ETV Bharat / bharat

'बचपन का प्यार' फेम Sahdev सड़क दुर्घटना में घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज - बचपन का प्यार

बचपन का प्यार (Bachpan ka pyar ) गाना गाकर सोशल मीडिया पर धूम मचाने वाले सहदेव दिरदो सड़क हादसा (sahdev dirdo road accident) में घायल हो गए हैं. बुरी तरह से जख्मी सहदेव को सुकमा के जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जगदलपुर डिमरापाल अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं गायक बादशाह सिंह ने ट्वीट कर सभी से दुआ करने की अपील की है.

Sahdev
Sahdev
author img

By

Published : Dec 28, 2021, 8:49 PM IST

Updated : Dec 28, 2021, 10:08 PM IST

सुकमाः बचपन का प्यार (Bachpan ka pyar ) गाना गाकर सुर्खियां बटोरने वाले सहदेव सड़क हादसे में घायल (Sahadev injured in road accident) गए हैं. यह हादसा बाइक के अनियंत्रित होकर पलटने से हुई. हादसे में जख्मी सहदेव दिरदो को इलाज के लिए सुकमा के जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जगदलपुर डिमरापाल अस्पताल रेफर कर दिया गया.

दोस्तों के साथ बाइक से गए थे घूमने

मंगलवार की शाम सहदेव दिरदो मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने दोस्तों के साथ सुकमा के शबरी नदी क्षेत्र में घूमने निकले थे. इसी दौरान मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलट गई. इसकी वजह से मोटरसाइकिल पर सवार सहदेव दिरदो घायल हो गए. इस सड़क हादसे में सहदेव दिरदो के सिर में गंभीर चोटें आईं.

Sahdev सड़क दुर्घटना में घायल

हादसे के बाद सहदेव को आसपास के लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया. यहां इनका प्राथमिक उपचार हुआ. हादसे की सूचना मिलने के बाद कलेक्टर व एसपी मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने सहदेव की गंभीर स्थिति को देखते हुए जगदलपुर के न्यूरोलॉजिस्ट से बात की और उन्हें बेहतर उपचार के लिए डिमरापाल अस्पताल रेफर किया गया. सहदेव की हालत गंभीर बताई जा रही है.

  • In touch with Sahdev’s family and friends. He is unconscious, on his way to hospital. Im there for him. Need your prayers 🙏

    — BADSHAH (@Its_Badshah) December 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ेंः चुनाव आयोग की विश्वसनीयता संदिग्ध, क्या भाजपा उत्तर प्रदेश में चुनाव टालने का षडयंत्र कर रही : बघेल

सुकमाः बचपन का प्यार (Bachpan ka pyar ) गाना गाकर सुर्खियां बटोरने वाले सहदेव सड़क हादसे में घायल (Sahadev injured in road accident) गए हैं. यह हादसा बाइक के अनियंत्रित होकर पलटने से हुई. हादसे में जख्मी सहदेव दिरदो को इलाज के लिए सुकमा के जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जगदलपुर डिमरापाल अस्पताल रेफर कर दिया गया.

दोस्तों के साथ बाइक से गए थे घूमने

मंगलवार की शाम सहदेव दिरदो मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने दोस्तों के साथ सुकमा के शबरी नदी क्षेत्र में घूमने निकले थे. इसी दौरान मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलट गई. इसकी वजह से मोटरसाइकिल पर सवार सहदेव दिरदो घायल हो गए. इस सड़क हादसे में सहदेव दिरदो के सिर में गंभीर चोटें आईं.

Sahdev सड़क दुर्घटना में घायल

हादसे के बाद सहदेव को आसपास के लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया. यहां इनका प्राथमिक उपचार हुआ. हादसे की सूचना मिलने के बाद कलेक्टर व एसपी मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने सहदेव की गंभीर स्थिति को देखते हुए जगदलपुर के न्यूरोलॉजिस्ट से बात की और उन्हें बेहतर उपचार के लिए डिमरापाल अस्पताल रेफर किया गया. सहदेव की हालत गंभीर बताई जा रही है.

  • In touch with Sahdev’s family and friends. He is unconscious, on his way to hospital. Im there for him. Need your prayers 🙏

    — BADSHAH (@Its_Badshah) December 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ेंः चुनाव आयोग की विश्वसनीयता संदिग्ध, क्या भाजपा उत्तर प्रदेश में चुनाव टालने का षडयंत्र कर रही : बघेल

Last Updated : Dec 28, 2021, 10:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.