ETV Bharat / bharat

Bangladesh High Commissioner: बांग्लादेश के उच्चायुक्त, एलपीएआई के अध्यक्ष ने त्रिपुरा में मैत्री सेतु का किया दौरा - एलपीएआई के अध्यक्ष आदित्य मिश्रा

बांग्लादेश के उच्चायुक्त मुस्तफिजुर रहमान ने त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश की सीमा को जोड़ने वाले पुल का दौरा किया. इस दौरान एलपीएआई के अध्यक्ष आदित्य मिश्रा भी उनके साथ थे.

Etv BharatBangladesh High Commissioner, LPAI President visits Maitri Setu in Tripura
Etvबांग्लादेश के उच्चायुक्त, एलपीएआई के अध्यक्ष ने त्रिपुरा में मैत्री सेतु का किया दौरा Bharat
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 2:04 PM IST

अगरतला: भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त मुस्तफिजुर रहमान ने लैंड पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एलपीएआई) के अध्यक्ष आदित्य मिश्रा के साथ दक्षिण त्रिपुरा जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा को जोड़ने वाले पुल मैत्री सेतु का दौरा किया. एलपीएआई के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एलपीएआई के प्रबंधक देबाशीष नंदी ने एजेंसी को बताया कि उन्होंने बृहस्पतिवार को मैत्री सेतु का दौरा किया और सबरूम में भूमि बंदरगाह के निर्माण का जायजा लिया.

मिश्रा ने इस दौरे के बाद पत्रकारों से कहा, 'सबरूम में लैंड पोर्ट के निर्माण में समय सीमा के मद्देनजर अच्छी प्रगति हुई है क्योंकि अभी तक 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. माल और लोगों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए अब तक कार्गो टर्मिनल निर्माण का करीब 60 प्रतिशत काम पूरा हो गया है.'
रहमान ने कहा कि उन्होंने मैत्री सेतु और अन्य सुविधाओं का दौरा किया ताकि यहां हो रही प्रगति को देख सकें. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की उनकी समकक्ष शेख हसीना ने नौ मार्च 2021 को मैत्री सेतु का उद्घाटन किया था जो त्रिपुरा के सबरूम को पड़ोसी देश के रामगढ़ से जोड़ता है.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति मुर्मू ने भारत व बांग्लादेश के बीच मजबूत रिश्तों के लिए वर्तमान राजनीतिक इच्छाशक्ति पर दिया जोर

बता दें कि पिछले साल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने में भारत और बांग्लादेश के बीच वर्तमान राजनीतिक इच्छाशक्ति पर प्रकाश डाला. इस मौके पर राष्ट्रपति ने कहा, 'भारत की पड़ोसी पहले की नीति में बांग्लादेश हमेशा पहले आता है.' बांग्लादेश दक्षिण एशिया में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है.

(पीटीआई-भाषा)

अगरतला: भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त मुस्तफिजुर रहमान ने लैंड पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एलपीएआई) के अध्यक्ष आदित्य मिश्रा के साथ दक्षिण त्रिपुरा जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा को जोड़ने वाले पुल मैत्री सेतु का दौरा किया. एलपीएआई के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एलपीएआई के प्रबंधक देबाशीष नंदी ने एजेंसी को बताया कि उन्होंने बृहस्पतिवार को मैत्री सेतु का दौरा किया और सबरूम में भूमि बंदरगाह के निर्माण का जायजा लिया.

मिश्रा ने इस दौरे के बाद पत्रकारों से कहा, 'सबरूम में लैंड पोर्ट के निर्माण में समय सीमा के मद्देनजर अच्छी प्रगति हुई है क्योंकि अभी तक 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. माल और लोगों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए अब तक कार्गो टर्मिनल निर्माण का करीब 60 प्रतिशत काम पूरा हो गया है.'
रहमान ने कहा कि उन्होंने मैत्री सेतु और अन्य सुविधाओं का दौरा किया ताकि यहां हो रही प्रगति को देख सकें. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की उनकी समकक्ष शेख हसीना ने नौ मार्च 2021 को मैत्री सेतु का उद्घाटन किया था जो त्रिपुरा के सबरूम को पड़ोसी देश के रामगढ़ से जोड़ता है.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति मुर्मू ने भारत व बांग्लादेश के बीच मजबूत रिश्तों के लिए वर्तमान राजनीतिक इच्छाशक्ति पर दिया जोर

बता दें कि पिछले साल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने में भारत और बांग्लादेश के बीच वर्तमान राजनीतिक इच्छाशक्ति पर प्रकाश डाला. इस मौके पर राष्ट्रपति ने कहा, 'भारत की पड़ोसी पहले की नीति में बांग्लादेश हमेशा पहले आता है.' बांग्लादेश दक्षिण एशिया में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.