ETV Bharat / bharat

मरीज देखता रहा टीवी पर फेवरेट शो, ब्रेन की सर्जरी करते रहे डॉक्टर

आंध्र प्रदेश के गुंटूर में बिना एनेस्थीसिया दिए मरीज का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया. बताया जा रहा है कि डॉक्टरों की एक टीम ने मरीज के पूरे होशोहवास में ऑपरेशन किया. जिस समय मरीज का इलाज चल रहा था, उस समय मरीज अपना फेवरेट टीवी शो देखने में मग्न रहा.

brain surgery
ब्रेन सर्जरी
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 8:22 PM IST

गुंटूर : किसी भी तरह की सर्जरी से पहले डॉक्टर मरीज को बेहोशी की दवा देते हैं, जिसे अंग्रेजी में एनेस्थीसिया कहते हैं, लेकिन आंध्र प्रदेश के गुंटूर में एक ऐसा ऑपरेशन हुआ, जो बिना एनेस्थीसिया के सम्पन्न हुआ. गुंटूर में डॉक्टरों की एक टीम ने मरीज के होश रहते उसके दिमाग की सर्जरी कर इलाज की इस अलग ही तकनीक से सभी को अचंभित कर दिया है. यहां डॉक्टरों ने मरीज का पसंदीदा टीवी शो दिखाकर सर्जरी पूरी की. यह सच है, हालांकि यह सुनकर थोड़ा आश्चर्य जरूर होता है.

ब्रेन ट्यूमर के चलते की गई सर्जरी
गुंटूर जिले के पेदाकुरपाडु मंडल के पातीबंडला गांव के बटुला वरप्रसाद को ब्रेन ट्यूमर था. पिछले दिनों हैदराबाद में उनकी एक सर्जरी हुई थी. ऑपरेशन के दूसरे चरण के लिए वह गुंटूर के एक निजी अस्पताल गए हुए थे. जहां, न्यूरोलॉजिकल डॉक्टर हनुमा श्रीनिवास रेड्डी ने कहा कि ट्यूमर को हटाने के लिए सर्जरी की आवश्यकता होगी, सभी प्रकार के परीक्षणों के बाद मस्तिष्क जैसे महत्वपूर्ण अंगों के लिए ऑपरेशन एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है. अगर यह मिसफायर हो जाता है, तो मरीज की जान खतरे में पड़ सकती है, इसीलिए मरीज के होश में रहते हुए ही इस ऑपरेशन को पूरा किया जाता है, जिसके बाद होश में रहते इलाज करवाने के लिए बटुला वरप्रसाद ने हामी भर दी.

ऑपरेशन के दौरान मरीज देखा अपना पसंदीदा टीवी शो

'इलाज के लिए मरीज का सहयोग जरूरी'
न्यूरोलॉजिकल डॉक्टर हनुमा श्रीनिवास रेड्डी की मानें, तो रोगी को बहुत साहसी होना चाहिए. इस क्रम में मरीज शांत हो यह जरूरी है. इसके साथ ही ऑपरेशन में सहयोग करने के विभिन्न तरीके हैं. बता दें कि मरीज को फिल्म दिखाकर सर्जरी के लिए हनुमा श्रीनिवास रेड्डी जानें जाते हैं.

पढ़ें: अदालत ने अकबर-रमानी से पूछा, क्या मानहानि मामले में हो सकता है समझौता

मस्तिष्क का सफलतापूर्वक ऑपरेशन
हनुमा श्रीनिवास रेड्डी का कहना है कि सर्जरी के दौरान आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए इस विधि का पालन किया जा रहा है. तंत्रिका तंत्र को तनाव मुक्त रखने के लिए रोगी को उसकी पसंदीदा फिल्म या फिर टीवी शो दिखाते हुए मस्तिष्क का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया. एक अन्य न्यूरोसर्जन, शेषाद्री शेखर और एनेस्थीसिया के डॉक्टर त्रिनाथ भी इस सर्जरी में शामिल थे.

ऑपरेशन से पहले की जाती है मरीज की काउंसलिंग
ऐसी सर्जरी अक्सर विदेश में की जाती है, लेकिन भारत में यह दुर्लभ है. ऑपरेशन से पहले मरीज की काउंसलिंग की जाती है. डॉक्टरों की टीम ने मरीज (बटुला वरप्रसाद) से भी पहले उनकी सहमति ली और फिर उनके होश में रहते उनका ऑपरेशन किया. बता दें कि यह ऑपरेशन इस महीने की 10 तारीख को सफलतापूर्वक पूरा किया गया था, इलाज के बाद आज वरप्रसाद पूरी तरह स्वस्थ हैं.

