ETV Bharat / bharat

सीएम योगी का बड़ा एलान, अब होली तक मिलेगा मुफ्त राशन, एक किलो तेल, दाल व नमक भी देगी सरकार

author img

By

Published : Nov 3, 2021, 7:46 PM IST

अयोध्या में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा एलान किया. उन्होंने गरीबों के मुफ्त अनाज की योजना को नवंबर से बढ़ाकर होली तक कर दी है. सीएम योगी ने कहा अब गरीबों को 1 किलो खाद्य तेल, 1 किलो दाल और 1 किलो नमक भी मुफ्त में दिया जाएगा.

व्य दीपोत्सव कार्यक्रम
व्य दीपोत्सव कार्यक्रम

अयोध्या : अयोध्या में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा एलान किया. उन्होंने गरीबों के मुफ्त अनाज की योजना को नवंबर से बढ़ाकर होली तक कर दी है. सीएम योगी ने कहा अब गरीबों को 1 किलो खाद्य तेल, 1 किलो दाल और 1 किलो नमक भी मुफ्त में दिया जाएगा.

मुफ्त राशन वाली योजना को होली तक बढ़ाया जाएगा
दरअसल, पहले से ही सरकार गरीबों के लिए मुफ्त अनाज योजना चला रही है. इसमें प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज दिया जाता है. वहीं, अयोध्या के दीपोत्सव कार्यक्रम के मौके पर सीएम योगी ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि मुफ्त राशन वाली योजना को होली तक बढ़ाया जाएगा. इससे 15 करोड़ लोग हर महीने इसका लाभ लेंगे. अंत्योदय कार्ड धारक को राशन में 35 किलो चावल, गेहूं के साथ-साथ दाल, तेल और नमक भी मिलेगा. अंत्योदय कार्ड धारक को हर महीने चीनी भी मिलेगी.

ये भी पढ़े- अयोध्या दीपोत्सव : 12 लाख दीयों से जगमग हुई रामनगरी

अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि 5 वर्ष पहले अयोध्या में दीपोत्सव की चर्चा सामने आई थी. इसके बाद 2017 में हमारी सरकार ने तय किया कि अयोध्या को उसकी नई पहचान दीपोत्सव कार्यक्रम के माध्यम से दिलवानी है. सीएम योगी ने कहा अयोध्या में जब भव्य श्रीराम मंदिर बनेगा, उसके साथ ही अयोध्या देश व दुनिया की सबसे अच्छी धार्मिक और आध्यात्मिक नगरी होगी.

सीएम ने कहा कि मुझे याद है कि 2017, 2018, 2019 में भी एक ही नारा गूंज रहा था- 'योगी जी एक काम करो, मंदिर का निर्माण करो.' मैं तब भी कह रहा था कि मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला तैयार की जा रही है. अब मंदिर निर्माण हो रहा है, जिसके निर्माण कार्य को अब कोई नहीं रोक सकता है.

अयोध्या : अयोध्या में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा एलान किया. उन्होंने गरीबों के मुफ्त अनाज की योजना को नवंबर से बढ़ाकर होली तक कर दी है. सीएम योगी ने कहा अब गरीबों को 1 किलो खाद्य तेल, 1 किलो दाल और 1 किलो नमक भी मुफ्त में दिया जाएगा.

मुफ्त राशन वाली योजना को होली तक बढ़ाया जाएगा
दरअसल, पहले से ही सरकार गरीबों के लिए मुफ्त अनाज योजना चला रही है. इसमें प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज दिया जाता है. वहीं, अयोध्या के दीपोत्सव कार्यक्रम के मौके पर सीएम योगी ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि मुफ्त राशन वाली योजना को होली तक बढ़ाया जाएगा. इससे 15 करोड़ लोग हर महीने इसका लाभ लेंगे. अंत्योदय कार्ड धारक को राशन में 35 किलो चावल, गेहूं के साथ-साथ दाल, तेल और नमक भी मिलेगा. अंत्योदय कार्ड धारक को हर महीने चीनी भी मिलेगी.

ये भी पढ़े- अयोध्या दीपोत्सव : 12 लाख दीयों से जगमग हुई रामनगरी

अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि 5 वर्ष पहले अयोध्या में दीपोत्सव की चर्चा सामने आई थी. इसके बाद 2017 में हमारी सरकार ने तय किया कि अयोध्या को उसकी नई पहचान दीपोत्सव कार्यक्रम के माध्यम से दिलवानी है. सीएम योगी ने कहा अयोध्या में जब भव्य श्रीराम मंदिर बनेगा, उसके साथ ही अयोध्या देश व दुनिया की सबसे अच्छी धार्मिक और आध्यात्मिक नगरी होगी.

सीएम ने कहा कि मुझे याद है कि 2017, 2018, 2019 में भी एक ही नारा गूंज रहा था- 'योगी जी एक काम करो, मंदिर का निर्माण करो.' मैं तब भी कह रहा था कि मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला तैयार की जा रही है. अब मंदिर निर्माण हो रहा है, जिसके निर्माण कार्य को अब कोई नहीं रोक सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.