ETV Bharat / bharat

सिक्किम के नाथुला दर्रा में हुए हिमस्खलन में लखीमपुर खीरी के स्वास्थ्य कर्मी और उसकी बेटी की मौत - सिक्किम हिमस्खलन

लखीमपुर खीरी के सीएमओ कार्यालय में तैनात थे बाल सिंह. पहली अप्रैल को परिवार के साथ ट्रेन से सिक्किम घूमने गए थे. हिमस्खलन में बाल सिंह और उनकी बेटी की मौत हो गई. जबकि उनकी पत्नी को बचा लिया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 6, 2023, 5:38 PM IST

Updated : Apr 6, 2023, 5:47 PM IST

लखीमपुर खीरी: मौत किसको कहां खींच ले जाए ये किसी को नहीं पता. ऐसा ही कुछ हुआ है लखीमपुर खीरी के सीएमओ दफ्तर में तैनात स्वास्थ्यकर्मी बाल सिंह के साथ. बाल सिंह पूरे परिवार के साथ सिक्किम घूमने गए थे. वहां नाथुला दर्रा में हुए हिमस्खलन की चपेट में आकर बाल सिंह और उनकी बेटी की मौत हो गई. मंगलवार को सिक्किम के नाथुला दर्रे में हुए हिमस्खलन ने लखीमपुर खीरी जिले के तीन परिवारों की जान सांसत में डाल दी.

इस हादसे ने रमियाबेहड में तैनात हेल्थ सुपरवाइजर बाल सिंह और उनकी छह साल की बेटी अभया सिंह की मौत हो गई. साथ में टूर कर रहे स्वास्थ्य विभाग के लिपिक बिक्रम सैनी ने हादसे के बारे में फोन पर जानकारी दी. बताया कि 20 फीट ऊंचाई की दूरी पर साथी का पूरा परिवार को बर्फीले तूफान की चपेट में आ गया. पिता और बेटी दूसरी तरफ फिसल गए. पत्नी दूसरी तरफ दब गई. सफर में मौजूद दो अन्य परिवार वालों ने पत्नी की पहचान कर उसे बाहर निकलवा लिया. इस तरह से उनकी जान बच गई.

बर्फ तेजी से ऊपर से नीचे की तरफ आई. इससे करीब 150 से 200 लोग उसके नीचे दब गए. बाल सिंह की पत्नी को पांच मिनट में बाहर निकल लिया गया, तो वह बच गई. वहीं बाल सिंह और उसकी बेटी को कुछ देर बाद निकाला जा सका. बाल सिंह की सांसें चल रही थीं. अस्पताल में मौत हो गई. वहीं बेटी अभया सिंह को डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया.

बिक्रम सैनी ने बताया कि शाम तक दोनों की मौत की बात बाल सिंह की पत्नी रेखा को नहीं बताई गई. दूसरे दिन सुबह बताने के बाद से बुधवार शाम तक रेखा ने पानी नहीं पिया. सभी लोग सिक्किम के गैगटाउन गेस्ट हाउस में रुके हैं. सुबह नौ बजे प्लेन से शव को दिल्ली होते हुए लखनऊ भेजा जाएगा. उसके बाद वाहन से उन्हें लखीमपुर खीरी ले जाया जाएगा.

एक अप्रैल को सीतापुर से ट्रेन से निकला था परिवारः स्वास्थ्य विभाग के लिपिक विक्रम सैनी ने बताया कि पहली अप्रैल को विभाग में बीएचडब्ल्यू शिवम और हेल्थ सुपरवाइजर बाल सिंह परिवार के साथ सिक्किम जाने को सीतापुर से ट्रेन से निकले थे. मंगलवार की दोपहर 12 बजे सिक्किम के नाथुला दर्रे के पास घटना घटित हो गई.

सिक्किम से दिल्ली होते हुए शाम तक पहुंचेगा शवः सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने बताया कि उनको फोन से घटना की जानकारी मिली. हेल्थ सुपरवाइजर बाल सिंह रमियाबेहड़ में तैनात थे. जिले के चंदन चौकी के सौनहा गांव के रहने वाले बाल सिंह इस वक्त सीएमओ आफिस में अटैच थे. उनका शव सिक्किम से दिल्ली होते हुए गुरुवार शाम तक लखनऊ पहुंचेगा. इसके बाद लखीमपुर लाया जाएगा. शव लाने की व्यवस्था कर ली गई है. हमारा स्टाफ लखनऊ एयरपोर्ट से शव को लेकर बाल सिंह के घर आएगा.

