हनमकोंडा: तेलंगाना के हनमकोंडा इलाके में एक महिला के साथ दरिंदगी की घटना सामने आई है. 27 अप्रैल की रात तीन ऑटो चालकों ने महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया. बाद में महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार शनिवार को हनुमाकोंडा इलाके में रहने वाली एक विवाहिता 27 अप्रैल को काम के सिलसिले में घर से निकली और रात करीब 12 बजे वह लौटी रही थी.
आधी रात होने के कारण उसने सड़क की दूसरी ओर जा रहे ऑटो चालक को घर छोड़ने के लिए कहा. उस ऑटो चालक ने महिला को अपने ऑटो में बैठा लिया और आगे बढ़ गया. इस बीच उसने अपने दो अन्य साथियों को फोन करके महिला के बारे में बताया. कुछ देर में ही उसके दोनों साथी आ धमके और फिर तीनों आरोपियों ने जबरन उस महिला को अपने साथ ले गए. पीड़िता ने इसका विरोध किया.
ये भी पढ़ें- Telangana News : कंपनी बनाकर लोगों को ठगने वाले आरोपी फरारी के 29 साल बाद फिर गिरफ्तार
महिला ने शोर मचायी. लेकिन आरोपियों ने उसे न चिल्लाने की धमकी दी. महिला ने इस दौरान वहां से भागने की भी कोशिश की लेकिन आरोपियों ने उसे मजबूर कर दिया. पुलिस के अनुसार आरोपी ऑटो चालक ऑटो को भीमाराम की ओर ले गए और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया. बाद में महिला किसी तरह घर पहुंची. उसने इसकी शिकायत थाने में की. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया और तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने महिला की मेडिकल जांच कराई है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस इस वारदात से जुड़े सबूत जुटाने में भी जुटी है.