नई दिल्ली : दक्षिण दिल्ली की अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र में खरीददारी करने पहुंचीं साकेत कोर्ट की महानगर दंडाधिकारी की कार से बदमाशों ने बैग चोरी कर लिया. घटना बीते शुक्रवार की है. इसकी पुष्टि दक्षिण पूर्वी जिले के डीसीपी के द्वारा की गई है. बदमाश कार का शीशा तोड़कर बैग चोरी कर फरार हो गए. वह अमर कॉलोनी मार्केट गई हुईं थीं. हालांकि कुछ ही समय बाद अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र के कैप्टन गौर मार्ग पर चोरी हुआ बैग पुलिस को फुटपाथ पर मिल गया. उस बैग से कुछ भी चोरी नहीं हुआ था.
जानकारी के अनुसार, बैग चोरी की शिकायत के बाद पुलिस ने इस संबंध में अमर कॉलोनी थाने में मामला दर्ज कर लिया. इस मामले में जिले के सभी पेट्रोलिंग स्टाफ को सूचना दे दी गई. उसके कुछ ही समय बाद पुलिस ने अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र के कैप्टन गौर मार्ग के फुटपाथ से चोरी हुआ बैग बरामद किया. हालांकि अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. आरोपी की तलाश के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
पढ़ेंः 5500 किलोमीटर की पदयात्रा पूरी कर देवप्रयाग पहुंची नीलकंठ गंगा परिक्रमा, जानें क्यों है यह खास