ETV Bharat / bharat

Ayodhya में रामसेवकपुरम में 51 वैदिक आचार्यों ने शालिग्राम शिलाओं का कराया पूजन - अयोध्या में देव शिलाएं

अयोध्या में गुरुवार सुबह 51 वैदिक आचार्यों ने शालिग्राम शिलाओं का पूजन कराया. पूजन के बाद शिलाओं को श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंप दिया जाएगा.

shri ram janmabhoomi teerth kshetra trust dev shila in ayodhya ayodhya dev shila nepal dev shila ayodhya ram mandir अयोध्या राम मंदिर अयोध्या में देव शिलाओं का पूजन अयोध्या में देव शिलाएं नेपाल से आईं देव शिलाओं का पूजन
shri ram janmabhoomi teerth kshetra trust dev shila in ayodhya ayodhya dev shila nepal dev shila ayodhya ram mandir अयोध्या राम मंदिर अयोध्या में देव शिलाओं का पूजन अयोध्या में देव शिलाएं नेपाल से आईं देव शिलाओं का पूजन
author img

By

Published : Feb 2, 2023, 8:44 AM IST

Updated : Feb 2, 2023, 2:02 PM IST

अयोध्या: भारत के पड़ोसी देश नेपाल जनकपुर से अयोध्या में भगवान राम की प्रतिमा निर्माण के लिए आईं शालिग्राम शिलाओं का अयोध्या के रामसेवकपुरम परिसर में 51 आचार्य और अयोध्या के काफी संतों की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोचार के बीच पूजन-अर्चन किया गया. इसके बाद इन्हें श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों को सौंप दिया गया. इस पूजन कार्यक्रम में यजमान की भूमिका में नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और जनकपुर मंदिर के महंत राम तपेश्वर दास मौजूद रहे.

  • Uttar Pradesh | Shaligram stones brought from Nepal reached Ayodhya.

    They are expected to be used for the construction of idols of Ram and Janaki. pic.twitter.com/76L3IzNdAF

    — ANI (@ANI) February 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बताते चलें कि बुधवार देर शाम बीते 26 जनवरी को नेपाल के जनकपुर से रवाना हुईं यह शालिग्राम शिलाएं करीब 6 दिन का लंबा सफर पूराकर धर्म नगरी अयोध्या पहुंचीं. जहां देर रात अयोध्या शहर की सीमा में प्रवेश करने पर इन शिलाओं का भव्य स्वागत किया गया. साधु-संतों ने आरती उतारकर शीला लेकर आ रहे राम भक्तों का अभिवादन किया. इसके बाद देर रात तक रामसेवक पुरम में इन शिलाओं का दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ जमा रही.

रामसेवकपुरम परिसर में पहले से ही इन शिलाओं को स्थान देने के लिए तैयारी थी. एक स्थान पर रंग रोगन कर सजाया गया था. इसके बाद गुरुवार सुबह वहां पर एक भव्य पंडाल का निर्माण किया गया. जहां फूलों से सजे पंडाल में इन शिलाओं का 51 वैदिक आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोचार के बीच पूजन-अर्चन किया गया. शिलाओं पर भगवान श्रीराम का नाम भी लिखा गया. इस दौरान तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय सहित ट्रस्ट के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. पूजन-अर्चन के दौरान नेपाल से आए हुए अतिथियों ने इन प्रतिमाओं को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंप दिया.

इन शिलाओं से राम मंदिर की मूर्तियां बनाई जाएंगी. श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, डॉ. अनिल मिश्र, मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने शिलाओं को रामसेवकपुरम में रखवाया. सुरक्षा के लिए बाहर पीएसी और पुलिस बल को तैनात किया गया. सूत्रों से पता चला है कि एक शिला का इस्तेमाल गर्भगृह के ऊपर पहली मंजिल पर बनने वाले दरबार में श्रीराम की मूर्ति बनाने में किया जाएगा. वहीं, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न की मूर्तियां भी इन्हीं शिलाओं से बनाई जाएंगी. बता दें कि गर्भगृह में अभी श्रीराम सहित चारों भाई बाल रूप में विराजमान हैं. इन प्रतिमाओं के छोटी होने के कारण भक्त अपने आराध्य को निहार नहीं पाते हैं. ऐसे में बताया जा रहा है कि इन प्रतिमाओं का बड़ा स्वरूप बनाया जाएगा. हालांकि, इसको लेकर अभी मंथन चल रहा है. मंदिर प्रशासन की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है.

