ETV Bharat / bharat

Baba Bageshwar : जब बागेश्वर बाबा ने खोली बीएड अभ्यर्थी की पर्ची.. 'X' पर वायरल हो रहा VIDEO - Bageshwar Baba

अपने बयानों लेकर चर्चाओं में रहने वाले बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का वीडियो तेजी से वारयल हो रहा है. जिसमें एक बीईएड अभ्यर्थी अपने नौकरी के बारे में पूछ रहा है. जिसमें बाबा यह कहते नजर आ रहे हैं कि 8 दिसंबर 2024 को शिक्षा विभाग में नौकरी का योग बन रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 10, 2023, 8:46 PM IST

  • BEd वालों का नौकरी का योग 8 दिसंबर 2024 को बन रहा है : धीरेंद्र शास्त्री pic.twitter.com/MKoUVanW8C

    — Educators of Bihar (@BiharTeacherCan) September 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटना : बागेश्वर बाबा के नाम से मशहूर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो Bed डिग्रीधारी के पूछे गए सवाल का जवाब पर्चे में लिखकर देते हैं. अभ वो जवाब सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ यूजर्स बागेश्वर बाबा का मजाक उड़ा रहे हैं तो कुछ उनकी कही गई भविष्यवाणी से उत्साहित नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़े: Bageshwar Baba: 'तस्वीर फाड़ सकते हो पर दिल से कैसे निकालोगे'.. बाबा बोले- दोबारा आएंगे तो राम कथा कहेंगे

धीरेन्द्र शास्त्री का वीडियो वायरल : वीडियो बागेश्वर बाबा के किस दरबार का है और कब बनाया गया ये कह पाना मुश्किल है, लेकिन बागेश्वर बाबा के सामने जो भक्त बैठा है वह अपने भविष्य को लेकर अपने सवाल को उनके सामने पूछता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि भक्त से धीरेन्द्र शास्त्री पूछते हैं कि- 'किस चीज की तैयारी किए हो बेटा'. छात्र जवाब देते हुए कहता है कि - गुरुजी बीएड किए हैं. पर्चे पर लिखते हुए धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री कहते हैं- ''2024 में नौकरी का योग है, इससे क्या होता है?'' छात्र का जवाब आता है- ''बैचलर ऑफ एजुकेशन हूं इससे टीचर बनते हैं. गुरूजी किस विभाग में नौकरी लगेगी?' पर्चा पढ़ाते हुए धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री कहते हैं कि- ''8 दिसंबर 2024 को योग बन रहा है, शिक्षा विभाग में नौकरी लगेगी.''

''नौकरी चाहते हैं, दरबार में एक ही मूल सवाल लेकर आए हैं, जॉब की, नौकरी की. 2024 के अंत में नौकरी का योग है. पर तैयारी आज से ही शुरू कर दें, ये मेरा आशीर्वाद है.''- आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, बागेश्वर धाम

बीएड अभ्यर्थी का पर्चा खोल रहे बागेश्वर बाबा : इस वीडियो के सामने आने के बाद कुछ यूजर्स छात्र और बागेश्वर बाबा दोनों का मजाक उड़ाने लगते हैं. एक यूजर कमेंट में लिखता है कि ''बाबा बागेश्वर महाराज ने एकदम सटीक बात बोल रहे हैं. बाबा ने बीईएड वालों के लिए एक साल का पर्याप्त समय दिया है. यदि आप तैयारी ठीक से कर लिए तो शिक्षा विभाग में नौकरी पक्की है.'' वहीं एक यूजर ने पोस्ट किया है कि 8 दिसंबर नजदीक आ रहा है. ऐसे में बीपीएससी ने शिक्षक की बहाली निकाली जिसमें लाखों युवक शामिल हुए हैं.''

बीएड अभ्यर्थियों को बागेश्वर बाबा का संबल? : अड़चन इस बात की है कि हाल ही में राजस्थान के परिप्रेक्ष्य में सुप्रीम कोर्ट ने बीएड डिग्रीधारियों को प्राथमिक और जूनियर स्कूल में टीचर बनने पर रोक लगा दी है. ऐसे में चर्चा है कि जब सुप्रीम कोर्ट बैरियर लगा दिया है तो फिर कैसे बीएड डिग्रीधारी शिक्षक बनेंगे? इसको लेकर चल रही ऊहापोह के बीच बागेश्वर बाबा का बयान बीएड डिग्रीधारियों को पसंद आ रहा है इसलिए इस वीडियो को एजुकेटर ऑफ बिहार के ऑफिशियल X हैंडल से पोस्ट किया गया है.

क्या बोले यूजर : इसमें एक यूजर बिहार सरकार के आगामी भर्ती की रूप रेखा की पेपर कटिंग को साझा करते हुए कहता है कि बाबा इस भर्ती के बारे में बात कर रहे हैं. वहीं एक यूजर छात्र का मजाक उड़ा रहा है. क्योंकि बीएड करके वो बागेश्वर बाबा से सवाल पूछ रहा है कि किस विभाग में नौकरी लगेगी? एक यूजर ने बाबा को सही बताते हुए पोस्ट किया है. उनने पोस्ट में लिका है कि बाबा ने यह बात पहले ही लिखा था. उस समय बीपीएससी की ओर से कोई भी परीक्षा लेने की बात नहीं हुई थी. कुछ दिन के बाद ही सुप्रीम कोर्ट ने बीईएड अभ्यर्थी के बहाली पर रोक लगा दी थी.

