ETV Bharat / bharat

Karnataka ambergris seized: कर्नाटक में ₹25 करोड़ की एम्बरग्रीस बेचने की कोशिश, तीन गिरफ्तार

author img

By

Published : May 23, 2023, 12:22 PM IST

कर्नाटक में 25 करोड़ रुपये की एम्बरग्रीस यानी व्हेल मछली की उल्टी बेचने की कोशिश करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.

Attempt to sell ambergris worth 25 crores: Kerala's three arrested
केरल में ₹25 करोड़ की एम्बरग्रीस बेचने की कोशिश, तीन गिरफ्तार

मैसूर: कर्नाटक पुसिल को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने दुर्लभ एम्बरग्रीस खरीद-फरोख्त करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में तीन आरोपी पकड़े गए हैं. आरोपियों के पास से 25 करोड़ रुपये के एम्बरग्रीस बरामद किए गए हैं. पुलिस आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ कर इसमें शामिल अन्य लोगों के बारे में पता लगाने में जुटी है.

जानकारी के अनुसार एचडी कोटे पुलिस ने व्हेल की दुर्लभ एम्बरग्रीस बेचने की कोशिश कर रहे केरल के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी केरल में कोचीन सागर से व्हेल एम्बरग्रीस लाकर मैसूर में एचडी कोटे हैंड पोस्ट के पास बेचने की कोशिश कर रहे थे. इसकी खुफिया सूचना मिलने पर एचडी कोटे पुलिस, साइबर अपराध, आर्थिक अपराध और नारकोटिक्स (CEN) ने सीमा पर अभियान चलाया और केरल के दो नाविकों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया. छानबीन में आरोपियों के पास से एक कार भी बरामद की गई है.

ये भी पढ़ें-Kochi Drug Bust Case: एर्नाकुलम की कोर्ट ने NCB को लगाई फटकार, तलब किया नया हलफनामा

वन विभाग के अधिकारियों ने भी इस मामले में इनपुट दी. उन्होंने पुलिस को बताया कि केरल के ये तीनों आरोपी जिस वस्तु को बेचने की कोशिश कर रहे थे, वह व्हेल एम्बरग्रीस थी. विदेशों में इस व्हेल एम्बरग्रीस की भारी मांग है. साथ ही इसकी कीमत भी बहुत अधिक है. वन विभाग के अधिकारियों ने पुलिस को जानकारी दी है कि एचडी कोटे पुलिस द्वारा जब्त की गई इस एम्बरग्रीस की कीमत 25 करोड़ रुपये है. गिरफ्तार किए गए केरल के तीन लोगों के खिलाफ एचडी कोटे थाने में मामला दर्ज किया गया है. जिला पुलिस अधीक्षक सीमा लटकर ने बताया कि आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एम्बरग्रीस व्हेल की आंत में उत्पन्न होने वाला एक ठोस वैक्स जैसा पदार्थ है.

मैसूर: कर्नाटक पुसिल को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने दुर्लभ एम्बरग्रीस खरीद-फरोख्त करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में तीन आरोपी पकड़े गए हैं. आरोपियों के पास से 25 करोड़ रुपये के एम्बरग्रीस बरामद किए गए हैं. पुलिस आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ कर इसमें शामिल अन्य लोगों के बारे में पता लगाने में जुटी है.

जानकारी के अनुसार एचडी कोटे पुलिस ने व्हेल की दुर्लभ एम्बरग्रीस बेचने की कोशिश कर रहे केरल के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी केरल में कोचीन सागर से व्हेल एम्बरग्रीस लाकर मैसूर में एचडी कोटे हैंड पोस्ट के पास बेचने की कोशिश कर रहे थे. इसकी खुफिया सूचना मिलने पर एचडी कोटे पुलिस, साइबर अपराध, आर्थिक अपराध और नारकोटिक्स (CEN) ने सीमा पर अभियान चलाया और केरल के दो नाविकों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया. छानबीन में आरोपियों के पास से एक कार भी बरामद की गई है.

ये भी पढ़ें-Kochi Drug Bust Case: एर्नाकुलम की कोर्ट ने NCB को लगाई फटकार, तलब किया नया हलफनामा

वन विभाग के अधिकारियों ने भी इस मामले में इनपुट दी. उन्होंने पुलिस को बताया कि केरल के ये तीनों आरोपी जिस वस्तु को बेचने की कोशिश कर रहे थे, वह व्हेल एम्बरग्रीस थी. विदेशों में इस व्हेल एम्बरग्रीस की भारी मांग है. साथ ही इसकी कीमत भी बहुत अधिक है. वन विभाग के अधिकारियों ने पुलिस को जानकारी दी है कि एचडी कोटे पुलिस द्वारा जब्त की गई इस एम्बरग्रीस की कीमत 25 करोड़ रुपये है. गिरफ्तार किए गए केरल के तीन लोगों के खिलाफ एचडी कोटे थाने में मामला दर्ज किया गया है. जिला पुलिस अधीक्षक सीमा लटकर ने बताया कि आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एम्बरग्रीस व्हेल की आंत में उत्पन्न होने वाला एक ठोस वैक्स जैसा पदार्थ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.