बेंगलुरु : यहां के फ्रीडम पार्क के सामने किसानों का तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन चल रहा है. फ्रीडम पार्क सड़क के किनारे काफी पेड़ हैं. जिन पर मधुमक्खियों के घोंसले हैं. प्रदर्शनकारी किसान और श्रमिक भोजन तैयार करने के लिए जब लकड़ी जलाया तो धुआं उठने लगा, जिससे मधुमक्खियां उड़ने लगीं.
इस दौरान मधुमक्खियों ने पुलिस पर हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले में कई पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए. मधुमक्खियों से बचने के लिए कई पुलिसकर्मी भागते नजर आए.
यह भी पढ़ें-फरवरी में वाजे और देशमुख के मुलाकात की बात सरासर गलत : शरद पवार