ये भी पढ़ेंः Avalanche in Sikkim : सिक्किम के नाथुला इलाके में एवलांच, 7 पर्यटकों की मौत

लखीमपुर खीरी: मौत किसको कहां खींच ले जाए ये किसी को नहीं पता. ऐसा ही कुछ हुआ है लखीमपुर खीरी के सीएमओ दफ्तर में तैनात स्वास्थ्यकर्मी बाल सिंह के साथ. बाल सिंह पूरे परिवार के साथ सिक्किम घूमने गए थे. वहां नाथुला दर्रा में हुए हिमस्खलन की चपेट में आकर बाल सिंह और उनकी बेटी की मौत हो गई. मंगलवार को सिक्किम के नाथुला दर्रे में हुए हिमस्खलन ने लखीमपुर खीरी जिले के तीन परिवारों की जान सांसत में डाल दी.

इस हादसे ने रमियाबेहड में तैनात हेल्थ सुपरवाइजर बाल सिंह और उनकी छह साल की बेटी अभया सिंह की मौत हो गई. साथ में टूर कर रहे स्वास्थ्य विभाग के लिपिक बिक्रम सैनी ने हादसे के बारे में फोन पर जानकारी दी. बताया कि 20 फीट ऊंचाई की दूरी पर साथी का पूरा परिवार को बर्फीले तूफान की चपेट में आ गया. पिता और बेटी दूसरी तरफ फिसल गए. पत्नी दूसरी तरफ दब गई. सफर में मौजूद दो अन्य परिवार वालों ने पत्नी की पहचान कर उसे बाहर निकलवा लिया. इस तरह से उनकी जान बच गई.

बर्फ तेजी से ऊपर से नीचे की तरफ आई. इससे करीब 150 से 200 लोग उसके नीचे दब गए. बाल सिंह की पत्नी को पांच मिनट में बाहर निकल लिया गया, तो वह बच गई. वहीं बाल सिंह और उसकी बेटी को कुछ देर बाद निकाला जा सका. बाल सिंह की सांसें चल रही थीं. अस्पताल में मौत हो गई. वहीं बेटी अभया सिंह को डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया.

बिक्रम सैनी ने बताया कि शाम तक दोनों की मौत की बात बाल सिंह की पत्नी रेखा को नहीं बताई गई. दूसरे दिन सुबह बताने के बाद से बुधवार शाम तक रेखा ने पानी नहीं पिया. सभी लोग सिक्किम के गैगटाउन गेस्ट हाउस में रुके हैं. सुबह नौ बजे प्लेन से शव को दिल्ली होते हुए लखनऊ भेजा जाएगा. उसके बाद वाहन से उन्हें लखीमपुर खीरी ले जाया जाएगा.

एक अप्रैल को सीतापुर से ट्रेन से निकला था परिवारः स्वास्थ्य विभाग के लिपिक विक्रम सैनी ने बताया कि पहली अप्रैल को विभाग में बीएचडब्ल्यू शिवम और हेल्थ सुपरवाइजर बाल सिंह परिवार के साथ सिक्किम जाने को सीतापुर से ट्रेन से निकले थे. मंगलवार की दोपहर 12 बजे सिक्किम के नाथुला दर्रे के पास घटना घटित हो गई.

सिक्किम से दिल्ली होते हुए शाम तक पहुंचेगा शवः सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने बताया कि उनको फोन से घटना की जानकारी मिली. हेल्थ सुपरवाइजर बाल सिंह रमियाबेहड़ में तैनात थे. जिले के चंदन चौकी के सौनहा गांव के रहने वाले बाल सिंह इस वक्त सीएमओ आफिस में अटैच थे. उनका शव सिक्किम से दिल्ली होते हुए गुरुवार शाम तक लखनऊ पहुंचेगा. इसके बाद लखीमपुर लाया जाएगा. शव लाने की व्यवस्था कर ली गई है. हमारा स्टाफ लखनऊ एयरपोर्ट से शव को लेकर बाल सिंह के घर आएगा.

ये भी पढ़ेंः Avalanche in Sikkim : सिक्किम के नाथुला इलाके में एवलांच, 7 पर्यटकों की मौत

Last Updated : Apr 6, 2023, 5:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.