रायपुर: राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी में चल रहे राम कथा पाठ के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि "एक समय था, जब नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी और नारा दिया था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा. लेकिन आज हमें जरूरत है हिंदू राष्ट्र बनाने की. आज मैं एक नारा देता हूं, तुम मेरा साथ दो, मैं तुम्हें हिंदू राष्ट्र दूंगा.
हिंदू राष्ट्र का दिया नया नारा: धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि "सभी सनातन धर्म के लोग एक हो जाएं और इसके लिए एक साथ आगे आएं. पहला चमत्कार, आज भारत के हिंदू एक हो रहे हैं, दूसरा चमत्कार देखना हो तो बागेश्वर धाम में आ जाएं. तीसरी बात तुममें अगर एक बूंद भी सनातन है, तो तुम मेरा साथ दो, मैं तुम्हें हिंदू राष्ट्र दूंगा."
सनातन एकता के लिए भरी हुंकार: धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि "ना तो मुझे कोई राजनेता बनना है, ना ही मेरी कोई पार्टी होगी और ना ही मैं किसी पार्टी को सपोर्ट करूंगा. हमको सिर्फ अपने सनातनयों को एक करने की बात करनी है. यदि यह विवाद है, तो उसे बने रहने देना चाहिए. इस बात को सुनने के बाद भी अगर आप घर से नहीं निकले और अपनी जुबान नहीं खोली और भारत के प्रत्येक संत हमारे साथ हैं. यह हमारा सौभाग्य है."
राम कथा पाठ का समापन: राजधानी रायपुर में 17 जनवरी से 23 जनवरी तक राम कथा पाठ का आयोजन किया गया है. यह कथा बागेश्वर धाम के धीरज शास्त्री के द्वारा किया जा रहा है. इस दौरान धीरज शास्त्री लगातार सनातन धर्म के साथ लोगों को आने की अपील कर रहे हैं. साथ ही हिंदू राष्ट्र के लिए आवाज उठा रहे हैं.