ETV Bharat / bharat

मदरसों के सर्वे पर बोले रामदेव, 'धर्म परिवर्तन बंद करने के लिए ये जरूरी, लंपी वायरस पाकिस्तानी साजिश'

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने उत्तराखंड में मदरसों के सर्वे (survey of madrasas in Uttarakhand) कराने का जो फैसला लिया है, उसे योग गुरु बाबा रामदेव (Yoga Guru Baba Ramdev) ने सही ठहराया है. बाबा रामदेव का कहना है कि धर्म परिवर्तन के खेल को बंद करने के लिए ये जरूरी है. इसके साथ ही बाबा ने गायों में फैल रहे लंबी वायरस को पाकिस्तान की साजिश बताया है.

मदरसों के सर्वे पर बोले रामदेव
मदरसों के सर्वे पर बोले रामदेव
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 4:45 PM IST

Updated : Sep 19, 2022, 8:02 PM IST

हरिद्वार: योग गुरु बाबा रामदेव (Yoga Guru Baba Ramdev) ने उत्तराखंड सरकार के उस फैसले पर बड़ा बयान दिया है, जिसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने उत्तराखंड में मदरसों का सर्वे कराने की बात कही (survey of madrasas in Uttarakhand) है. वहीं, उन्होंने गायों में फैल रहे लंपी वायरल (Lumpy Viral Disease) की बीमारी पर आशंका जताई है कि इसमें कहीं पाकिस्तान को हाथ तो नहीं है, क्योंकि लंपी वायरस के अधिकांश मामले पाकिस्तान की सीमा से लगे प्रदेशों में मिले हैं.

उत्तराखंड में मदरसों का सर्वे पर जब योग गुरु बाबा रामदेव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि देश में समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) पिछले 75 सालों से चल रही है और मूर्त रूप देने का काम उत्तराखंड सरकार ने किया. योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि उत्तराखंड में जिस तरह से असंवैधानिक रूप से धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा था, वो उत्तराखंड के लिए चिंता की बात है.
पढ़ें- बाबा रामदेव बोले विश्व में होगा गुरुकुल शिक्षा पद्धति का समावेश, योग सिखाता है जीने की कला

योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि उत्तराखंड देश की आध्यात्मिक राजधानी है, लेकिन यहां पर भी कुछ लोग गलत मंसूबे पाले बैठे हुए हैं. इस प्रदेश में मजहबी उन्माद फैलाने की खबर जैसे ही सीएम पुष्कर सिंह धामी को लगी तो उन्होंने मदरसों का सर्वे करने का फैसला लिया.

मदरसों के सर्वे पर बोले रामदेव.

मदरसों के सर्वे पर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि जो सही कर रहे हैं, उन्हें डरने की जरूरत नहीं है. जो गलत कर रहे हैं, उनको तो डरना ही चाहिए. वहीं अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने भी मांग की है कि मदरसों को बंद ही कर देना चाहिए. इस पर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि आज से 30 साल पहले जब वो हरिद्वार आए थे, तो यहां पर किसी भी तरह का इस्लामिक उन्माद नहीं था. लेकिन अब जिस तरह के इस देवभूमि को कुछ लोग बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं वो चिंता का विषय है.

लंबी वायरस पाकिस्तानी साजिश: वहीं, मवेशियों में फैले लंपी वायरस को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि ये बीमारी पाकिस्तान से लगी सीमाओं में तो बड़ी तेजी से फैली है. इसकी वजह से लाखों गायों की मौत हुई है. सनातम धर्म में जीवन का सबसे बड़ा कोई प्रतीक है तो वो गौमाता है. बाबा रामदेव ने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए कि कही ये वायरल मैन मेड तो नहीं है और साजिश के तहत तो हिन्दूस्तान में नहीं फैलाया गया है.
पढ़ें- पतंजलि योगपीठ को मिली भारतीय शिक्षा बोर्ड की कमान, बाबा रामदेव ने PM मोदी का जताया आभार

गौतम अडानी पर कही ये बात: गौतम अडानी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बने हैं. हालांकि इसको लेकर कुछ लोगों ने सरकार पर तंज भी कसा है. जिस पर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि भारत में कुछ लोगों को ईर्ष्या जायदा ही है. जबकि लोगों को तो खुशी होनी चाहिए कि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत को कोई व्यक्ति पहुंचा है.

