ETV Bharat / bharat

आजाद की पार्टी दल-बदलुओं की टीम, कांग्रेस युवा चेहरों के साथ मजबूत होकर उभरेगी: वानी

author img

By

Published : Sep 26, 2022, 7:43 PM IST

कांग्रेस पार्टी की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष वकार रसूल वानी (Vikar Rasool Wani) ने कहा है कि गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के द्वारा पार्टी बनाए जाने की घोषणा पर कहा है कि वह पार्टी दल-बदलुओं का समूह है.

Ghulam Nabi Azad Waqar Rasool Wani
गुलाम नबी आजाद वकार रसूल वानी

जम्मू : पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद (former chief minister Ghulam Nabi Azad) द्वारा सोमवार को 'डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी' बनाने की घोषणा करने के कुछ ही घंटे बाद कांग्रेस पार्टी की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष वकार रसूल वानी (Vikar Rasool Wani) ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री (आजाद) की पार्टी दल-बदलुओं का समूह है जो बेनकाब हो गया है.

पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद समेत कांग्रेस के दो दर्जन से अधिक पूर्व मंत्री एवं विधायक आजाद के साथ चले गए हैं. वानी ने कहा कि कांग्रेस ने सभी 90 निर्वाचन क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए अभियान शुरू किया है और वह पार्टी छोड़कर चले गये लोगों की हार सुनिश्चित करने के लिए नये चेहरों को सामने लाएगी. रियासी जिले के कटरा में पार्टी के सम्मेलन के दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी (DSSP) के पूर्व नेता भूपेंद्र सिंह जामवाल एवं उनके समर्थकों का कांग्रेस में स्वागत किया. डीएसएसपी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर जामवाल को 21 सितंबर को निष्कासित कर दिया था.

आजाद एवं उनके साथियों का नाम लिए बिना वानी ने कहा, 'दल-बदलुओं ने एक पार्टी की घोषणा की है और मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि वे बेनकाब हो गए हैं. (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी ने (संसद में) आपके लिए आंसू बहाये थे क्योंकि आप कांग्रेस के बजाय उनके करीब थे. आप पर पुरस्कारों की बौछार की गयी.' उन्होंने कहा, 'मैं कांग्रेस के विरुद्ध आपकी साजिश अच्छी तरह जानता हूं.' अगस्त में आजाद के कांग्रेस छोड़ने से पहले तक वानी उनके विश्वासपात्र थे.

वानी ने कहा कि कांग्रेस एक 'आंदोलन' है और एक ऐसी पार्टी है जो 'धर्मनिरपेक्षता' में विश्वास करती है. उन्होंने कहा , 'यह एक ऐसी पार्टी है जिसके इंदिरा गांधी एवं राजीव गांधी जैसे नेताओं ने अपने जीवन का बलिदान कर दिया और राहुल गांधी देश को एकजुट करने के लिए 'भारत जोड़ो यात्रा' पर हैं.' उन्होंने कहा कि प्रथम नवरात्र के मौके पर कटरा से लोगों से संपर्क करने का अभियान शुरू किया गया है. उन्होंने कहा, 'हम सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां करेंगे और हम इतने मजबूत बनकर उभरेंगे कि हम विरोधियों को हरा देंगे.'

ये भी पढ़ें - गुलाम नबी ने नई पार्टी का किया गठन, डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी रखा नाम, झंडा भी किया लॉन्च

(पीटीआई-भाषा)

जम्मू : पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद (former chief minister Ghulam Nabi Azad) द्वारा सोमवार को 'डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी' बनाने की घोषणा करने के कुछ ही घंटे बाद कांग्रेस पार्टी की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष वकार रसूल वानी (Vikar Rasool Wani) ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री (आजाद) की पार्टी दल-बदलुओं का समूह है जो बेनकाब हो गया है.

पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद समेत कांग्रेस के दो दर्जन से अधिक पूर्व मंत्री एवं विधायक आजाद के साथ चले गए हैं. वानी ने कहा कि कांग्रेस ने सभी 90 निर्वाचन क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए अभियान शुरू किया है और वह पार्टी छोड़कर चले गये लोगों की हार सुनिश्चित करने के लिए नये चेहरों को सामने लाएगी. रियासी जिले के कटरा में पार्टी के सम्मेलन के दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी (DSSP) के पूर्व नेता भूपेंद्र सिंह जामवाल एवं उनके समर्थकों का कांग्रेस में स्वागत किया. डीएसएसपी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर जामवाल को 21 सितंबर को निष्कासित कर दिया था.

आजाद एवं उनके साथियों का नाम लिए बिना वानी ने कहा, 'दल-बदलुओं ने एक पार्टी की घोषणा की है और मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि वे बेनकाब हो गए हैं. (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी ने (संसद में) आपके लिए आंसू बहाये थे क्योंकि आप कांग्रेस के बजाय उनके करीब थे. आप पर पुरस्कारों की बौछार की गयी.' उन्होंने कहा, 'मैं कांग्रेस के विरुद्ध आपकी साजिश अच्छी तरह जानता हूं.' अगस्त में आजाद के कांग्रेस छोड़ने से पहले तक वानी उनके विश्वासपात्र थे.

वानी ने कहा कि कांग्रेस एक 'आंदोलन' है और एक ऐसी पार्टी है जो 'धर्मनिरपेक्षता' में विश्वास करती है. उन्होंने कहा , 'यह एक ऐसी पार्टी है जिसके इंदिरा गांधी एवं राजीव गांधी जैसे नेताओं ने अपने जीवन का बलिदान कर दिया और राहुल गांधी देश को एकजुट करने के लिए 'भारत जोड़ो यात्रा' पर हैं.' उन्होंने कहा कि प्रथम नवरात्र के मौके पर कटरा से लोगों से संपर्क करने का अभियान शुरू किया गया है. उन्होंने कहा, 'हम सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां करेंगे और हम इतने मजबूत बनकर उभरेंगे कि हम विरोधियों को हरा देंगे.'

ये भी पढ़ें - गुलाम नबी ने नई पार्टी का किया गठन, डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी रखा नाम, झंडा भी किया लॉन्च

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.