ETV Bharat / bharat

बैकफुट पर Bageshwar Dham पंडित धीरेंद्र शास्त्री, 'संत तुकाराम की पत्नी' वाले बयान पर माफी मांगी - बागेश्वर धाम का संत तुकाराम की पत्नी वाला बयान

संत तुकाराम की पत्नी को लेकर दिए गए बयान पर अब बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने यू-टर्न लेते हुए माफी मांगी है. उन्होने कहा कि मैने अपनी कथा की व्याख्या के दौरान सहज और सकारात्मक तौर पर जिक्र किया था. लेकिन किसी की भावना को ठेस पहुंचा है तो मुझे इसका अफसोस है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 10:12 AM IST

Updated : Feb 1, 2023, 6:04 PM IST

बागेश्वर धाम सरकार ने मांगी माफी

छतरपुर(MP): Sant Tukaram Row: संत तुकाराम की पत्नी पर दिए बयान पर बागेश्वर धाम वाले बाबा ने यू-टर्न ले लिया है. जी हां पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अब बेकफुट लेते हुए माफी मांगी है. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने कहा कि, मेरे शब्दों से जिनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है, मैं उनसे हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं और अपने शब्दों को वापस लेता हूं. बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने संत तुकाराम पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि उनकी पत्नी उन्हें डंडे से मारती थी.

क्या था बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान: दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें संत तुकाराम को लेकर बागेश्वर धाम महाराज कहते हुए दिख रहे थे कि "उनकी (संत तुकाराम) पत्नी हर रोज उन्हें मारती थी." पंडित धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान के बाद से ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) लगातार विरोध कर रही थी, फिलहाल अब बागेश्वर धाम सरकार ने इस संबंध में माफी मांगी है.

पीले होंगे बागेश्वर धाम सरकार के हाथ, Photos में देखें शादी के निमंत्रण और विवाह पर बागेश्वर के बेबाक बोल

बागेश्वर धाम सरकार ने मांगी माफी: संत तुकाराम की पत्नी पर दिए बयान पर बैकफुट लेते हुए बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, "संत तुकाराम एक महान संत थे और वे हमारे आदर्श भी हैं. एक कथा में हमने उनकी पत्नी को लेकर भाव प्रस्तुत करते हुए कहा था कि वो थोड़े विचित्र स्वभाव की थीं. हमने गन्ने वाली कहानी पढ़ी थी, जिसमें लिखा था "उनकी (संत तुकाराम) पत्नी उन्हें गन्ना लेने भेजती है, फिर एक गन्ने से उनकी पिटाई के कारण दो टुकड़े हो जाते हैं... इसे हमने अपने भाव से समझाया था, लेकिन फिर भी हमारे शब्दों से जिनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है हम उनसे हाथ जोड़कर माफी मांगता हैं और अपने शब्दों को वापस लेते हैं."

बागेश्वर धाम सरकार ने मांगी माफी

छतरपुर(MP): Sant Tukaram Row: संत तुकाराम की पत्नी पर दिए बयान पर बागेश्वर धाम वाले बाबा ने यू-टर्न ले लिया है. जी हां पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अब बेकफुट लेते हुए माफी मांगी है. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने कहा कि, मेरे शब्दों से जिनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है, मैं उनसे हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं और अपने शब्दों को वापस लेता हूं. बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने संत तुकाराम पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि उनकी पत्नी उन्हें डंडे से मारती थी.

क्या था बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान: दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें संत तुकाराम को लेकर बागेश्वर धाम महाराज कहते हुए दिख रहे थे कि "उनकी (संत तुकाराम) पत्नी हर रोज उन्हें मारती थी." पंडित धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान के बाद से ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) लगातार विरोध कर रही थी, फिलहाल अब बागेश्वर धाम सरकार ने इस संबंध में माफी मांगी है.

पीले होंगे बागेश्वर धाम सरकार के हाथ, Photos में देखें शादी के निमंत्रण और विवाह पर बागेश्वर के बेबाक बोल

बागेश्वर धाम सरकार ने मांगी माफी: संत तुकाराम की पत्नी पर दिए बयान पर बैकफुट लेते हुए बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, "संत तुकाराम एक महान संत थे और वे हमारे आदर्श भी हैं. एक कथा में हमने उनकी पत्नी को लेकर भाव प्रस्तुत करते हुए कहा था कि वो थोड़े विचित्र स्वभाव की थीं. हमने गन्ने वाली कहानी पढ़ी थी, जिसमें लिखा था "उनकी (संत तुकाराम) पत्नी उन्हें गन्ना लेने भेजती है, फिर एक गन्ने से उनकी पिटाई के कारण दो टुकड़े हो जाते हैं... इसे हमने अपने भाव से समझाया था, लेकिन फिर भी हमारे शब्दों से जिनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है हम उनसे हाथ जोड़कर माफी मांगता हैं और अपने शब्दों को वापस लेते हैं."

Last Updated : Feb 1, 2023, 6:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.