ETV Bharat / bharat

तस्वीरों और वीडियो से जानिए रामलला के भव्य मंदिर के निर्माण की प्रगति, तेजी से चल रहा काम - अयोध्या न्यूज

अयोध्या में भगवान श्रीराम (Ayodhya ram mandi) के भव्य मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है. दिसंबर तक ग्राउंड फ्लोर का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरें और वीडियो देखकर आपका मन भी खुशी से झूम उठेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 9, 2023, 4:52 PM IST

मंदिर का निर्माण भव्य तरीके से कराया जा रहा है.

अयोध्या : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से आए दिन तस्वीरें और वीडियो जारी कर निर्माण की प्रगति की जानकारी दी जाती है. रविवार की दोपहर ट्रस्ट ने निर्माण की प्रगति से अवगत कराने के लिए मीडिया विजिट का आयोजन किया. इसमें बड़ी संख्या में जनपद के अलावा प्रदेश और दिल्ली से आए पत्रकार शामिल हुए. ईटीवी भारत की टीम भी इसका हिस्सा बनी. टीम ने राम मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर रामलला के गर्भ गृह तक की तस्वीरें कैमरे में कैद की. तस्वीरों और वीडियो के जरिए आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मंदिर का निर्माण कितना भव्य तरीके से कराया जा रहा है.

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है.
अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है.

ग्राउंड फ्लोर का 90 फीसदी काम पूरा : रामलला के मंदिर निर्माण के क्रम में ग्राउंड फ्लोर का काम 90 फीसदी पूरा हो चुका है. इस समय मंदिर की दीवारों पर नक्काशी का काम चल रहा है. मुख्य द्वार से लेकर गर्भ गृह और परिक्रमा पथ का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है. भगवान रामलला का गर्भ गृह राजस्थान से आए सफेद मार्बल से बनाया गया है. यहां पर रामलला विराजमान किए जाएंगे. मंदिर की दीवारों पर भव्य नक्काशी की जा रही है. इसके लिए देश के अलग-अलग राज्यों से कारीगर 24 घंटे परिश्रम कर रहे हैं.

खंभों को भी आकर्षक तरीके से बनाया जा रहा है.
खंभों को भी आकर्षक तरीके से बनाया जा रहा है.
मंदिर के हर कोने को खूबसूरत बनाने की कोशिश की जा रही है.
मंदिर के हर कोने को खूबसूरत बनाने की कोशिश की जा रही है.
दीवारों पर खूबसूरत नक्काशी की जा रही है.
दीवारों पर खूबसूरत नक्काशी की जा रही है.

यह भी पढ़ें : वैज्ञानिक रामलला के ललाट पर पहुंचाएंगे सूर्य की किरणें, हैदराबादी कारीगर बनाएंगे दरवाजे

खंभों पर की जा रही नक्काशी : मंदिर के खंभों पर तमाम देवी-देवताओं के अलावा नर्तक और नर्तकियों के चित्र बनाए जा रहे हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस प्रकार से अयोध्या में रामलला का यह भव्य मंदिर तैयार हो रहा है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की योजना के तहत दिसंबर तक मंदिर निर्माण योजना में ग्राउंड फ्लोर का निर्माण कार्य पूरा किया जाना है. इसके बाद जनवरी में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. मीडिया विजिट के दौरान ट्रस्ट से जुड़े पदाधिकारियों ने राम मंदिर की प्रगति के बारे में मीडिया कर्मियों को जानकारी दी. निर्माण से जुड़े तकनीकी विशेषज्ञ गोपाल जी ने बताया कि काम तेजी से चल रहा है, मूर्ति बनाने का काम भी शुरू करा दिया गया है.

यह भी पढ़ें : रामलला मंदिर के फर्स्ट फ्लोर का निर्माण कार्य शुरू, ट्रस्ट ने जारी की तस्वीरें

मंदिर का निर्माण भव्य तरीके से कराया जा रहा है.

अयोध्या : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से आए दिन तस्वीरें और वीडियो जारी कर निर्माण की प्रगति की जानकारी दी जाती है. रविवार की दोपहर ट्रस्ट ने निर्माण की प्रगति से अवगत कराने के लिए मीडिया विजिट का आयोजन किया. इसमें बड़ी संख्या में जनपद के अलावा प्रदेश और दिल्ली से आए पत्रकार शामिल हुए. ईटीवी भारत की टीम भी इसका हिस्सा बनी. टीम ने राम मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर रामलला के गर्भ गृह तक की तस्वीरें कैमरे में कैद की. तस्वीरों और वीडियो के जरिए आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मंदिर का निर्माण कितना भव्य तरीके से कराया जा रहा है.

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है.
अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है.

ग्राउंड फ्लोर का 90 फीसदी काम पूरा : रामलला के मंदिर निर्माण के क्रम में ग्राउंड फ्लोर का काम 90 फीसदी पूरा हो चुका है. इस समय मंदिर की दीवारों पर नक्काशी का काम चल रहा है. मुख्य द्वार से लेकर गर्भ गृह और परिक्रमा पथ का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है. भगवान रामलला का गर्भ गृह राजस्थान से आए सफेद मार्बल से बनाया गया है. यहां पर रामलला विराजमान किए जाएंगे. मंदिर की दीवारों पर भव्य नक्काशी की जा रही है. इसके लिए देश के अलग-अलग राज्यों से कारीगर 24 घंटे परिश्रम कर रहे हैं.

खंभों को भी आकर्षक तरीके से बनाया जा रहा है.
खंभों को भी आकर्षक तरीके से बनाया जा रहा है.
मंदिर के हर कोने को खूबसूरत बनाने की कोशिश की जा रही है.
मंदिर के हर कोने को खूबसूरत बनाने की कोशिश की जा रही है.
दीवारों पर खूबसूरत नक्काशी की जा रही है.
दीवारों पर खूबसूरत नक्काशी की जा रही है.

यह भी पढ़ें : वैज्ञानिक रामलला के ललाट पर पहुंचाएंगे सूर्य की किरणें, हैदराबादी कारीगर बनाएंगे दरवाजे

खंभों पर की जा रही नक्काशी : मंदिर के खंभों पर तमाम देवी-देवताओं के अलावा नर्तक और नर्तकियों के चित्र बनाए जा रहे हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस प्रकार से अयोध्या में रामलला का यह भव्य मंदिर तैयार हो रहा है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की योजना के तहत दिसंबर तक मंदिर निर्माण योजना में ग्राउंड फ्लोर का निर्माण कार्य पूरा किया जाना है. इसके बाद जनवरी में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. मीडिया विजिट के दौरान ट्रस्ट से जुड़े पदाधिकारियों ने राम मंदिर की प्रगति के बारे में मीडिया कर्मियों को जानकारी दी. निर्माण से जुड़े तकनीकी विशेषज्ञ गोपाल जी ने बताया कि काम तेजी से चल रहा है, मूर्ति बनाने का काम भी शुरू करा दिया गया है.

यह भी पढ़ें : रामलला मंदिर के फर्स्ट फ्लोर का निर्माण कार्य शुरू, ट्रस्ट ने जारी की तस्वीरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.