बांदा: मध्य प्रदेश के छतरपुर से ट्रेन से अपने घर बांदा जिले आ रही अकेली युवती के साथ युवक ने पहले छेड़छाड़ की और फिर रेप करने की कोशिश की. जब युवती ने उसका विरोध किया तो युवक ने उसे चलती ट्रेन से फेंक दिया. युवती की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. युवती अभी मध्य प्रदेश के खजुराहो के अस्पताल में भर्ती है और जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है. हादसे में उसकी कई हड्डियां टूट गई और शरीर पर कई जगह गहरी चोटें आई हैं.
मामले की जानकारी मिलने पर झांसी मंडल के रेल सुरक्षा आयुक्त आलोक कुमार मौका-ए-वारदात पर पहुंचे. इस मामले में जीआरपी जबलपुर और आरपीएफ झांसी की टीमें जांच कर रही हैं और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है. वारदात मध्य प्रदेश के राजनगर (छतरपुर) के पास के गांव की है. यहां से 25 वर्षीय अविवाहित युवती खजुराहो-महोबा पैसेंजर ट्रेन से बांदा जा रही थी. बोगी में साथ में बैठा युवक उससे अभद्रता करने लगा. जब ट्रेन चली तो वो उसके साथ जबरदस्ती करने लगा. युवक ने युवती के साथ रेप करने की भी कोशिश की.
यह भी पढ़ें-मिसाल: नाबालिग से रेप के आरोपी को 11 दिन में सजा, आजीवन कारावास एक लाख जुर्माना
बचाव में युवती ने दांतों से उसके हाथ पर काट लिया. इस वजह से आरोपी युवक के हाथ से खून बहने लगा. इसके बाद आरोपी ने युवती के साथ बुरी तरह मारपीट की और फिर उसे बालों से घसीटते हुए ट्रेन के दरवाजे पर ले जाकर चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया. युवती की हालत नाजुक बताई जा रही है.