ETV Bharat / bharat

VIDEO: बारिश या आफत! करीब 22 घंटे बाद खुल सका बदरीनाथ NH - चमोली ताजा समाचार

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है. नदी-नाले उफान पर हैं. मौसम विभाग ने भी अगले 24 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसी बीच करीब 22 घंटे बाद बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. राजमार्ग शुक्रवार दोपहर बाद से बंद था.

Badrinath National Highway
बदरीनाथ NH
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 6:33 PM IST

चमोली (उत्तराखंड): बीते रोज भारी बारिश के कारण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर खचड़ा और लामबगड़ नाले ने रौद्र रूप ले लिया था, जिस कारण सड़क पर सैलाब आ गया और देखते-देखते हाईवे का 20 मीटर हिस्सा बह गया था. करीब 22 घंटे बाद राष्ट्रीय राजमार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है.

बीआरओ के कमांडर कर्नल मनीष कपिल ने बताया कि शुक्रवार से बंद बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अब वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारू है. हालांकि, हाईवे पर अभी भी बड़े-बड़े पत्थर और बोल्डर हैं, जिन्हें हटाने का काम जारी है. फिलहाल वाहनों को एहतियात के साथ चलने के लिए कहा गया है.

करीब 22 घंटे बाद खुला बदरीनाथ NH.

शनिवार दोपहर हाईवे खुलने के बाद पांडुकेश्वर से यात्रियों के करीब 100 वाहनों को बदरीनाथ धाम के लिए रवाना किया गया. इससे पहले सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने करीब 650 तीर्थयात्रियों को जगह-जगह रोक लिया था. जोशीमठ, मारवाड़ी और गोविंदघाट में अभी भी कई जगह यात्री रोके गए हैं.
इसे भी पढ़ें- जान जोखिम में डालकर बच्चों को उफनते गदेरा पार करा रहे शिक्षक, देखें वीडियो

गौर हो कि जनपद में अलग-अलग जगहों पर बारिश हो रही है, जिसके चलते जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों की कई सड़कें अभी भी बंद हैं. मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए सभी थानों और चौकियों को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है. भूस्खलन और बोल्डर आने से प्रदेश में 186 से ज्यादा सड़कें अभी भी बंद हैं.

बदरीनाथ नेशनल हाईवे हुआ था बाधित.

मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे राज्य के अधिकांश जिलों में भारी बारिश को लेकर विशेष सतर्कता बरतने को कहा है. देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़ व बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

चमोली (उत्तराखंड): बीते रोज भारी बारिश के कारण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर खचड़ा और लामबगड़ नाले ने रौद्र रूप ले लिया था, जिस कारण सड़क पर सैलाब आ गया और देखते-देखते हाईवे का 20 मीटर हिस्सा बह गया था. करीब 22 घंटे बाद राष्ट्रीय राजमार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है.

बीआरओ के कमांडर कर्नल मनीष कपिल ने बताया कि शुक्रवार से बंद बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अब वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारू है. हालांकि, हाईवे पर अभी भी बड़े-बड़े पत्थर और बोल्डर हैं, जिन्हें हटाने का काम जारी है. फिलहाल वाहनों को एहतियात के साथ चलने के लिए कहा गया है.

करीब 22 घंटे बाद खुला बदरीनाथ NH.

शनिवार दोपहर हाईवे खुलने के बाद पांडुकेश्वर से यात्रियों के करीब 100 वाहनों को बदरीनाथ धाम के लिए रवाना किया गया. इससे पहले सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने करीब 650 तीर्थयात्रियों को जगह-जगह रोक लिया था. जोशीमठ, मारवाड़ी और गोविंदघाट में अभी भी कई जगह यात्री रोके गए हैं.
इसे भी पढ़ें- जान जोखिम में डालकर बच्चों को उफनते गदेरा पार करा रहे शिक्षक, देखें वीडियो

गौर हो कि जनपद में अलग-अलग जगहों पर बारिश हो रही है, जिसके चलते जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों की कई सड़कें अभी भी बंद हैं. मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए सभी थानों और चौकियों को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है. भूस्खलन और बोल्डर आने से प्रदेश में 186 से ज्यादा सड़कें अभी भी बंद हैं.

बदरीनाथ नेशनल हाईवे हुआ था बाधित.

मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे राज्य के अधिकांश जिलों में भारी बारिश को लेकर विशेष सतर्कता बरतने को कहा है. देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़ व बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.