ETV Bharat / bharat

माफिया अतीक अहमद की ईडी करेगी 100 करोड़ की संपत्ति जब्त

ईडी माफिया अतीक अहमद की 100 करोड़ से अधिक की और संपत्ति को जब्त करेगी. इसके लिए ईडी ने कागजी कार्यवाही शुरू कर दी है. इसके अलावा अतीक की प्रयागराज के बाद दूसरे जिलों और राज्यों में मौजूद संपत्तियों को भी जब्त किया जाएगा.

atiq ashraf murder case
atiq ashraf murder case
author img

By

Published : May 9, 2023, 8:47 AM IST

Updated : May 9, 2023, 2:22 PM IST

लखनऊ: प्रयागराज में हुए शूटआउट में मारे गए माफिया अतीक अहमद की 100 करोड़ से अधिक की और संपत्ति जब्त होगी. इसके लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कागजी कार्यवाही शुरू की है. माना जा रहा है जल्द ही ईडी संपत्तियों को जब्त कर लेगी. इतना ही नहीं प्रयागराज के बाद दूसरे राज्यों में मौजूद संपत्तियों को भी ईडी चिह्नित कर रही है.

माफिया अतीक अहमद की संपत्ति ईडी  जब्त करेगी
माफिया अतीक अहमद की संपत्ति ईडी जब्त करेगी

अतीक की जिन संपत्तियों को ईडी जब्त करने की तैयारी कर रही है, उनकी कीमत 28 करोड़ है. वहीं, बाजार में इसकी कीमत 100 करोड़ से भी अधिक है. प्रयागराज में जब्तीकरण की कार्रवाई करने के बाद बाकी शहरों में भी जिसमें नोएडा, दिल्ली, लखनऊ शामिल है, यहां भी ईडी चिह्नित संपत्तियों की जब्तीकरण की कार्रवाई करेगी. इसके लिए एजेंसी ने रजिस्ट्रार कार्यालयों से संपत्तियों की रजिस्ट्री की प्रमाणित प्रति मांगी है. इन संपत्तियों में से अधिकतर संपत्तियां अतीक ने करीबियों के नाम से खरीदी थीं. एजेंसी को अतीक की जिन बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं, उनको बेनामी एक्ट के तहत जब्त किया जाएगा.

न्यायिक आयोग अतीक मर्डर केस की कर रहा जांच

15 अप्रैल को प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल में मेडिकल के लिए लाए गए अतीक अहमद और अशरफ की पुलिस सुरक्षा के बीच तीन शूटर्स ने हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड की विवेचना जहां एक पुलिस कमिश्नर प्रयागराज द्वारा गठित तीन सदस्यीय एसआईटी कर रही है, वहीं जांच योगी सरकार द्वारा न्यायिक आयोग कर रहा है. इसमें इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति दिलीप बाबा साहेब भोसले, झारखंड हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश वीरेन्द्र सिंह, इलाहाबाद हाईकोर्ट के अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति अरविंद कुमार त्रिपाठी, पूर्व डीजी सुबेश कुमार सिंह और पूर्व जिला न्यायाधीश बृजेश कुमार सोनी को सदस्य बनाया गया है.

शाइस्ता माफिया घोषित

माफिया अतीक अहमद की 50 हजार की इनामी पत्नी शाइस्ता परवीन को माफिया घोषित कर दिया गया है. प्रयागराज पुलिस ने अपनी एफआईआर में शाइस्ता को माफिया अपराधी लिखा है. एफआईआर में पुलिस ने यह भी लिखा है कि शाइस्ता परवीन अपने साथ शूटर रखती है. यही नहीं उमेश पाल हत्याकांड में फरार पांच लाख के इनामी साबिर को शाइस्ता का शूटर बताया गया है. 2 मई को प्रयागराज के धूमनगंज इंस्पेक्टर राजेश कुमार मौर्य ने एक एफआईआर दर्ज कराई थी, जो असद के दोस्त अतीन जफर की गिरफ्तारी के बाद दर्ज हुई थी.

यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी के पैसों को सूद पर देता था जुगनू वालिया, पूर्व मंत्री से थी करीबी, STF के सामने उगलेगा राज

लखनऊ: प्रयागराज में हुए शूटआउट में मारे गए माफिया अतीक अहमद की 100 करोड़ से अधिक की और संपत्ति जब्त होगी. इसके लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कागजी कार्यवाही शुरू की है. माना जा रहा है जल्द ही ईडी संपत्तियों को जब्त कर लेगी. इतना ही नहीं प्रयागराज के बाद दूसरे राज्यों में मौजूद संपत्तियों को भी ईडी चिह्नित कर रही है.

माफिया अतीक अहमद की संपत्ति ईडी  जब्त करेगी
माफिया अतीक अहमद की संपत्ति ईडी जब्त करेगी

अतीक की जिन संपत्तियों को ईडी जब्त करने की तैयारी कर रही है, उनकी कीमत 28 करोड़ है. वहीं, बाजार में इसकी कीमत 100 करोड़ से भी अधिक है. प्रयागराज में जब्तीकरण की कार्रवाई करने के बाद बाकी शहरों में भी जिसमें नोएडा, दिल्ली, लखनऊ शामिल है, यहां भी ईडी चिह्नित संपत्तियों की जब्तीकरण की कार्रवाई करेगी. इसके लिए एजेंसी ने रजिस्ट्रार कार्यालयों से संपत्तियों की रजिस्ट्री की प्रमाणित प्रति मांगी है. इन संपत्तियों में से अधिकतर संपत्तियां अतीक ने करीबियों के नाम से खरीदी थीं. एजेंसी को अतीक की जिन बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं, उनको बेनामी एक्ट के तहत जब्त किया जाएगा.

न्यायिक आयोग अतीक मर्डर केस की कर रहा जांच

15 अप्रैल को प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल में मेडिकल के लिए लाए गए अतीक अहमद और अशरफ की पुलिस सुरक्षा के बीच तीन शूटर्स ने हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड की विवेचना जहां एक पुलिस कमिश्नर प्रयागराज द्वारा गठित तीन सदस्यीय एसआईटी कर रही है, वहीं जांच योगी सरकार द्वारा न्यायिक आयोग कर रहा है. इसमें इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति दिलीप बाबा साहेब भोसले, झारखंड हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश वीरेन्द्र सिंह, इलाहाबाद हाईकोर्ट के अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति अरविंद कुमार त्रिपाठी, पूर्व डीजी सुबेश कुमार सिंह और पूर्व जिला न्यायाधीश बृजेश कुमार सोनी को सदस्य बनाया गया है.

शाइस्ता माफिया घोषित

माफिया अतीक अहमद की 50 हजार की इनामी पत्नी शाइस्ता परवीन को माफिया घोषित कर दिया गया है. प्रयागराज पुलिस ने अपनी एफआईआर में शाइस्ता को माफिया अपराधी लिखा है. एफआईआर में पुलिस ने यह भी लिखा है कि शाइस्ता परवीन अपने साथ शूटर रखती है. यही नहीं उमेश पाल हत्याकांड में फरार पांच लाख के इनामी साबिर को शाइस्ता का शूटर बताया गया है. 2 मई को प्रयागराज के धूमनगंज इंस्पेक्टर राजेश कुमार मौर्य ने एक एफआईआर दर्ज कराई थी, जो असद के दोस्त अतीन जफर की गिरफ्तारी के बाद दर्ज हुई थी.

यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी के पैसों को सूद पर देता था जुगनू वालिया, पूर्व मंत्री से थी करीबी, STF के सामने उगलेगा राज

Last Updated : May 9, 2023, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.