ETV Bharat / bharat

महिला ने लगाया जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, कई बार हुआ दुष्कर्म - forced conversion in hindi

युवती का आरोप है कि 26 जनवरी 2019 को आरोपी युवक उसके घर पानी लेने आया और अकेला पाकर तमंचे के बल पर उसके साथ दुष्कर्म किया. मोबाइल से वीडियो बना ली. उसके बाद आरोपी ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया. बाद में अपने साथ ले जाकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया.

baghpat
baghpat
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 10:57 PM IST

बागपत : जनपद के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में युवती को शादी का झांसा देकर उसका धर्म परिवर्तन करा दिया गया. आरोप है कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म भी किया गया. उसे प्रतिबंधित पशु का मांस भी खिलाया गया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़िता का आरोप है कि शामली के मलकपुर गांव का रहने वाले इरशाद ने अपना नाम सोनू बताकर उसे झांसा दिया.

बागपत के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में इरशाद अली पुत्र मेहरद्दीन कांधला थाना, शामली जनपद अपना नाम सोनू बताकर हेयर सैलून की दुकान चलाता था. इसी मोहल्ले में एक युवती भी रहती थी. बताया जाता है कि इरशाद युवती के घर पानी लेने आता था. आरोप है कि 26 जनवरी 2019 को इरशाद उसके घर पानी लेने गया और अकेली पाकर तमंचे के बल पर उसके साथ दुष्कर्म किया. मोबाइल से वीडियो बना ली. उसके बाद आरोपी ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया. शादी का दबाव भी बनाया.

पीड़िता के पिता ने दर्ज कराया था अपहरण का मुकदमा

युवती का आरोप है कि 23 फरवरी 2019 को आरोपी इरशाद, उसका भाई मोनू उर्फ अय्यूब, बहनोई बिल्लू उसके घर आए और बहला फुसलाकर उसे मुस्लिम मोहल्ले में ले गए. तब उसे इरशाद के मुस्लिम होने का पता चला, जिसके बाद युवती ने इरशाद से अपने घर जाने की बात कही. लेकिन आरोपी ने उसे नहीं जाने दिया. उधर, युवती के पिता ने इरशाद आदि के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया. इसी दौरान युवती को यह भी पता चला कि इरशाद तीन बच्चों का पिता है.

आरोप है कि इरशाद का भाई अय्यूब, बहनोई बिल्लू व महबूब उसे लोनी, गाजियाबाद ले गए और वहां मौलवी ने उसका धर्म परिवर्तन करा दिया. आरोपियों ने युवती को प्रतिबंधित पशु का मांस भी खाने को मजबूर किया. उसके बाद लोनी, गाजियाबाद में इरशाद के बहनोई बिल्लू व महबूब ने दुष्कर्म किया. यहां से वह उसे बागपत के कोताना गांव लेकर पहुंचे तो इरशाद के साले नौशाद ने उससे दुष्कर्म किया.

परिजनों को दी पूरी जानकारी

इरशाद उसे अपने साथ सोनीपत जनपद में खरखौदा गांव के पास ईंट भट्ठे पर ले गया. वहां इरशाद के बड़े बेटे समीर और भतीजे सोमीन ने भी दुष्कर्म किया. उसके बाद उसे कांधला ले जाया गया तो इरशाद के चचेरे साले ने दुष्कर्म किया. इरशाद व समीर ईंट भट्ठा बंद होने के बाद 20 जुलाई 2021 को उसे मलकपुर, कांधला, शामली में अपने गांव ले जा रहे थे. दोनों बड़ौत में केले खरीदने उतर गए. यहां वह किसी तरह बस से उतरकर अपने गांव पहुंची और पूरी घटना की जानकारी दी.

उधर, पुलिस का यह भी कहना है कि युवती के गायब होने के बाद पुलिस ने उसे बरामद कर अदालत में पेश किया था. युवती ने इरशाद के साथ जाने की इच्छा जताई थी. इसके बाद अदालत के आदेश पर युवती को इरशाद की सुपुर्दगी में दे दिया गया था.

क्या है मामला

सीओ आलोक सिंह ने बताया कि बड़ौत थाना क्षेत्र में 2019 में एक मुकदमा दर्ज हुआ था. 184 / 19 के दर्ज इस मुकदमे में एक गांव की लड़की किसी मुस्लिम के साथ चली गयी थी. वो बालिग थी. 161 और 164 के बयान के दौरान उसने अपनी सहमति से जाना बताया था. इसके आधार पर कोर्ट ने उसे लड़के के साथ भेज दिया था. लड़के की सुपर्दगी में दे दिया था. अब एक शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें उसने धर्म परिवर्तन कराने आदि के आरोप लगाए हैं. प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. विवेचना में जो तथ्य आएंगे उसके अनुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.

