अमरावती : टीडीपी प्रवक्ता पट्टाभिराम पर आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे अज्ञात लोगों ने हमला किया. हमला उनके आवास से पार्टी कार्यालय की ओर जाते समय किया गया. उनकी कार में तोड़फोड़ की गई.
पट्टाभिराम को चोटें आई हैं. उनका ड्राइवर भी घायल हुआ है. छह महीने पहले भी पट्टाभिराम पर हमला हुआ था. हमले के बाद पट्टाभिराम ने कहा कि 'मेरी हत्या करने की कोशिश की गई.भगवान की कृपा मैं बच गया. छह महीने में दूसरी बार है जब मुझ पर हमला हुआ है. मैं सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार पर सवाल उठा रहा हूं शायद यह उसका नतीजा है, लेकिन मैं इस तरह की धमकियों से नहीं डरूंगा जनता के लिए लड़ता रहूंगा.'
उन्होंने कहा कि पुलिस को जवाब देना चाहिए कि छह महीने पहले हुए हमले में अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की.
टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने विजयवाड़ा में उनके भरतही नगर गुरुनानक कॉलोनी स्थित आवास पर जाकर उनका हालचाल जाना. हमले की निंदा की. उन्होंने कहा कि 15 लोगों का इस तरह लोहे की रॉड और पत्थरों से हमला करना वाईसीपी की अराजकता का प्रत्यक्ष गवाह है.
चंद्रबाबू ने कहा कि पुलिस की उदासीनता के कारण हमले बढ़े हैं. तेलुगु देशम पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नारा लोकेश ने आरोप लगाया कि पट्टाभिराम को वाईसीपी नेताओं ने निशाना बनाया.
सीसीटीवी फुटेज की कर रहे जांच : एसीपी
एसीपी श्रीनिवास रेड्डी ने कहा कि पट्टाभिराम पर हमला सुबह 11 बजे हुआ. अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है. पार्टी कार्यालय के रास्ते में 100 मीटर की दूरी पर उन पर हमला किया गया. बताया जाता है कि हमले में 15 लोग शामिल थे.
पढ़ें- आंध्र प्रदेश में बी-टेक छात्र का अधजला शव बरामद, परिजनों के गंभीर आरोप
सीसीटीवी उस जगह पर मौजूद नहीं थे जहां हमला हुआ लेकिन आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद अपराधियों का पता लगाया जाएगा.