ETV Bharat / bharat

पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर हिंसा: 16 जून को बजरंग दल का देशव्यापी प्रदर्शन

पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी को लेकर देश के अलग अलग हिस्सों में हिंसा की घटनाओं के विरोध में अब विश्व हिन्दू परिषद की इकाई बजरंग दल ने सड़कों पर उतरने का ऐलान किया है. विहिप के महामंत्री मिलिंद परांडे ने एक बयान में कहा है कि देश में इस्लामिक जिहादी कट्टरपंथियों द्वारा बढ़ती चरमपंथी घटनाओं के खिलाफ बजरंग दल के कार्यकर्ता 16 जून को सड़कों पर उतरेंगे.

बजरंग दल का देशव्यापी प्रदर्शन
बजरंग दल का देशव्यापी प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 5:02 PM IST

नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर देश के कुछ हिस्सों में हुई हिंसक घटनाओं के विरोध में देशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े संगठन विहिप ने कहा कि उसकी युवा शाखा बजरंग दल के कार्यकर्ता गुरुवार को देशभर के जिला प्रशासन मुख्यालय में 'इस्लामिक जिहादी कट्टरपंथियों द्वारा बढ़ती चरमपंथी घटनाओं' के खिलाफ धरना देंगे और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक ज्ञापन सौंपेंगे.

भाजपा के पूर्व नेताओं नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों के विरोध में 10 जून को दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन किए गए थे. इसके अलावा देश के कई हिस्सों में भी प्रदर्शन किए गए थे. विश्व हिंदू परिषद के महासचिव मिलिंद परांडे ने एक बयान में कहा, 'देश में इस्लामिक जिहादी कट्टरपंथियों द्वारा बढ़ती चरमपंथी घटनाओं के खिलाफ विहिप की युवा शाखा बजरंग दल अब सड़कों पर उतरेगी.' उन्होंने कहा कि जिहादी कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमलों के खिलाफ बजरंग दल के कार्यकर्ता गुरुवार को सभी जिला मुख्यालयों पर धरना देंगे और राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपेंगे.

परांडे ने मांग की कि उन मस्जिदों पर कड़ी निगरानी रखी जाए, जहां से भीड़ कथित तौर पर जुमे की नमाज के बाद निकली थी और 10 जून को देश के कुछ हिस्सों में इन्होंने हिंसा की थी. उन्होंने कहा, 'जिन लोगों ने भीड़ को उकसाया, उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. जिन्हें धमकी दी गई है, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए. धमकी देने वालों को गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाए.'

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की दिल्ली इकाई ने देश के कई हिस्सों में 10 जून को हुई हिंसा के विरोध में शहर के लोगों से मंगलवार को मंदिरों में एकत्र होने और हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ में भाग लेने का सोमवार को आह्वान किया था.

यह भी पढ़ें- नूपुर शर्मा के खिलाफ कुवैत में प्रदर्शन पर प्रवासियों का वीजा रद्द, अब डिपोर्ट की तैयारी

नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर देश के कुछ हिस्सों में हुई हिंसक घटनाओं के विरोध में देशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े संगठन विहिप ने कहा कि उसकी युवा शाखा बजरंग दल के कार्यकर्ता गुरुवार को देशभर के जिला प्रशासन मुख्यालय में 'इस्लामिक जिहादी कट्टरपंथियों द्वारा बढ़ती चरमपंथी घटनाओं' के खिलाफ धरना देंगे और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक ज्ञापन सौंपेंगे.

भाजपा के पूर्व नेताओं नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों के विरोध में 10 जून को दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन किए गए थे. इसके अलावा देश के कई हिस्सों में भी प्रदर्शन किए गए थे. विश्व हिंदू परिषद के महासचिव मिलिंद परांडे ने एक बयान में कहा, 'देश में इस्लामिक जिहादी कट्टरपंथियों द्वारा बढ़ती चरमपंथी घटनाओं के खिलाफ विहिप की युवा शाखा बजरंग दल अब सड़कों पर उतरेगी.' उन्होंने कहा कि जिहादी कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमलों के खिलाफ बजरंग दल के कार्यकर्ता गुरुवार को सभी जिला मुख्यालयों पर धरना देंगे और राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपेंगे.

परांडे ने मांग की कि उन मस्जिदों पर कड़ी निगरानी रखी जाए, जहां से भीड़ कथित तौर पर जुमे की नमाज के बाद निकली थी और 10 जून को देश के कुछ हिस्सों में इन्होंने हिंसा की थी. उन्होंने कहा, 'जिन लोगों ने भीड़ को उकसाया, उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. जिन्हें धमकी दी गई है, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए. धमकी देने वालों को गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाए.'

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की दिल्ली इकाई ने देश के कई हिस्सों में 10 जून को हुई हिंसा के विरोध में शहर के लोगों से मंगलवार को मंदिरों में एकत्र होने और हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ में भाग लेने का सोमवार को आह्वान किया था.

यह भी पढ़ें- नूपुर शर्मा के खिलाफ कुवैत में प्रदर्शन पर प्रवासियों का वीजा रद्द, अब डिपोर्ट की तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.