आजमगढ़: पांच वर्ष पूर्व चचेरे देवर ने भाभी को बहाने से नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर उसकी इज्जत से खिलवाड़ किया. गर्भ ठहरने पर देवर ने भाभी को लोकलाज का भय एवं जान से मारने की धमकी देकर गर्भपात करा दिया. घटना के पांच साल बाद भाभी को अपने साथ हुई घटना का एहसास हुआ और उसने फूलपुर कोतवाली में 11 जून 2023 को देवर के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई. आरोपी देवर अब सलाखों के पीछे पहुंच गया है.
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता का आरोप है कि लगभग पांच वर्ष पूर्व उसके चचेरे देवर ने बहाने से नशीली दवायुक्त कोल्डड्रिंक पिला दी. बेहोशी का असर होने पर देवर ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. गर्भ ठहर जाने पर आरोपी ने पीड़िता को लोकलाज का भय दिखाकर चुप रहने को मजबूर किया और फिर जान से मारने की धमकी देते हुए दवा खिलाकर पीड़ित महिला का गर्भपात करा दिया. पीड़िता की तहरीर पर फूलपुर कोतवाली में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया.
इंस्पेक्टर क्राइम संजय सिंह ने मामले में आरोपी देवर को क्षेत्र के अंबारी चौराहे से गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार का कहना है कि इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. विवेचना की कार्रवाई जारी है. विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: भाजपा महिला नेता का अश्लील वीडियो वायरल, पार्टी के पार्षद समेत दो पर मुकदमा दर्ज