अयोध्या : इजराइल और फिलिस्तीन में युद्ध चल रहा है. रविवार की रात फिलिस्तीन के समर्थन में एएमयू के कुछ छात्रों ने प्रदर्शन किया था. पुलिस ने आरोपी चार छात्रों पर मुकदमा दर्ज किया है. वहींं अयोध्या के संतों ने एएमयू के छात्रों के इस कृत्य को देश विरोधी करार दिया. कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि जब भारत ने इजराइल का समर्थन किया है तो ऐसे में छात्रों का फिलिस्तीन का समर्थन करना ठीक नहीं. उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाना चाहिए, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर भारत माता यूनिवर्सिटी कर देना चाहिए.
फिलिस्तीन के आतंकी संगठन ने की क्रूरता : हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी महंत राजू दास अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों के विरोध प्रदर्शन पर हमलावर दिखे. कहा कि फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने इजरायल की महिला के साथ बर्बरता की. प्रधानमंत्री ने इजराइल का समर्थन किया. हिंदुस्तान में डेमोक्रेसी है, लेकिन उसके बावजूद यहां पर लोग धर्म लेकर चल रहे हैं, यह दुखद है. अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्रों के सड़क पर उतरकर प्रदर्शन को लेकर राजू दास ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री फिलिस्तीन का विरोध कर रहे हैं तो अलीगढ़ मुस्लिम के यूनिवर्सिटी के छात्र उसका समर्थन कर रहे हैं, यह निंदनीय है. कार्रवाई होनी चाहिए.
एएमयू का नाम बदला जाए : तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगदगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इजराइल का समर्थन करके न्याय संगत कार्य किया है. यह भारत की गरिमा के लिए उचित भी है. लगातार मुस्लिम यूनिवर्सिटी में अराजकतापूर्ण खबरें आती रहती हैं, यह चिंताजनक है. परमहंस ने मांग करते हुए कहा कि अलीगढ़ यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर भारत माता यूनिवर्सिटी कर दी जाए. इस तरीके के क्रिया-कलाप करने वाले छात्रों पर सख्त कार्रवाई की जाए और जुर्माना लगाया जाए. जगदगुरु ने कहा कि अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में अक्सर देश विरोधी नारे लगते रहते हैं. ऐसी कार्रवाई हो कि दोबारा वहां के छात्र ऐसा करने की हिमाकत न कर पाएं.
यह भी पढ़ें : फिलिस्तीन के समर्थन में AMU छात्रों ने कैंपस में की नारेबाजी, चार पर केस, बजरंग दल ने जलाया हमास का पुतला
एएमयू के छात्रों ने फिलिस्तीन के समर्थन में किया प्रदर्शन, सांसद सतीश गौतम बोले- होगी कठोर कार्रवाई