ETV Bharat / bharat

रामपुर में अंडरग्राउंड रहिएगा, एनकाउंटर हो सकता है: आज़म खान - azam khan latest news

रामपुर में आजम खान ने कहा है कि जेल में एक दारोगा उनसे मिला था, उसने कहा था कि जब यहां से आप रामपुर जमानत पर जाएं तो कोशिश करके अंडरग्राउंड रहिएगा, एनकाउंटर हो सकता है. उनके इस बयान की काफी चर्चा हो रही है.

etv bharat
आज़म खान
author img

By

Published : May 23, 2022, 5:51 PM IST

रामपुरः सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने कहा है कि सीतापुर जेल में उन्हें धमकी मिली है. जेल में एक दारोगा उनसे मिला था, उसने कहा था कि जब यहां से आप जमानत पर रामपुर जाएं तो कोशिश करके अंडरग्राउंड रहिएगा, एनकाउंटर हो सकता है. उनके इस बयान की चर्चा हो रही है.

उन्होंने कहा कि देखिए, मैंने 40 साल सोने और चांदी के कंगन हासिल करने के लिए नहीं बिताए हैं, मेरे पास कोई बंगला नहीं है. जब ईडी वाले जांच के लिए जेल में 5 दिन आए और उन्होंने मुझसे पूछा कि विदेश में कहां-कहां आप की प्रॉपर्टीज है, कहां-कहां बैंक खाते हैं तो मैंने उनसे सिर्फ इतना कहा कि मुझे आपके सवाल पर गुस्सा नहीं आ रहा है बल्कि इस बात पर शर्म आ रही है कि मैं कहां पैदा हो गया?

सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने कहा है कि सीतापुर जेल में उन्हें धमकी मिली है.
उन्होंने कहा कि वो तकरीर मेरी 1 दिन में कई करोड़ लोगों ने सुनी थी, मैं नहीं जानता क्या हुआ. मैं तो यह जानता हूं कि मैं 1 साल सीन से आउट रहा क्योंकि पुलिस कहती थी एनकाउंटर हो जाएगा. 27 , 28 महीने मैं जेल की एक ऐसी कोठरी में रहा जिसमें उन लोगों को बंद किया जाता था जिन्हें 2 दिन बाद फांसी होती थी, बिल्कुल अकेला रहता था, जिंदा आ गया वापस.लीडरशिप को लेकर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि देखिए, लीडर तो हम कभी थे ही नहीं. अगर लीडर होते तो बहुत से काम कर नहीं पाते. अगर लीडर होते तो यूनिवर्सिटी नहीं बनाते. बच्चों के स्कूल नहीं बना पाते और आपको यह मालूम होना चाहिए कि मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट जिसका मैं चेयरमैन हूं और यूनिवर्सिटी का चांसलर हूं, ये नॉन बेनिफेसरी ऑर्गनाइजेशन हैं.

हम लोग इसमें पैसा देते हैं, सैलरी नहीं लेते हैं. खाना और नाश्ता भी घर से जाता है. जब दारोगा जी हमारा बयान लेने के लिए जेल में आए तो उन्होंने बहुत तारीफ की थी. कहा था कि आपने बड़ा अच्छा शहर बनाया है. यूनिवर्सिटी बड़ी अच्छी बनाई है. उन्होंने हमदर्दी जाहिर की और यह भी कहा कि आप जब रामपुर जमानत पर आएं तो कोशिश करिएगा कि अंडरग्राउंड रहें. आप पर इतने मुकदमे हैं कि आपका एनकाउंटर भी हो सकता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

रामपुरः सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने कहा है कि सीतापुर जेल में उन्हें धमकी मिली है. जेल में एक दारोगा उनसे मिला था, उसने कहा था कि जब यहां से आप जमानत पर रामपुर जाएं तो कोशिश करके अंडरग्राउंड रहिएगा, एनकाउंटर हो सकता है. उनके इस बयान की चर्चा हो रही है.

उन्होंने कहा कि देखिए, मैंने 40 साल सोने और चांदी के कंगन हासिल करने के लिए नहीं बिताए हैं, मेरे पास कोई बंगला नहीं है. जब ईडी वाले जांच के लिए जेल में 5 दिन आए और उन्होंने मुझसे पूछा कि विदेश में कहां-कहां आप की प्रॉपर्टीज है, कहां-कहां बैंक खाते हैं तो मैंने उनसे सिर्फ इतना कहा कि मुझे आपके सवाल पर गुस्सा नहीं आ रहा है बल्कि इस बात पर शर्म आ रही है कि मैं कहां पैदा हो गया?

सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने कहा है कि सीतापुर जेल में उन्हें धमकी मिली है.
उन्होंने कहा कि वो तकरीर मेरी 1 दिन में कई करोड़ लोगों ने सुनी थी, मैं नहीं जानता क्या हुआ. मैं तो यह जानता हूं कि मैं 1 साल सीन से आउट रहा क्योंकि पुलिस कहती थी एनकाउंटर हो जाएगा. 27 , 28 महीने मैं जेल की एक ऐसी कोठरी में रहा जिसमें उन लोगों को बंद किया जाता था जिन्हें 2 दिन बाद फांसी होती थी, बिल्कुल अकेला रहता था, जिंदा आ गया वापस.लीडरशिप को लेकर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि देखिए, लीडर तो हम कभी थे ही नहीं. अगर लीडर होते तो बहुत से काम कर नहीं पाते. अगर लीडर होते तो यूनिवर्सिटी नहीं बनाते. बच्चों के स्कूल नहीं बना पाते और आपको यह मालूम होना चाहिए कि मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट जिसका मैं चेयरमैन हूं और यूनिवर्सिटी का चांसलर हूं, ये नॉन बेनिफेसरी ऑर्गनाइजेशन हैं.

हम लोग इसमें पैसा देते हैं, सैलरी नहीं लेते हैं. खाना और नाश्ता भी घर से जाता है. जब दारोगा जी हमारा बयान लेने के लिए जेल में आए तो उन्होंने बहुत तारीफ की थी. कहा था कि आपने बड़ा अच्छा शहर बनाया है. यूनिवर्सिटी बड़ी अच्छी बनाई है. उन्होंने हमदर्दी जाहिर की और यह भी कहा कि आप जब रामपुर जमानत पर आएं तो कोशिश करिएगा कि अंडरग्राउंड रहें. आप पर इतने मुकदमे हैं कि आपका एनकाउंटर भी हो सकता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.