ETV Bharat / bharat

Rajasthan : प्रेमी के लिए बांग्लादेश से अनूपगढ़ पहुंची हबीबा, कहा- नहीं जाऊंगी वापस - Rajasthan Hindi news

प्यार के लिए सरहद पार करने का एक और मामला राजस्थान के अनूपगढ़ जिल से सामने आया है. यहां एक बांग्लादेशी लड़की अपने प्रेमी के लिए पहुंची है. दोनों सोशल मीडिया के जरिए पहले दोस्ती हुई जो बाद में प्यार में बदल गई.

Bangladeshi girl reached Rajasthan
Bangladeshi girl reached Rajasthan
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 5, 2023, 9:56 PM IST

Updated : Sep 5, 2023, 10:09 PM IST

प्रेमी के लिए बांग्लादेश से अनुपगढ़ पहुंची हबीबा.

अनुपगढ़. अपने प्यार के लिए सरहद पार करने वाली सीमा हैदर और अंजू के बाद अब बांग्लादेश की लड़की भी अपने प्रेमी के लिए राजस्थान के अनूपगढ़ पहुंची है. दोनों के बीच सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती हुई थी, जो प्यार में बदल गई. लड़की टूरिस्ट वीजा पर भारत आई है और वापस नहीं जाने की बात कह रही है. वहीं, उसका प्रेमी विवाहित और एक बेटे का पिता है.

रावला थाना अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि मामला अनूपगढ़ जिले की रावला मंडी के गांव 13 डीओएल का है. बांग्लादेश की एक लड़की हबीबा उर्फ हनी दो दिन पहले यहां पहुंची है. जानकारी के मुताबिक हबीबा की दोस्ती गांव 13 डीओएल के युवक रोशन से सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. इसके बाद दोनों में प्यार हुआ और हबीबा अपने प्रेमी के घर पहुंच गई. दो दिन रोशन के घर पर रहने के बाद किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना रावला पुलिस थाने में दी.

पढ़ें. Anju Visa Extended : पाकिस्तान गई अंजू को मिला वीजा एक्सटेंशन, नसरुल्लाह ने वीडियो जारी कर कहा- एक साल पाकिस्तान में ही रहेगी

कोलकाता, दिल्ली होते हुए बीकानेर पहुंची : उन्होंने बताया कि पुलिस ने हबीबा और रोशन को थाने में बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी है. हबीबा बांग्लादेश से कोलकाता, दिल्ली होते हुए बीकानेर पहुंची थी. हबीबा के पास टूरिस्ट वीजा और बांग्लादेशी मुद्रा भी मिली है. इस पूरे मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है. आगामी कार्रवाई उनके निर्देशानुसार ही की जाएगी.

एक बच्चे का पिता है रोशन : रोशन की मां ने बताया कि उसके बेटे का विवाह लगभग 2 वर्ष पूर्व हुआ था और उसका 7 महीने का एक बेटा भी है. ऐसे में वो हबीबा को अपने पास नहीं रखना चाहते. उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि वह हबीबा को वापस बांग्लादेश भेज दें. वहीं, रोशन की बहन ने बताया कि हबीबा का कहना है कि वह वापस बांग्लादेश नहीं जाएगी. उसके पास टूरिस्ट वीजा है और जब तक वीजा खत्म नहीं होगा वह नहीं जाएगी. हबीबा ने कहा कि यदि वह वापस जाएगी तो उसकी काफी बेइज्जती हो जाएगी.

प्रेमी के लिए बांग्लादेश से अनुपगढ़ पहुंची हबीबा.

अनुपगढ़. अपने प्यार के लिए सरहद पार करने वाली सीमा हैदर और अंजू के बाद अब बांग्लादेश की लड़की भी अपने प्रेमी के लिए राजस्थान के अनूपगढ़ पहुंची है. दोनों के बीच सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती हुई थी, जो प्यार में बदल गई. लड़की टूरिस्ट वीजा पर भारत आई है और वापस नहीं जाने की बात कह रही है. वहीं, उसका प्रेमी विवाहित और एक बेटे का पिता है.

रावला थाना अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि मामला अनूपगढ़ जिले की रावला मंडी के गांव 13 डीओएल का है. बांग्लादेश की एक लड़की हबीबा उर्फ हनी दो दिन पहले यहां पहुंची है. जानकारी के मुताबिक हबीबा की दोस्ती गांव 13 डीओएल के युवक रोशन से सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. इसके बाद दोनों में प्यार हुआ और हबीबा अपने प्रेमी के घर पहुंच गई. दो दिन रोशन के घर पर रहने के बाद किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना रावला पुलिस थाने में दी.

पढ़ें. Anju Visa Extended : पाकिस्तान गई अंजू को मिला वीजा एक्सटेंशन, नसरुल्लाह ने वीडियो जारी कर कहा- एक साल पाकिस्तान में ही रहेगी

कोलकाता, दिल्ली होते हुए बीकानेर पहुंची : उन्होंने बताया कि पुलिस ने हबीबा और रोशन को थाने में बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी है. हबीबा बांग्लादेश से कोलकाता, दिल्ली होते हुए बीकानेर पहुंची थी. हबीबा के पास टूरिस्ट वीजा और बांग्लादेशी मुद्रा भी मिली है. इस पूरे मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है. आगामी कार्रवाई उनके निर्देशानुसार ही की जाएगी.

एक बच्चे का पिता है रोशन : रोशन की मां ने बताया कि उसके बेटे का विवाह लगभग 2 वर्ष पूर्व हुआ था और उसका 7 महीने का एक बेटा भी है. ऐसे में वो हबीबा को अपने पास नहीं रखना चाहते. उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि वह हबीबा को वापस बांग्लादेश भेज दें. वहीं, रोशन की बहन ने बताया कि हबीबा का कहना है कि वह वापस बांग्लादेश नहीं जाएगी. उसके पास टूरिस्ट वीजा है और जब तक वीजा खत्म नहीं होगा वह नहीं जाएगी. हबीबा ने कहा कि यदि वह वापस जाएगी तो उसकी काफी बेइज्जती हो जाएगी.

Last Updated : Sep 5, 2023, 10:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.