ETV Bharat / bharat

Bageshwar sarkar: बागेश्वर सरकार ने दिया नया नारा, "तुम मुझे साथ दो मैं तुम्हें हिंदू राष्ट्र दूंगा" - Bageshwar sarkar news

"तुम हमारा साथ दो, हम हिंदू राष्ट्र बनाएंगे" यह बयान बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने दिया है. उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नारा "तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा" की तर्ज पर एक नया नारा दिया है. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि "तुम मुझे साथ दो, मैं तुम्हें हिंदू राष्ट्र दूंगा". शास्त्री ने यह नया नारा राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी में चल रहे राम कथा पाठ के दौरान दिया.Bageshwar sarkar news

Dhirendra Shastri new slogan for hindu nation
बागेश्वर सरकार न्यूज
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 7:14 AM IST

Updated : Jan 24, 2023, 11:33 AM IST

बागेश्वर सरकार का हिंदू राष्ट्र को लेकर बयान

रायपुर: राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी में चल रहे राम कथा पाठ के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि "एक समय था, जब नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी और नारा दिया था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा. लेकिन आज हमें जरूरत है हिंदू राष्ट्र बनाने की. आज मैं एक नारा देता हूं, तुम मेरा साथ दो, मैं तुम्हें हिंदू राष्ट्र दूंगा.

हिंदू राष्ट्र का दिया नया नारा: धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि "सभी सनातन धर्म के लोग एक हो जाएं और इसके लिए एक साथ आगे आएं. पहला चमत्कार, आज भारत के हिंदू एक हो रहे हैं, दूसरा चमत्कार देखना हो तो बागेश्वर धाम में आ जाएं. तीसरी बात तुममें अगर एक बूंद भी सनातन है, तो तुम मेरा साथ दो, मैं तुम्हें हिंदू राष्ट्र दूंगा."

सनातन एकता के लिए भरी हुंकार: धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि "ना तो मुझे कोई राजनेता बनना है, ना ही मेरी कोई पार्टी होगी और ना ही मैं किसी पार्टी को सपोर्ट करूंगा. हमको सिर्फ अपने सनातनयों को एक करने की बात करनी है. यदि यह विवाद है, तो उसे बने रहने देना चाहिए. इस बात को सुनने के बाद भी अगर आप घर से नहीं निकले और अपनी जुबान नहीं खोली और भारत के प्रत्येक संत हमारे साथ हैं. यह हमारा सौभाग्य है."

यह भी पढ़ें: Bageshwar Dham Row: सीएम बघेल के जादूगर वाले बयान पर सांसद सरोज का पलटवार, कहा "झूठ और जादू करने वाले समझते होंगे जादूगर"

राम कथा पाठ का समापन: राजधानी रायपुर में 17 जनवरी से 23 जनवरी तक राम कथा पाठ का आयोजन किया गया है. यह कथा बागेश्वर धाम के धीरज शास्त्री के द्वारा किया जा रहा है. इस दौरान धीरज शास्त्री लगातार सनातन धर्म के साथ लोगों को आने की अपील कर रहे हैं. साथ ही हिंदू राष्ट्र के लिए आवाज उठा रहे हैं.

बागेश्वर सरकार का हिंदू राष्ट्र को लेकर बयान

रायपुर: राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी में चल रहे राम कथा पाठ के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि "एक समय था, जब नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी और नारा दिया था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा. लेकिन आज हमें जरूरत है हिंदू राष्ट्र बनाने की. आज मैं एक नारा देता हूं, तुम मेरा साथ दो, मैं तुम्हें हिंदू राष्ट्र दूंगा.

हिंदू राष्ट्र का दिया नया नारा: धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि "सभी सनातन धर्म के लोग एक हो जाएं और इसके लिए एक साथ आगे आएं. पहला चमत्कार, आज भारत के हिंदू एक हो रहे हैं, दूसरा चमत्कार देखना हो तो बागेश्वर धाम में आ जाएं. तीसरी बात तुममें अगर एक बूंद भी सनातन है, तो तुम मेरा साथ दो, मैं तुम्हें हिंदू राष्ट्र दूंगा."

सनातन एकता के लिए भरी हुंकार: धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि "ना तो मुझे कोई राजनेता बनना है, ना ही मेरी कोई पार्टी होगी और ना ही मैं किसी पार्टी को सपोर्ट करूंगा. हमको सिर्फ अपने सनातनयों को एक करने की बात करनी है. यदि यह विवाद है, तो उसे बने रहने देना चाहिए. इस बात को सुनने के बाद भी अगर आप घर से नहीं निकले और अपनी जुबान नहीं खोली और भारत के प्रत्येक संत हमारे साथ हैं. यह हमारा सौभाग्य है."

यह भी पढ़ें: Bageshwar Dham Row: सीएम बघेल के जादूगर वाले बयान पर सांसद सरोज का पलटवार, कहा "झूठ और जादू करने वाले समझते होंगे जादूगर"

राम कथा पाठ का समापन: राजधानी रायपुर में 17 जनवरी से 23 जनवरी तक राम कथा पाठ का आयोजन किया गया है. यह कथा बागेश्वर धाम के धीरज शास्त्री के द्वारा किया जा रहा है. इस दौरान धीरज शास्त्री लगातार सनातन धर्म के साथ लोगों को आने की अपील कर रहे हैं. साथ ही हिंदू राष्ट्र के लिए आवाज उठा रहे हैं.

Last Updated : Jan 24, 2023, 11:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.