलिस के मुताबिक, इन लोगों की हरकत वायरल हुए एक वीडियो की वजह से सामने आई थी जिसे आरोपियों में से ही किसी एक ने बनाया था और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था. पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो भागने की कोशिश करते समय पुलिस की गोली से तीन बांग्लादेशी घायल हो गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.