ETV Bharat / bharat

कोविड संकट से निपटने के लिए बांग्लादेश ने भारत को भेजी चिकित्सा आपूर्ति - भारत कोरोना की दूसरी लहर की मार

कोरोना वायरस के बेतहाशा मामलों से निपटने के लिए भारत की मदद करने के वास्ते बांग्लादेश ने जरूरी चिकित्सा आपूर्ति, राहत सामग्री, जीवन रक्षक दवाओं के साथ-साथ आर्थिक मदद पहुंचाई है. इस बात की जानकारी मंगलवार को विदेश मंत्रालय ने दी.

कोविड संकट
कोविड संकट
author img

By

Published : May 19, 2021, 12:23 PM IST

नई दिल्ली : भारत कोरोना की दूसरी लहर की मार झेल रहा है. ऐसे में कोरोना मरीजों की संख्‍या और प्रतिदिन मौतों के बीच दुनिया के कई मुल्‍क मदद के लिए आगे आए हैं. इस बीच बांग्लादेश ने भारत के कोरोना संक्रमित लोगों के लिए चिकित्सा आपूर्ति की दूसरी खेप भेजी है. विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी मंगलवार को दी.

भारत कोरोना वायरस की दूसरी भीषण लहर से जूझ रहा है. इस बीच मौत के आंकड़े कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. वहीं, देश के कई अस्पताल ऑक्सीजन और बिस्तरों की कमी का सामना कर रहे हैं. बता दें कि देश में कोरोना महामारी के कारण उपजी अभूतपूर्व स्थिति को देखते हुए दुनिया के 40 देशों से सहयोग की पेशकश की गई है.

पढ़ें- सिंगापुर में नहीं मिला कोविड का कोई नया वैरियंट, उच्चायोग ने दी जानकारी

विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त ने कोलकाता के पेट्रापोल (Petrapole) में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रतिनिधि को दवाओं और सुरक्षात्मक वस्तुओं के 2672 बक्से सौंपे हैं. इन दवाओं से भरी चार वैन आज सुबह बेनापोल-पेट्रापोल लैंड पोर्ट पहुंचीं हैं.

मंत्रालय ने कहा कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा निर्देशित और विदेश मंत्रालय द्वारा समन्वित व सुविधा के लिए आवश्यक दवाएं कंपनी लिमिटेड द्वारा उत्पादित इन दवाओं को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा भेजा गया था.

पढ़ें- कोरोना वैक्सीन की कमी पर बोले नितिन गडकरी: घरेलू कंपनियों को मिले लाइसेंस

इस खेप में 18 विभिन्न प्रकार की कोरोना संबंधित दवाएं शामिल हैं जैसे- एंटीबायोटिक्स, पैरासिटामोल और विभिन्न प्रकार के इंजेक्शन / शीशियां व हैंड सैनिटाइजर आदि. बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने कहा, तेजी से फैलती कोरोना महामारी के बीच बांग्लादेश ने छह मई को भारतीयों के लिए उपहार स्वरूप एंटी वायरल इंजेक्शन रेमडेसिविर की 10,000 शीशियों की पहली खेप पहुंचाई थी.

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़े होने की बात कही है. बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के मुताबिक- शेख हसीना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक लेटर लिखा लिखकर भारत के कोविड-19 महामारी के पीड़ितों के लिए संवेदना व्यक्त करते हुए प्रार्थना की थी. उन्होंने भारत के साथ मिलकर महामारी का मुकाबला करने का संकल्प भी जताया. इसके साथ ही हर संभव तरीके से समर्थन देने की इच्छा व्यक्त की.

नई दिल्ली : भारत कोरोना की दूसरी लहर की मार झेल रहा है. ऐसे में कोरोना मरीजों की संख्‍या और प्रतिदिन मौतों के बीच दुनिया के कई मुल्‍क मदद के लिए आगे आए हैं. इस बीच बांग्लादेश ने भारत के कोरोना संक्रमित लोगों के लिए चिकित्सा आपूर्ति की दूसरी खेप भेजी है. विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी मंगलवार को दी.

भारत कोरोना वायरस की दूसरी भीषण लहर से जूझ रहा है. इस बीच मौत के आंकड़े कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. वहीं, देश के कई अस्पताल ऑक्सीजन और बिस्तरों की कमी का सामना कर रहे हैं. बता दें कि देश में कोरोना महामारी के कारण उपजी अभूतपूर्व स्थिति को देखते हुए दुनिया के 40 देशों से सहयोग की पेशकश की गई है.

पढ़ें- सिंगापुर में नहीं मिला कोविड का कोई नया वैरियंट, उच्चायोग ने दी जानकारी

विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त ने कोलकाता के पेट्रापोल (Petrapole) में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रतिनिधि को दवाओं और सुरक्षात्मक वस्तुओं के 2672 बक्से सौंपे हैं. इन दवाओं से भरी चार वैन आज सुबह बेनापोल-पेट्रापोल लैंड पोर्ट पहुंचीं हैं.

मंत्रालय ने कहा कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा निर्देशित और विदेश मंत्रालय द्वारा समन्वित व सुविधा के लिए आवश्यक दवाएं कंपनी लिमिटेड द्वारा उत्पादित इन दवाओं को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा भेजा गया था.

पढ़ें- कोरोना वैक्सीन की कमी पर बोले नितिन गडकरी: घरेलू कंपनियों को मिले लाइसेंस

इस खेप में 18 विभिन्न प्रकार की कोरोना संबंधित दवाएं शामिल हैं जैसे- एंटीबायोटिक्स, पैरासिटामोल और विभिन्न प्रकार के इंजेक्शन / शीशियां व हैंड सैनिटाइजर आदि. बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने कहा, तेजी से फैलती कोरोना महामारी के बीच बांग्लादेश ने छह मई को भारतीयों के लिए उपहार स्वरूप एंटी वायरल इंजेक्शन रेमडेसिविर की 10,000 शीशियों की पहली खेप पहुंचाई थी.

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़े होने की बात कही है. बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के मुताबिक- शेख हसीना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक लेटर लिखा लिखकर भारत के कोविड-19 महामारी के पीड़ितों के लिए संवेदना व्यक्त करते हुए प्रार्थना की थी. उन्होंने भारत के साथ मिलकर महामारी का मुकाबला करने का संकल्प भी जताया. इसके साथ ही हर संभव तरीके से समर्थन देने की इच्छा व्यक्त की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.