ETV Bharat / bharat

Aurangabad-Osmanabad Renamed: महाराष्ट्र के इन दो जिलों का नाम बदलने को लेकर अधिसूचना जारी - औरंगाबाद उस्मानाबाद नाम बदला

महाराष्ट्र के दो जिलों का नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वे दो जिले औरंगाबाद और उस्मानाबाद हैं. पहले ही केंद्र सरकार ने इन दो जिलों के नाम बदलने की मंजूरी दे दी थी. जिलों के नाम बदलने को लेकर शनिवार को अधिसूचना जारी की गई. अब से औरंगाबाद का नाम छत्रपति संभाजीनगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव कर दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 16, 2023, 6:34 PM IST

मुंबई : मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार ने औरंगाबाद और उस्मानाबाद जिलों के नाम बदलकर क्रमशः छत्रपति संभाजीनगर और धाराशिव करने के संबंध में अधिसूचना जारी की है. राजस्व विभाग द्वारा शुक्रवार रात जारी अधिसूचना में कहा गया है कि कुछ महीने पहले मांगे गए सुझावों और आपत्तियों पर विचार किया गया है तथा उप-मंडल, गांव, तालुका एवं जिला स्तर पर नाम बदलने का निर्णय लिया गया है.

गौरतलब है कि औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम बदलने का फैसला पूर्ववर्ती महाविकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार की आखिरी कैबिनेट बैठक में लिया गया था. इस बैठक की अध्यक्षता तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के 29 जून 2022 को इस्तीफा देने से ठीक पहले उनकी अध्यक्षता में हुई थी. बहरहाल, इसके एक दिन बाद शपथ लेने वाले मुख्यमंत्री शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि इन जिलों का नाम बदलने का ठाकरे सरकार का फैसला अवैध है, क्योंकि राज्यपाल ने उन्हें राज्य विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए कहा था, जिसके बाद उन्होंने यह फैसला किया था.

शहरों के नाम में पहले भी बदले : शिंदे नीत कैबिनेट ने पिछले साल जुलाई में औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम बदलकर क्रमशः छत्रपति संभाजीनगर और धाराशिव करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. एमवीए सरकार की आखिरी कैबिनेट बैठक में औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर कर दिया गया, लेकिन शिंदे सरकार ने इसके आगे 'छत्रपति' भी जोड़ दिया. अब औरंगाबाद जिले को छत्रपति संभाजीनगर और उस्मानाबाद जिले को धाराशिव जिले के नाम से जाना जाएगा.

सरकार का बड़ा फैसला : मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम अमृत महोत्सव दिवस से एक दिन पहले राज्य सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है. औरंगाबाद का नाम बदलकर 'छत्रपति संभाजीनगर' कर दिया गया है जबकि उस्मानाबाद जिले का नाम बदलकर 'धाराशिव' किया गया है. हालांकि, उस्मानाबाद का नाम बदलने को लेकर दो गुट अदालती लड़ाई लड़ रहे थे. मामला फिलहाल औरंगाबाद की खंडपीठ में चल रहा है.

पढ़ें : शिंदे सरकार ने वर्सोवा-बांद्रा सी लिंक का नाम बदला, हुआ वीर सावरकर सेतु, ट्रांस हार्बर लिंक बना अटल ब्रिज

सरकार की अधिसूचना जारी : राज्य सरकार ने राजपत्र प्रकाशित कर अधिसूचना जारी कर दी है. इसलिए, जिलों, तालुकाओं और गांवों के नाम के बाद 'धाराशिव जिला' और 'छत्रपति संभाजीनगर जिला' का उल्लेख किया जाएगा. कलेक्टर डॉ. सचिन ओम्बासे ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार के राजपत्र जारी किये जाने के बाद उस्मानाबाद जिले, तालुका और उप-विभाग का नाम अब धाराशिव होगा.

(अतिरिक्त इनपुट-एजेंसी)

मुंबई : मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार ने औरंगाबाद और उस्मानाबाद जिलों के नाम बदलकर क्रमशः छत्रपति संभाजीनगर और धाराशिव करने के संबंध में अधिसूचना जारी की है. राजस्व विभाग द्वारा शुक्रवार रात जारी अधिसूचना में कहा गया है कि कुछ महीने पहले मांगे गए सुझावों और आपत्तियों पर विचार किया गया है तथा उप-मंडल, गांव, तालुका एवं जिला स्तर पर नाम बदलने का निर्णय लिया गया है.

गौरतलब है कि औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम बदलने का फैसला पूर्ववर्ती महाविकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार की आखिरी कैबिनेट बैठक में लिया गया था. इस बैठक की अध्यक्षता तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के 29 जून 2022 को इस्तीफा देने से ठीक पहले उनकी अध्यक्षता में हुई थी. बहरहाल, इसके एक दिन बाद शपथ लेने वाले मुख्यमंत्री शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि इन जिलों का नाम बदलने का ठाकरे सरकार का फैसला अवैध है, क्योंकि राज्यपाल ने उन्हें राज्य विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए कहा था, जिसके बाद उन्होंने यह फैसला किया था.

शहरों के नाम में पहले भी बदले : शिंदे नीत कैबिनेट ने पिछले साल जुलाई में औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम बदलकर क्रमशः छत्रपति संभाजीनगर और धाराशिव करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. एमवीए सरकार की आखिरी कैबिनेट बैठक में औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर कर दिया गया, लेकिन शिंदे सरकार ने इसके आगे 'छत्रपति' भी जोड़ दिया. अब औरंगाबाद जिले को छत्रपति संभाजीनगर और उस्मानाबाद जिले को धाराशिव जिले के नाम से जाना जाएगा.

सरकार का बड़ा फैसला : मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम अमृत महोत्सव दिवस से एक दिन पहले राज्य सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है. औरंगाबाद का नाम बदलकर 'छत्रपति संभाजीनगर' कर दिया गया है जबकि उस्मानाबाद जिले का नाम बदलकर 'धाराशिव' किया गया है. हालांकि, उस्मानाबाद का नाम बदलने को लेकर दो गुट अदालती लड़ाई लड़ रहे थे. मामला फिलहाल औरंगाबाद की खंडपीठ में चल रहा है.

पढ़ें : शिंदे सरकार ने वर्सोवा-बांद्रा सी लिंक का नाम बदला, हुआ वीर सावरकर सेतु, ट्रांस हार्बर लिंक बना अटल ब्रिज

सरकार की अधिसूचना जारी : राज्य सरकार ने राजपत्र प्रकाशित कर अधिसूचना जारी कर दी है. इसलिए, जिलों, तालुकाओं और गांवों के नाम के बाद 'धाराशिव जिला' और 'छत्रपति संभाजीनगर जिला' का उल्लेख किया जाएगा. कलेक्टर डॉ. सचिन ओम्बासे ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार के राजपत्र जारी किये जाने के बाद उस्मानाबाद जिले, तालुका और उप-विभाग का नाम अब धाराशिव होगा.

(अतिरिक्त इनपुट-एजेंसी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.