हैदराबाद : दलित नेता एवं तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के पूर्व विधायक बक्कानी नरसिम्हुलु को सोमवार को पार्टी की तेलंगाना इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया. एल रमना के पार्टी से इस्तीफा देने के बाद नरसिम्हुलु को तेदेपा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
रमना पार्टी से इस्तीफा देकर तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) में शामिल हुए हैं. तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने नरसिम्हुलु की नियुक्ति के बारे में बयान जारी किया. नरसिम्हुलु 1994-99 के दौरान पास के शादनगर से विधायक थे. तेदेपा कार्यकर्ताओं ने यहां एनटीआर भवन में तेदेपा के कार्यालय में नरसिम्हुलु की नियुक्ति पर पटाखे जलाकर जश्न मनाया और उन्हें बधाई दी.
नरसिम्हुलु ने नायडू से मुलाकात की और उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि वह तेलंगाना में तेदेपा का पुराना गौरव लौटाने के लिए जी तोड़ प्रयास करेंगे.
इसे भी पढ़े-Pegasus Report Congress : प्रियंका बोलीं, निजता पर हमले की आशंका, पार्टी ने जेपीसी जांच की मांग की
नरसिम्हुलु ने दावा किया कि तेलंगाना के लोगों को तेदेपा के गठन के बाद ही वास्तविक स्वतंत्रता मिली, उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी टीआरएस सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेगी. तेदेपा की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि नरसिम्हुलु ने तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के शासी निकाय तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के बोर्ड के सदस्य के रूप में भी काम किया है.
(पीटीआई-भाषा)