मुंबई: बालासाहेब ठाकरे का जन्म मराठी परिवार में 23 जनवरी 1926 को को हुआ था. बालासाहेब पहले एक कार्टूनिस्ट थे और बाद में एक कद्दावर राजनेता बने. ठाकरे साहेब की छवि हमेशा कट्टर हिंदू राष्ट्रवादी नेता की रही हैं.
बाला साहेब ने अपना करियर एक कार्टूनिस्ट के रूप में एक अंग्रेजी अखबार दैनिक द फ्री प्रेस जर्नल इन बॉम्बे से आरंभ किया था. इसके बाद 1960 में वे राजनीति में आ गए और पत्रकारिता को अलविदा कह दिया.
शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि देने के लिए लोग मंगलवार सुबह से ही मुंबई के शिवाजी पार्क में बालासाहेब ठाकरे स्मारक पर पहुंच रहे हैं. शिवसेना की नींव रखने वाले बाला साहेब ठाकरे ने 17 नवंबर 2012 को दुनिया को अलविदा कर दिया था. आज उनकी 8वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है.
खास बाते
- बाल ठाकरे का जन्म मराठी परिवार में हुआ था.
- बाला साहेब एक कार्टूनिस्ट थे
- बाद में वे एक कद्दावर नेता बने
- बाला साहेब ठाकरे 1960 से राजनीति में सक्रिय हो गए थे
- बालासाहेब ठाकरे की शादी मीनाताई ठाकरे से हुई थी. उनके तीन बेटे हुए थे बिंदुमाधव ठाकरे, जयदेव ठाकरे और उद्धव ठाकरे
- उनकी छवि हिंदू राष्ट्रवादी नेता के तौर पर रही
- शिवसेना संस्थापक बाला साहब ठाकरे की छवि एक कट्टर हिंदूवादी नेता की रही
- उन्होंने कभी चुनाव नहीं लड़ा लेकिन हमेशा किंग मेकर की भूमिका में रहे
- बाला साहब ठाकरे जनता की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते थे
- बाला साहेब ठाकरे ने सचिन तेंदुलकर का भी विरोध किया था