ETV Bharat / bharat

Bihar News: बिहार के गोपालगंज में संदिग्ध ट्रेनिंग सेंटर की जांच के लिए पहुंची ATS की टीम, क्या है आयुर्वेद कनेक्शन ? - gopalganj news

बिहार के गोपालगंज में संदिग्ध गतिविधियों वाले ट्रेनिंग सेंटर पर एटीएस की टीम ने छापा मारा. जानकारी के मुताबिक आयुर्वेद दवा बेचने के नाम पर यहां पिछले आठ महीनों से युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा था. दवा के नाम पर कोर्ड वार्ड पास कर युवाओं को ट्रेनिंग देने की सूचना प्रशासन को मिली है. क्या है संदिग्ध ट्रेनिंग सेंटर और आयुर्वेद का कनेक्शन जानने के लिए पढ़े पूरी खबर..

गोपालगंज में संदिग्ध ट्रेनिंग सेंटर की जांच
गोपालगंज में संदिग्ध ट्रेनिंग सेंटर की जांच
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 14, 2023, 3:00 PM IST

संदिग्ध ट्रेनिंग सेंटर की जांच के लिए पहुंची ATS

गोपालगंज: जिले के जादोपुर रोड स्थित किराए के मकान में संचालित संदिग्ध ट्रेनिंग सेंटर चलाए जाने के मामले में बुधवार की देर शाम एटीएस की टीम पहुंची और लगभग तीन दर्जन युवकों से पूछताछ की गई. हालांकि पूछताछ के बाद सभी को छोड़ दिया गया. सभी युवक किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, पश्चिम बंगाल और झारखंड के रहने वाले बताए जाते हैं.

पढ़ें- Gopalganj News: गोपालगंज में संदिग्ध ट्रेंनिंग सेंटर में छापेमारी, कई युवकों को हिरासत में लेकर की पूछताछ

संदिग्ध ट्रेनिंग सेंटर की जांच के लिए पहुंची ATS: मामले के बारे में बताया जाता है कि खुफिया विभाग को इनपुट मिलने के बाद जिला प्रशासन ने नगर थाना क्षेत्र के जादोपुर रोड में एक चौकीदार के मकान में छापा मारा. सदर एसडीएम प्रदीप कुमार के नेतृत्व में इस दो मंजिला मकान में हुई छापेमारी के दौरान लगभग 36 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद छोड़ दिया. युवकों को मोबाइल, लैपटॉप टीम जब्त करके ले गई है. इसमें कोड वर्ड का इस्तेमाल कर प्रशिक्षण देने का काम चल रहा था. शक के बाद छापेमारी की गई और अब पुलिस बल की यहां तैनाती भी कर दी गई

एक मकान में चल रहे संदिग्ध ट्रेनिंग सेंटर में छापेमारी: दरअसल इस संदर्भ में बताया जाता है कि पिछले सोमवार की शाम पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक मकान में चल रहे संदिग्ध ट्रेनिंग सेंटर में छापामारी की गई. इस दौरान ट्रेनिंग ले रहे कुछ युवकों से पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ा गया था, लेकिन उनके पास रखे मोबाइल और लैपटॉप के अलावा डायरी को जब्त कर लिया गया था और मामले की जांच शुरू कर दी गई.

कोर्ड वर्ड से दी जा रही थी ट्रेनिंग!: सभी युवक पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, पश्चिम बंगाल कटिहार जिले के निवासी बताए जा रहे हैं. वहीं इस पूरे मामले के जांच के लिए एटीएस की टीम गोपालगंज पहुंची और ट्रेनिंग सेंटर पहुंच कर उसमें रह रहे युवकों से बारी बारी से पूछताछ की. साथ जब्त की गई मोबाइल के लॉक को खुलवाकर अपने साथ लेकर चले गए. आयुर्वेद दवा बेचने के नाम पर युवाओं को बरगलाने के शक के बाद एटीएसी की टीम अलर्ट हो गई है.

ATS ने पूछे ये सवाल: किराए के मकान में रह रहे युवक ने बताया कि पांच की संख्या में सादे लिबास में लोग आए थे. सभी लोगों से बारी बारी से पूछताछ की. पूछताछ में उन्होंने पूछा कि कहा के रहने वाले हो? नाम क्या है? क्या करते हो? किस चीज की ट्रेनिंग लेते हो? कंपनी कहां की है?