हरिद्वार: योग गुरु बाबा रामदेव (Yoga Guru Baba Ramdev) ने उत्तराखंड सरकार के उस फैसले पर बड़ा बयान दिया है, जिसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने उत्तराखंड में मदरसों का सर्वे कराने की बात कही (survey of madrasas in Uttarakhand) है. वहीं, उन्होंने गायों में फैल रहे लंपी वायरल (Lumpy Viral Disease) की बीमारी पर आशंका जताई है कि इसमें कहीं पाकिस्तान को हाथ तो नहीं है, क्योंकि लंपी वायरस के अधिकांश मामले पाकिस्तान की सीमा से लगे प्रदेशों में मिले हैं.

उत्तराखंड में मदरसों का सर्वे पर जब योग गुरु बाबा रामदेव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि देश में समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) पिछले 75 सालों से चल रही है और मूर्त रूप देने का काम उत्तराखंड सरकार ने किया. योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि उत्तराखंड में जिस तरह से असंवैधानिक रूप से धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा था, वो उत्तराखंड के लिए चिंता की बात है.
पढ़ें- बाबा रामदेव बोले विश्व में होगा गुरुकुल शिक्षा पद्धति का समावेश, योग सिखाता है जीने की कला

योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि उत्तराखंड देश की आध्यात्मिक राजधानी है, लेकिन यहां पर भी कुछ लोग गलत मंसूबे पाले बैठे हुए हैं. इस प्रदेश में मजहबी उन्माद फैलाने की खबर जैसे ही सीएम पुष्कर सिंह धामी को लगी तो उन्होंने मदरसों का सर्वे करने का फैसला लिया.

मदरसों के सर्वे पर बोले रामदेव.

मदरसों के सर्वे पर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि जो सही कर रहे हैं, उन्हें डरने की जरूरत नहीं है. जो गलत कर रहे हैं, उनको तो डरना ही चाहिए. वहीं अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने भी मांग की है कि मदरसों को बंद ही कर देना चाहिए. इस पर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि आज से 30 साल पहले जब वो हरिद्वार आए थे, तो यहां पर किसी भी तरह का इस्लामिक उन्माद नहीं था. लेकिन अब जिस तरह के इस देवभूमि को कुछ लोग बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं वो चिंता का विषय है.

लंबी वायरस पाकिस्तानी साजिश: वहीं, मवेशियों में फैले लंपी वायरस को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि ये बीमारी पाकिस्तान से लगी सीमाओं में तो बड़ी तेजी से फैली है. इसकी वजह से लाखों गायों की मौत हुई है. सनातम धर्म में जीवन का सबसे बड़ा कोई प्रतीक है तो वो गौमाता है. बाबा रामदेव ने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए कि कही ये वायरल मैन मेड तो नहीं है और साजिश के तहत तो हिन्दूस्तान में नहीं फैलाया गया है.
पढ़ें- पतंजलि योगपीठ को मिली भारतीय शिक्षा बोर्ड की कमान, बाबा रामदेव ने PM मोदी का जताया आभार

गौतम अडानी पर कही ये बात: गौतम अडानी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बने हैं. हालांकि इसको लेकर कुछ लोगों ने सरकार पर तंज भी कसा है. जिस पर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि भारत में कुछ लोगों को ईर्ष्या जायदा ही है. जबकि लोगों को तो खुशी होनी चाहिए कि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत को कोई व्यक्ति पहुंचा है.

Last Updated : Sep 19, 2022, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.