कासगंज : जिले के सिढ़पुरा थाना के गांव नगला धीमर में वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला हो गया. इस दौरान आरोपियों ने दारोगा अशोक कुमार और सिपाही देवेंद्र को बंधक बनाकर जमकर पीटा. इस हमले में सिपाही की मौत हो गई, जबकि दारोगा गंभीर रूप से घायल है.
घायल दारोगा को आगरा रेफर किया गया है. मौके पर एसपी मनोज कुमार सोनकर, अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा सहित कई थानों की फोर्स और पीएसी बल मौजूद है. पुलिस टीम शराब माफिया पर कार्रवाई के लिए गांव पहुंची थी लेकिन बेखौफ शराब माफिया ने पुलिस टीम पर ही हमला बोल दिया.
यह भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल में नड्डा बोले, ममता के नेतृत्व में बंगाल की संस्कृति को खतरा
लगाया जाएगा रासुक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कासगंज की घटना में शामिल अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.