"मैं पूर्णिया का रहने वाला हूं और दो-तीन महीने से यहां काम कर रहा हूं. हम यहां एक दोस्त के माध्यम से आए थे. आकर सारी चीजों को समझे और अब बिजनेस कर रहे हैं. कल चार से पांच लोग आए थे. हमलोगों से पूछताछ किया गया."- मो मुख्तार

"परसो हमारा मोबाइल टीम ले गई थी. कल उसी लॉक को खुलवाने के लिए चार से पांच लोग आए थे. हम सभी से कुछ सवाल भी किए गए- जैसे आप कहां से हैं, यहां कैसे आए इत्यादि. कहा गया कि जांच के बाद गुरुवार को मोबाइल लौटा दिया जाएगा."- दानिश

संदिग्ध ट्रेनिंग सेंटर की जांच के लिए पहुंची ATS

गोपालगंज: जिले के जादोपुर रोड स्थित किराए के मकान में संचालित संदिग्ध ट्रेनिंग सेंटर चलाए जाने के मामले में बुधवार की देर शाम एटीएस की टीम पहुंची और लगभग तीन दर्जन युवकों से पूछताछ की गई. हालांकि पूछताछ के बाद सभी को छोड़ दिया गया. सभी युवक किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, पश्चिम बंगाल और झारखंड के रहने वाले बताए जाते हैं.

पढ़ें- Gopalganj News: गोपालगंज में संदिग्ध ट्रेंनिंग सेंटर में छापेमारी, कई युवकों को हिरासत में लेकर की पूछताछ

संदिग्ध ट्रेनिंग सेंटर की जांच के लिए पहुंची ATS: मामले के बारे में बताया जाता है कि खुफिया विभाग को इनपुट मिलने के बाद जिला प्रशासन ने नगर थाना क्षेत्र के जादोपुर रोड में एक चौकीदार के मकान में छापा मारा. सदर एसडीएम प्रदीप कुमार के नेतृत्व में इस दो मंजिला मकान में हुई छापेमारी के दौरान लगभग 36 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद छोड़ दिया. युवकों को मोबाइल, लैपटॉप टीम जब्त करके ले गई है. इसमें कोड वर्ड का इस्तेमाल कर प्रशिक्षण देने का काम चल रहा था. शक के बाद छापेमारी की गई और अब पुलिस बल की यहां तैनाती भी कर दी गई

एक मकान में चल रहे संदिग्ध ट्रेनिंग सेंटर में छापेमारी: दरअसल इस संदर्भ में बताया जाता है कि पिछले सोमवार की शाम पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक मकान में चल रहे संदिग्ध ट्रेनिंग सेंटर में छापामारी की गई. इस दौरान ट्रेनिंग ले रहे कुछ युवकों से पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ा गया था, लेकिन उनके पास रखे मोबाइल और लैपटॉप के अलावा डायरी को जब्त कर लिया गया था और मामले की जांच शुरू कर दी गई.

कोर्ड वर्ड से दी जा रही थी ट्रेनिंग!: सभी युवक पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, पश्चिम बंगाल कटिहार जिले के निवासी बताए जा रहे हैं. वहीं इस पूरे मामले के जांच के लिए एटीएस की टीम गोपालगंज पहुंची और ट्रेनिंग सेंटर पहुंच कर उसमें रह रहे युवकों से बारी बारी से पूछताछ की. साथ जब्त की गई मोबाइल के लॉक को खुलवाकर अपने साथ लेकर चले गए. आयुर्वेद दवा बेचने के नाम पर युवाओं को बरगलाने के शक के बाद एटीएसी की टीम अलर्ट हो गई है.

ATS ने पूछे ये सवाल: किराए के मकान में रह रहे युवक ने बताया कि पांच की संख्या में सादे लिबास में लोग आए थे. सभी लोगों से बारी बारी से पूछताछ की. पूछताछ में उन्होंने पूछा कि कहा के रहने वाले हो? नाम क्या है? क्या करते हो? किस चीज की ट्रेनिंग लेते हो? कंपनी कहां की है?

"मैं पूर्णिया का रहने वाला हूं और दो-तीन महीने से यहां काम कर रहा हूं. हम यहां एक दोस्त के माध्यम से आए थे. आकर सारी चीजों को समझे और अब बिजनेस कर रहे हैं. कल चार से पांच लोग आए थे. हमलोगों से पूछताछ किया गया."- मो मुख्तार

"परसो हमारा मोबाइल टीम ले गई थी. कल उसी लॉक को खुलवाने के लिए चार से पांच लोग आए थे. हम सभी से कुछ सवाल भी किए गए- जैसे आप कहां से हैं, यहां कैसे आए इत्यादि. कहा गया कि जांच के बाद गुरुवार को मोबाइल लौटा दिया जाएगा."- दानिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.