नई दिल्ली : आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी (आयुष) मंत्रालय ने आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट - https://aaccc.gov.in/ पर ऑनलाइन काउंसलिंग की घोषणा की.
आयुष ने NEET AIQ GOVT./GOVT, सहायता प्राप्त / राष्ट्रीय संस्थान / डीम्ड/ सेंट्रल सूनिवर्सिटी (BAMS / BUMS / BSMS / BHMS) सीट- 2020-2021 के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग (आवंटन प्रक्रिया) के लिए शेड्यूल प्रकाशित किया है.
पहले राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पंजीकरण कल (26 नवंबर 2020) से 1 दिसंबर 2020 तक किया जाएगा.
छात्र च्वाइस फिलिंग, लॉकिंग और पहले राउंड की काउंसलिंग के भुगतान को 2 दिसंबर 2020 तक पूरा कर सकते हैं. इसके परिणाम की घोषणा 4 दिसंबर 2020 को की जाएगी.
जिन छात्रों को पहले राउंड की काउंसलिंग में सीटें आवंटित की गई हैं, वे 5 दिसंबर से 12 दिसंबर 2020 तक आवंटित कॉलेजों को रिपोर्ट कर सकते हैं.
दूसरा राउंड 22 दिसंबर से 26 दिसंबर 2020 तक चलेगा.
छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर शेड्यूल की पूरी जानकारी प्राप्त सकते हैं. छात्र काउंसलिंग का शेड्यूल प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.