ETV Bharat / bharat

यूपी में कारोबारी ने पत्नी के साथ फेसबुक पर लाइव हो निगला जहर - Shoe trader ate poison with his wife

यूपी के बागपत में जीएसटी व नोटबंदी से जूझ रहे जूता व्यापारी के फेसबुक पर लाइव आकर पत्नी के साथ जहर खाने का मामला सामने आया है. (Shoe trader ate poison with his wife). उसने आर्थिक तंगी के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

shoe-trader-attempt-suicide
जूता कारोबारी ने की आत्महत्या की कोशिश
author img

By

Published : Feb 9, 2022, 7:23 PM IST

बागपत : लंबे समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे बड़ौत नगर निवासी एक जूता व्यापारी ने मंगलवार को फेसबुक पर लाइव आकर अपनी पत्नी के साथ जहर निगल लिया. इस घटना के बाद दंपति को गंभीर हालत में नगर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान व्यापारी की पत्नी ने दम तोड़ दिया. व्यापारी की हालत गंभीर है. कई पार्टियों के नेताओं ने घटना को लेकर आक्रोश जताया.

कासिमपुर खेड़ी गांव के रहने वाले राजीव तोमर पांच साल से बड़ौत नगर में पत्नी पूनम के साथ रह रहे थे. उनकी बावली रोड पर जूते की दुकान है. राजीव होम सेल व्यापारी हैं. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ माह से वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. कई बार उन्होंने परिजनों व अन्य व्यापारियों को जीएसटी से कारोबार प्रभावित होने का जिक्र किया था. मंगलवार को राजीव तोमर अपनी पत्नी पूनम के साथ फेसबुक पेज पर लाइव आए. उन्होंने कारोबार में होने वाली दिक्कतों को लेकर परेशानी बताई. जीएसटी व नोटबंदी का जिक्र किया. सरकार को जिम्मेदार ठहराया और अचानक जहरीला पदार्थ निगल लिया.

पत्नी ने उन्हें रोका और फिर खुद भी जहरीला पदार्थ निगल लिया. इस दौरान दिल्ली रोड पर रहने वाले उनके किसी परिचित को इसकी जानकारी हुई, जिसके बाद वो वहां पहुंचे और दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. उपचार के दौरान पूनम ने दम तोड़ दिया. जबकि राजीव की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें ईसीयू में भर्ती कराया गया है. उनके दो बेटे हैं.

पढ़ें- कोरोना के डर से परिवार ने किया आत्महत्या का प्रयास, दो की मौत

सीओ हरीश भदौरिया ने बताया कि अभी इस संबंध में कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर आने पर जांच की कार्रवाई की जाएगी.

बागपत : लंबे समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे बड़ौत नगर निवासी एक जूता व्यापारी ने मंगलवार को फेसबुक पर लाइव आकर अपनी पत्नी के साथ जहर निगल लिया. इस घटना के बाद दंपति को गंभीर हालत में नगर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान व्यापारी की पत्नी ने दम तोड़ दिया. व्यापारी की हालत गंभीर है. कई पार्टियों के नेताओं ने घटना को लेकर आक्रोश जताया.

कासिमपुर खेड़ी गांव के रहने वाले राजीव तोमर पांच साल से बड़ौत नगर में पत्नी पूनम के साथ रह रहे थे. उनकी बावली रोड पर जूते की दुकान है. राजीव होम सेल व्यापारी हैं. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ माह से वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. कई बार उन्होंने परिजनों व अन्य व्यापारियों को जीएसटी से कारोबार प्रभावित होने का जिक्र किया था. मंगलवार को राजीव तोमर अपनी पत्नी पूनम के साथ फेसबुक पेज पर लाइव आए. उन्होंने कारोबार में होने वाली दिक्कतों को लेकर परेशानी बताई. जीएसटी व नोटबंदी का जिक्र किया. सरकार को जिम्मेदार ठहराया और अचानक जहरीला पदार्थ निगल लिया.

पत्नी ने उन्हें रोका और फिर खुद भी जहरीला पदार्थ निगल लिया. इस दौरान दिल्ली रोड पर रहने वाले उनके किसी परिचित को इसकी जानकारी हुई, जिसके बाद वो वहां पहुंचे और दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. उपचार के दौरान पूनम ने दम तोड़ दिया. जबकि राजीव की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें ईसीयू में भर्ती कराया गया है. उनके दो बेटे हैं.

पढ़ें- कोरोना के डर से परिवार ने किया आत्महत्या का प्रयास, दो की मौत

सीओ हरीश भदौरिया ने बताया कि अभी इस संबंध में कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर आने पर जांच की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.