ETV Bharat / bharat

बुआ-बबुआ फेसबुक पेज: यूपी पुलिस ने पहले जुकरबर्ग को बनाया आरोपी, अब हटा दिया नाम, जानें क्यों? - सोशल मीडिया फेसबुक पर बुआ-बबुआ नाम का पेज

सोशल मीडिया पर बुआ-बबुआ नाम का पेज बनाकर सपाध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ पोस्ट डालने और अभद्र टिप्पणी करने का मामला गर्माता जा रहा है. इस मामले में यूपी पुलिस ने अज्ञात लोगों की जगह फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग को ही नामजद किया है. हालांकि बाद में उनका नाम हटा दिया गया. जानें क्या है पूरा मामला.

concept photo
कॉन्सेप्ट फोटो
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 8:00 PM IST

कन्नौज : सोशल मीडिया पर बुआ-बबुआ नाम का पेज बनाकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्री़य अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ पोस्ट डालकर अभद्र टिप्पणी करने का मामला शांत होता नहीं दिख रहा है.

सपा के नेता व अधिवक्ता ने कोर्ट के आदेश पर फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग, पेज एडमिन समेत 49 लोगों के खिलाफ ठठिया थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है. मामला चर्चा में आने के बाद पुलिस ने फेसबुक के मालिक का नाम विवेचना में हटा दिया.

अब रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश देने वाले न्यायिक अधिकारी के आदेश की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. साथ ही पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. आदेश में अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट करने की बात कही गई थी लेकिन पुलिस ने मार्क जुकरबर्ग को नामजद कर दिया था.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, फेसबुक पर बुआ-बबुआ मामले को लेकर सपा नेता व अधिवक्ता ठठिया थाना क्षेत्र के सरहटी गांव निवासी अमित यादव ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर फेसबुक संस्थापक मार्क जुकरबर्ग को नामजद करते हुए पेज एडिमन समेत लाइक कमेंट्स करने वाले 49 लोगों को आरोपी बनाते हुए रिपोर्ट दर्ज की. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने विवेचना में फेसबुक के मालिक का नाम हटा दिया और पल्ला झाड़कर किनारे हो गए.

वहीं, न्यायिक अधिकारी के आदेश की प्रति सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही गई थी. पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है.

यह भी पढ़ें- हरियाणा सीएम से किसान नेताओं की मुलाकात, हो सकता है बड़ा फैसला

न्यायिक अधिकारी का आदेश

न्यायिक अधिकारी ने आदेश दिया था कि संबंधित थाना प्रभारी को आदेशित किया जाता है कि प्रार्थना पत्र में वर्णित कथानक के संबंध में किसी को नामित न करते हुए अज्ञात में सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर नियमानुसार अन्वेषण करना सुनिश्चित करें.

कन्नौज : सोशल मीडिया पर बुआ-बबुआ नाम का पेज बनाकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्री़य अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ पोस्ट डालकर अभद्र टिप्पणी करने का मामला शांत होता नहीं दिख रहा है.

सपा के नेता व अधिवक्ता ने कोर्ट के आदेश पर फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग, पेज एडमिन समेत 49 लोगों के खिलाफ ठठिया थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है. मामला चर्चा में आने के बाद पुलिस ने फेसबुक के मालिक का नाम विवेचना में हटा दिया.

अब रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश देने वाले न्यायिक अधिकारी के आदेश की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. साथ ही पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. आदेश में अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट करने की बात कही गई थी लेकिन पुलिस ने मार्क जुकरबर्ग को नामजद कर दिया था.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, फेसबुक पर बुआ-बबुआ मामले को लेकर सपा नेता व अधिवक्ता ठठिया थाना क्षेत्र के सरहटी गांव निवासी अमित यादव ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर फेसबुक संस्थापक मार्क जुकरबर्ग को नामजद करते हुए पेज एडिमन समेत लाइक कमेंट्स करने वाले 49 लोगों को आरोपी बनाते हुए रिपोर्ट दर्ज की. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने विवेचना में फेसबुक के मालिक का नाम हटा दिया और पल्ला झाड़कर किनारे हो गए.

वहीं, न्यायिक अधिकारी के आदेश की प्रति सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही गई थी. पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है.

यह भी पढ़ें- हरियाणा सीएम से किसान नेताओं की मुलाकात, हो सकता है बड़ा फैसला

न्यायिक अधिकारी का आदेश

न्यायिक अधिकारी ने आदेश दिया था कि संबंधित थाना प्रभारी को आदेशित किया जाता है कि प्रार्थना पत्र में वर्णित कथानक के संबंध में किसी को नामित न करते हुए अज्ञात में सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर नियमानुसार अन्वेषण करना सुनिश्चित करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.