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और विश्व हिंदू परिषद एक साल से इन शिलाओं को लाने का प्रयास कर रहा था. एक शिला का वजन 26 टन है. वहीं, दूसरी शिला का वजन 14 टन है. माना जा रहा है कि यह शिलाएं 6 करोड़ साल पुरानी हैं.

यह भी पढ़ें: Ayodhya में नेपाल से लाई गईं देव शिलाएं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को आज समर्पित की जाएंगी

अयोध्या: भारत के पड़ोसी देश नेपाल जनकपुर से अयोध्या में भगवान राम की प्रतिमा निर्माण के लिए आईं शालिग्राम शिलाओं का अयोध्या के रामसेवकपुरम परिसर में 51 आचार्य और अयोध्या के काफी संतों की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोचार के बीच पूजन-अर्चन किया गया. इसके बाद इन्हें श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों को सौंप दिया गया. इस पूजन कार्यक्रम में यजमान की भूमिका में नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और जनकपुर मंदिर के महंत राम तपेश्वर दास मौजूद रहे.

  • Uttar Pradesh | Shaligram stones brought from Nepal reached Ayodhya.

    They are expected to be used for the construction of idols of Ram and Janaki. pic.twitter.com/76L3IzNdAF

    — ANI (@ANI) February 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बताते चलें कि बुधवार देर शाम बीते 26 जनवरी को नेपाल के जनकपुर से रवाना हुईं यह शालिग्राम शिलाएं करीब 6 दिन का लंबा सफर पूराकर धर्म नगरी अयोध्या पहुंचीं. जहां देर रात अयोध्या शहर की सीमा में प्रवेश करने पर इन शिलाओं का भव्य स्वागत किया गया. साधु-संतों ने आरती उतारकर शीला लेकर आ रहे राम भक्तों का अभिवादन किया. इसके बाद देर रात तक रामसेवक पुरम में इन शिलाओं का दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ जमा रही.

रामसेवकपुरम परिसर में पहले से ही इन शिलाओं को स्थान देने के लिए तैयारी थी. एक स्थान पर रंग रोगन कर सजाया गया था. इसके बाद गुरुवार सुबह वहां पर एक भव्य पंडाल का निर्माण किया गया. जहां फूलों से सजे पंडाल में इन शिलाओं का 51 वैदिक आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोचार के बीच पूजन-अर्चन किया गया. शिलाओं पर भगवान श्रीराम का नाम भी लिखा गया. इस दौरान तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय सहित ट्रस्ट के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. पूजन-अर्चन के दौरान नेपाल से आए हुए अतिथियों ने इन प्रतिमाओं को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंप दिया.

इन शिलाओं से राम मंदिर की मूर्तियां बनाई जाएंगी. श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, डॉ. अनिल मिश्र, मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने शिलाओं को रामसेवकपुरम में रखवाया. सुरक्षा के लिए बाहर पीएसी और पुलिस बल को तैनात किया गया. सूत्रों से पता चला है कि एक शिला का इस्तेमाल गर्भगृह के ऊपर पहली मंजिल पर बनने वाले दरबार में श्रीराम की मूर्ति बनाने में किया जाएगा. वहीं, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न की मूर्तियां भी इन्हीं शिलाओं से बनाई जाएंगी. बता दें कि गर्भगृह में अभी श्रीराम सहित चारों भाई बाल रूप में विराजमान हैं. इन प्रतिमाओं के छोटी होने के कारण भक्त अपने आराध्य को निहार नहीं पाते हैं. ऐसे में बताया जा रहा है कि इन प्रतिमाओं का बड़ा स्वरूप बनाया जाएगा. हालांकि, इसको लेकर अभी मंथन चल रहा है. मंदिर प्रशासन की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है.

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और विश्व हिंदू परिषद एक साल से इन शिलाओं को लाने का प्रयास कर रहा था. एक शिला का वजन 26 टन है. वहीं, दूसरी शिला का वजन 14 टन है. माना जा रहा है कि यह शिलाएं 6 करोड़ साल पुरानी हैं.

यह भी पढ़ें: Ayodhya में नेपाल से लाई गईं देव शिलाएं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को आज समर्पित की जाएंगी

Last Updated : Feb 2, 2023, 2:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.