लखीमपुर: तिकुनिया कांड (Lakhimpur Kheri Violence) के अहम गवाह और भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष दिलबाग सिंह पर मंगलवार रात जानलेवा हमला हुआ. दिलबाग सिंह की कार पर बाइक सवार दो बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की और भाग गए. फायरिंग में दिलबाग सिंह बाल-बाल बच गए. दिलबाग सिंह ने बताया कि लखीमपुर से गोला जाते वक्त रात करीब 10 बजे अलीगंज के पास उनकी कार पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी.
वहीं दिलबाग सिंह पर हमले को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि लखीमपुर किसान नरसंहार में किसानों की न्याय की आवाज बने लोगों पर गोली चलाने वाले ये कौन लोग हैं? ये किसके सरंक्षण में काम कर रहे हैं? प्रियंका ने कहा कि क्या भाजपा सरकार बुलेटराज बनाने वाले इन लोगों पर कानून व्यवस्था का बुलडोजर चलाएगी?
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग की. इसमें दिलबाग सिंह बाल-बाल बच गए. दिलबाग सिंह ने बताया कि उन्होंने मामले की तहरीर गोला कोतवाली में दी है. हालांकि उन्होंने किसी पर शक जाहिर नहीं किया है. दिलबाग सिंह पर हुए हमले को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने घटना की निंदा की और हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप