ETV Bharat / bharat

LBS अकादमी में ट्रेनिंग के लिए आये बांग्लादेश के अधिकारी की मौत, जांच में जुटी पुलिस - death in mussoorie

बांग्लादेश से आए 45 अधिकारियों के दल रविवार को मसूरी के लाल टिब्बा और धनौल्टी घूमने के लिए गया था. इसी बीच 36 वर्षीय एमडी अलामेन की धनौल्टी से वापस आते हुए अचानक रास्ते में तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उन्हें उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया. एमडी अलामेन बांग्लादेश में एसडीएम के पद पर तैनात थे.

Etv Bharat
मसूरी में बांग्लादेश के अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
author img

By

Published : Jun 11, 2023, 5:12 PM IST

Updated : Jun 11, 2023, 9:30 PM IST

मसूरी में बांग्लादेश के अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में बांग्लादेश के एक अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. अधिकारी मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में ट्रेनिंग के लिए आया था. बांग्लादेश के अधिकारी की मौत के बाद प्रशासन में हड़कप मच गया है. फिलहाल, पुलिस और प्रशासन मामले की जांच में जुट गई है.

बता दें बांग्लादेश से मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में ट्रेनिंग के लिए आए 45 अधिकारियों में से एक अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बांग्लादेश से आए 45 अधिकारियों के दल रविवार को मसूरी के लाल टिब्बा और धनौल्टी घूमने के लिए गया था. जिसमें से 36 वर्षीय एमडी अलामेन की धनौल्टी से वापस आते हुए अचानक से रास्ते में तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उनके सहयोगियों उन्हें मसूरी के उप जिला चिकित्सालय लाये. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.उप जिला चिकित्सालय के डॉ संतोष नेगी ने बताया एमडी अलामेन को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के स्पष्ठ कारणों का पता लग पाएगा. उन्होंने मौत का प्रथम दृष्टा कारण हार्ट अटैक बताया है.

पढ़ें- मसूरी मॉल रोड हादसे में डंपर चालक की मौत को लेकर प्रदर्शन, 5 घंटे के बाद बनी सहमति, पीड़ित परिवार को मिलेंगे ₹20 लाख

बताया जा रहा है कि 36 वर्षीय एमडी अलामेन बांग्लादेश में एसडीएम की पद पर तैनात थे. वह अपने सहयोगियों के साथ मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में आयोजित होने वाली ट्रेनिंग के लिए आए हुए थे. एमडी अलामेन की अचानक से मौत की खबर के बाद सभी अधिकारी सदमे में हैं. मसूरी पुलिस और स्थानीय प्रशासन पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. सभी लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है.

मसूरी में बांग्लादेश के अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में बांग्लादेश के एक अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. अधिकारी मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में ट्रेनिंग के लिए आया था. बांग्लादेश के अधिकारी की मौत के बाद प्रशासन में हड़कप मच गया है. फिलहाल, पुलिस और प्रशासन मामले की जांच में जुट गई है.

बता दें बांग्लादेश से मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में ट्रेनिंग के लिए आए 45 अधिकारियों में से एक अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बांग्लादेश से आए 45 अधिकारियों के दल रविवार को मसूरी के लाल टिब्बा और धनौल्टी घूमने के लिए गया था. जिसमें से 36 वर्षीय एमडी अलामेन की धनौल्टी से वापस आते हुए अचानक से रास्ते में तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उनके सहयोगियों उन्हें मसूरी के उप जिला चिकित्सालय लाये. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.उप जिला चिकित्सालय के डॉ संतोष नेगी ने बताया एमडी अलामेन को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के स्पष्ठ कारणों का पता लग पाएगा. उन्होंने मौत का प्रथम दृष्टा कारण हार्ट अटैक बताया है.

पढ़ें- मसूरी मॉल रोड हादसे में डंपर चालक की मौत को लेकर प्रदर्शन, 5 घंटे के बाद बनी सहमति, पीड़ित परिवार को मिलेंगे ₹20 लाख

बताया जा रहा है कि 36 वर्षीय एमडी अलामेन बांग्लादेश में एसडीएम की पद पर तैनात थे. वह अपने सहयोगियों के साथ मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में आयोजित होने वाली ट्रेनिंग के लिए आए हुए थे. एमडी अलामेन की अचानक से मौत की खबर के बाद सभी अधिकारी सदमे में हैं. मसूरी पुलिस और स्थानीय प्रशासन पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. सभी लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Jun 11, 2023, 9:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.