पढ़ेंः गैर-मुस्लिम के साथ शादी शरीयत के खिलाफ : मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

बागपत : जनपद के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में युवती को शादी का झांसा देकर उसका धर्म परिवर्तन करा दिया गया. आरोप है कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म भी किया गया. उसे प्रतिबंधित पशु का मांस भी खिलाया गया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़िता का आरोप है कि शामली के मलकपुर गांव का रहने वाले इरशाद ने अपना नाम सोनू बताकर उसे झांसा दिया.

बागपत के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में इरशाद अली पुत्र मेहरद्दीन कांधला थाना, शामली जनपद अपना नाम सोनू बताकर हेयर सैलून की दुकान चलाता था. इसी मोहल्ले में एक युवती भी रहती थी. बताया जाता है कि इरशाद युवती के घर पानी लेने आता था. आरोप है कि 26 जनवरी 2019 को इरशाद उसके घर पानी लेने गया और अकेली पाकर तमंचे के बल पर उसके साथ दुष्कर्म किया. मोबाइल से वीडियो बना ली. उसके बाद आरोपी ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया. शादी का दबाव भी बनाया.

पीड़िता के पिता ने दर्ज कराया था अपहरण का मुकदमा

युवती का आरोप है कि 23 फरवरी 2019 को आरोपी इरशाद, उसका भाई मोनू उर्फ अय्यूब, बहनोई बिल्लू उसके घर आए और बहला फुसलाकर उसे मुस्लिम मोहल्ले में ले गए. तब उसे इरशाद के मुस्लिम होने का पता चला, जिसके बाद युवती ने इरशाद से अपने घर जाने की बात कही. लेकिन आरोपी ने उसे नहीं जाने दिया. उधर, युवती के पिता ने इरशाद आदि के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया. इसी दौरान युवती को यह भी पता चला कि इरशाद तीन बच्चों का पिता है.

आरोप है कि इरशाद का भाई अय्यूब, बहनोई बिल्लू व महबूब उसे लोनी, गाजियाबाद ले गए और वहां मौलवी ने उसका धर्म परिवर्तन करा दिया. आरोपियों ने युवती को प्रतिबंधित पशु का मांस भी खाने को मजबूर किया. उसके बाद लोनी, गाजियाबाद में इरशाद के बहनोई बिल्लू व महबूब ने दुष्कर्म किया. यहां से वह उसे बागपत के कोताना गांव लेकर पहुंचे तो इरशाद के साले नौशाद ने उससे दुष्कर्म किया.

परिजनों को दी पूरी जानकारी

इरशाद उसे अपने साथ सोनीपत जनपद में खरखौदा गांव के पास ईंट भट्ठे पर ले गया. वहां इरशाद के बड़े बेटे समीर और भतीजे सोमीन ने भी दुष्कर्म किया. उसके बाद उसे कांधला ले जाया गया तो इरशाद के चचेरे साले ने दुष्कर्म किया. इरशाद व समीर ईंट भट्ठा बंद होने के बाद 20 जुलाई 2021 को उसे मलकपुर, कांधला, शामली में अपने गांव ले जा रहे थे. दोनों बड़ौत में केले खरीदने उतर गए. यहां वह किसी तरह बस से उतरकर अपने गांव पहुंची और पूरी घटना की जानकारी दी.

उधर, पुलिस का यह भी कहना है कि युवती के गायब होने के बाद पुलिस ने उसे बरामद कर अदालत में पेश किया था. युवती ने इरशाद के साथ जाने की इच्छा जताई थी. इसके बाद अदालत के आदेश पर युवती को इरशाद की सुपुर्दगी में दे दिया गया था.

क्या है मामला

सीओ आलोक सिंह ने बताया कि बड़ौत थाना क्षेत्र में 2019 में एक मुकदमा दर्ज हुआ था. 184 / 19 के दर्ज इस मुकदमे में एक गांव की लड़की किसी मुस्लिम के साथ चली गयी थी. वो बालिग थी. 161 और 164 के बयान के दौरान उसने अपनी सहमति से जाना बताया था. इसके आधार पर कोर्ट ने उसे लड़के के साथ भेज दिया था. लड़के की सुपर्दगी में दे दिया था. अब एक शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें उसने धर्म परिवर्तन कराने आदि के आरोप लगाए हैं. प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. विवेचना में जो तथ्य आएंगे उसके अनुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.

पढ़ेंः गैर-मुस्लिम के साथ शादी शरीयत के खिलाफ : मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.