गुंटूर : किसी भी तरह की सर्जरी से पहले डॉक्टर मरीज को बेहोशी की दवा देते हैं, जिसे अंग्रेजी में एनेस्थीसिया कहते हैं, लेकिन आंध्र प्रदेश के गुंटूर में एक ऐसा ऑपरेशन हुआ, जो बिना एनेस्थीसिया के सम्पन्न हुआ. गुंटूर में डॉक्टरों की एक टीम ने मरीज के होश रहते उसके दिमाग की सर्जरी कर इलाज की इस अलग ही तकनीक से सभी को अचंभित कर दिया है. यहां डॉक्टरों ने मरीज का पसंदीदा टीवी शो दिखाकर सर्जरी पूरी की. यह सच है, हालांकि यह सुनकर थोड़ा आश्चर्य जरूर होता है.

ब्रेन ट्यूमर के चलते की गई सर्जरी
गुंटूर जिले के पेदाकुरपाडु मंडल के पातीबंडला गांव के बटुला वरप्रसाद को ब्रेन ट्यूमर था. पिछले दिनों हैदराबाद में उनकी एक सर्जरी हुई थी. ऑपरेशन के दूसरे चरण के लिए वह गुंटूर के एक निजी अस्पताल गए हुए थे. जहां, न्यूरोलॉजिकल डॉक्टर हनुमा श्रीनिवास रेड्डी ने कहा कि ट्यूमर को हटाने के लिए सर्जरी की आवश्यकता होगी, सभी प्रकार के परीक्षणों के बाद मस्तिष्क जैसे महत्वपूर्ण अंगों के लिए ऑपरेशन एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है. अगर यह मिसफायर हो जाता है, तो मरीज की जान खतरे में पड़ सकती है, इसीलिए मरीज के होश में रहते हुए ही इस ऑपरेशन को पूरा किया जाता है, जिसके बाद होश में रहते इलाज करवाने के लिए बटुला वरप्रसाद ने हामी भर दी.

ऑपरेशन के दौरान मरीज देखा अपना पसंदीदा टीवी शो

'इलाज के लिए मरीज का सहयोग जरूरी'
न्यूरोलॉजिकल डॉक्टर हनुमा श्रीनिवास रेड्डी की मानें, तो रोगी को बहुत साहसी होना चाहिए. इस क्रम में मरीज शांत हो यह जरूरी है. इसके साथ ही ऑपरेशन में सहयोग करने के विभिन्न तरीके हैं. बता दें कि मरीज को फिल्म दिखाकर सर्जरी के लिए हनुमा श्रीनिवास रेड्डी जानें जाते हैं.

पढ़ें: अदालत ने अकबर-रमानी से पूछा, क्या मानहानि मामले में हो सकता है समझौता

मस्तिष्क का सफलतापूर्वक ऑपरेशन
हनुमा श्रीनिवास रेड्डी का कहना है कि सर्जरी के दौरान आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए इस विधि का पालन किया जा रहा है. तंत्रिका तंत्र को तनाव मुक्त रखने के लिए रोगी को उसकी पसंदीदा फिल्म या फिर टीवी शो दिखाते हुए मस्तिष्क का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया. एक अन्य न्यूरोसर्जन, शेषाद्री शेखर और एनेस्थीसिया के डॉक्टर त्रिनाथ भी इस सर्जरी में शामिल थे.

ऑपरेशन से पहले की जाती है मरीज की काउंसलिंग
ऐसी सर्जरी अक्सर विदेश में की जाती है, लेकिन भारत में यह दुर्लभ है. ऑपरेशन से पहले मरीज की काउंसलिंग की जाती है. डॉक्टरों की टीम ने मरीज (बटुला वरप्रसाद) से भी पहले उनकी सहमति ली और फिर उनके होश में रहते उनका ऑपरेशन किया. बता दें कि यह ऑपरेशन इस महीने की 10 तारीख को सफलतापूर्वक पूरा किया गया था, इलाज के बाद आज वरप्रसाद पूरी तरह स्वस्थ हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.