  • BEd वालों का नौकरी का योग 8 दिसंबर 2024 को बन रहा है : धीरेंद्र शास्त्री pic.twitter.com/MKoUVanW8C

    — Educators of Bihar (@BiharTeacherCan) September 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटना : बागेश्वर बाबा के नाम से मशहूर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो Bed डिग्रीधारी के पूछे गए सवाल का जवाब पर्चे में लिखकर देते हैं. अभ वो जवाब सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ यूजर्स बागेश्वर बाबा का मजाक उड़ा रहे हैं तो कुछ उनकी कही गई भविष्यवाणी से उत्साहित नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़े: Bageshwar Baba: 'तस्वीर फाड़ सकते हो पर दिल से कैसे निकालोगे'.. बाबा बोले- दोबारा आएंगे तो राम कथा कहेंगे

धीरेन्द्र शास्त्री का वीडियो वायरल : वीडियो बागेश्वर बाबा के किस दरबार का है और कब बनाया गया ये कह पाना मुश्किल है, लेकिन बागेश्वर बाबा के सामने जो भक्त बैठा है वह अपने भविष्य को लेकर अपने सवाल को उनके सामने पूछता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि भक्त से धीरेन्द्र शास्त्री पूछते हैं कि- 'किस चीज की तैयारी किए हो बेटा'. छात्र जवाब देते हुए कहता है कि - गुरुजी बीएड किए हैं. पर्चे पर लिखते हुए धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री कहते हैं- ''2024 में नौकरी का योग है, इससे क्या होता है?'' छात्र का जवाब आता है- ''बैचलर ऑफ एजुकेशन हूं इससे टीचर बनते हैं. गुरूजी किस विभाग में नौकरी लगेगी?' पर्चा पढ़ाते हुए धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री कहते हैं कि- ''8 दिसंबर 2024 को योग बन रहा है, शिक्षा विभाग में नौकरी लगेगी.''

''नौकरी चाहते हैं, दरबार में एक ही मूल सवाल लेकर आए हैं, जॉब की, नौकरी की. 2024 के अंत में नौकरी का योग है. पर तैयारी आज से ही शुरू कर दें, ये मेरा आशीर्वाद है.''- आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, बागेश्वर धाम

बीएड अभ्यर्थी का पर्चा खोल रहे बागेश्वर बाबा : इस वीडियो के सामने आने के बाद कुछ यूजर्स छात्र और बागेश्वर बाबा दोनों का मजाक उड़ाने लगते हैं. एक यूजर कमेंट में लिखता है कि ''बाबा बागेश्वर महाराज ने एकदम सटीक बात बोल रहे हैं. बाबा ने बीईएड वालों के लिए एक साल का पर्याप्त समय दिया है. यदि आप तैयारी ठीक से कर लिए तो शिक्षा विभाग में नौकरी पक्की है.'' वहीं एक यूजर ने पोस्ट किया है कि 8 दिसंबर नजदीक आ रहा है. ऐसे में बीपीएससी ने शिक्षक की बहाली निकाली जिसमें लाखों युवक शामिल हुए हैं.''

बीएड अभ्यर्थियों को बागेश्वर बाबा का संबल? : अड़चन इस बात की है कि हाल ही में राजस्थान के परिप्रेक्ष्य में सुप्रीम कोर्ट ने बीएड डिग्रीधारियों को प्राथमिक और जूनियर स्कूल में टीचर बनने पर रोक लगा दी है. ऐसे में चर्चा है कि जब सुप्रीम कोर्ट बैरियर लगा दिया है तो फिर कैसे बीएड डिग्रीधारी शिक्षक बनेंगे? इसको लेकर चल रही ऊहापोह के बीच बागेश्वर बाबा का बयान बीएड डिग्रीधारियों को पसंद आ रहा है इसलिए इस वीडियो को एजुकेटर ऑफ बिहार के ऑफिशियल X हैंडल से पोस्ट किया गया है.

क्या बोले यूजर : इसमें एक यूजर बिहार सरकार के आगामी भर्ती की रूप रेखा की पेपर कटिंग को साझा करते हुए कहता है कि बाबा इस भर्ती के बारे में बात कर रहे हैं. वहीं एक यूजर छात्र का मजाक उड़ा रहा है. क्योंकि बीएड करके वो बागेश्वर बाबा से सवाल पूछ रहा है कि किस विभाग में नौकरी लगेगी? एक यूजर ने बाबा को सही बताते हुए पोस्ट किया है. उनने पोस्ट में लिका है कि बाबा ने यह बात पहले ही लिखा था. उस समय बीपीएससी की ओर से कोई भी परीक्षा लेने की बात नहीं हुई थी. कुछ दिन के बाद ही सुप्रीम कोर्ट ने बीईएड अभ्यर्थी के बहाली पर रोक लगा दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.