ETV Bharat / bharat

अतीक और अशरफ के शूटरों की कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई पेशी, 14 दिन और रिमांड पर रहेंगे - प्रयागराज अतीक व अशरफ हत्याकांड

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की तीन शूटरों ने प्रयागराज में हत्या कर दी थी. पुलिस ने तीनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस तीनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही थी. शनिवार को रिमांड अवधि पूरी होने पर इन्हें कोर्ट में पेश किया गया.

अतीक और अशरफ के शूटरों की कोर्ट में हुई पेशी.
अतीक और अशरफ के शूटरों की कोर्ट में हुई पेशी.
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 7:44 PM IST

प्रतापगढ़ : माफिया अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड में गिरफ्तार तीनों आरोपियों की 14 दिनों की न्यायिक हिरासत आज पूरी हो गई. इसके बाद तीनों शूटरों को प्रयागराज के सीजीएम कोर्ट में जस्टिस दिनेश कुमार गौतम के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया. इसके बाद कोर्ट ने लवलेश सिंह, अरुण मौर्य और सनी सिंह की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए और बढ़ा दी है. अब 12 मई को मामले में अगली सुनवाई होगी. सुरक्षा की दृष्टि से तीनों की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कराई गई.

मंगलवार की देर रात हत्याकांड की जांच में जुटी STF प्रतापगढ़ जेल पहुंची थी. यहां तीनों आरोपी लवलेश सिंह, अरुण मौर्य और सनी सिंह को आमने-सामने बैठाकर 5 घंटे तक पूछताछ की थी. तीनों आरोपियों को यहां रखे जाने के बाद कई अधिकारी लगातार गुपचुप तरीके से जेल में पहुंच रहे हैं. शूटरों के जिला जेल में बंद होने की वजह से यहां बराबर एसटीएफ का आना-जाना लगा हुआ है. माना जा रहा है कि फोर्स शाइस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम का सुराग लगाने के लिए भी अपनी नजर बनाए हुए है.

यह भी जानकारी मिल रही है कि एसटीएफ जिले के कई स्थानों पर भी जांच पड़ताल कर रही है. इधर मंगलवार को एसटीएफ के बाद बुधवार को जेल के डीआईजी भी प्रतापगढ़ जिला कारागार पहुंचे थे. इस दौरान बैरकों को चेक किया गया था. जेल में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था. माफिया ब्रदर्स के हत्यारोपियों के बैरक के पास जाकर उनकी सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली गई थी.

गौरतलब है कि 15 अप्रैल की रात को इन तीनों आरोपियों ने काल्विन हॉस्पिटल के सामने पुलिस कस्टडी में अतीक और अशरफ की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद घटनास्थल पर तीनों आरोपियों ने आत्मसर्मपण कर दिया था. इसके बाद पुलिस ने 16 अप्रैल को मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद इन्हें नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया गया था. सुरक्षा कारणों से इन तीनों अभियुक्तों को दूसरे दिन 17 अप्रैल को सेंट्रल जेल नैनी से प्रतापगढ़ जेल शिफ्ट कर दिया गया था. तीनों शूटर 14 दिनों की रिमांड पर थे. शनिवार को रिमांड अवधि पूरी होने पर उनकी पेशी कराई गई. कोर्ट ने तीनों की रिमांड अवधि 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है.

यह भी पढ़ें : अतीक अशरफ के कातिलों पर बढ़ीं फर्जीवाड़ा की धाराएं और शूटर सनी के मोबाइल की तलाश तेज

प्रतापगढ़ : माफिया अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड में गिरफ्तार तीनों आरोपियों की 14 दिनों की न्यायिक हिरासत आज पूरी हो गई. इसके बाद तीनों शूटरों को प्रयागराज के सीजीएम कोर्ट में जस्टिस दिनेश कुमार गौतम के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया. इसके बाद कोर्ट ने लवलेश सिंह, अरुण मौर्य और सनी सिंह की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए और बढ़ा दी है. अब 12 मई को मामले में अगली सुनवाई होगी. सुरक्षा की दृष्टि से तीनों की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कराई गई.

मंगलवार की देर रात हत्याकांड की जांच में जुटी STF प्रतापगढ़ जेल पहुंची थी. यहां तीनों आरोपी लवलेश सिंह, अरुण मौर्य और सनी सिंह को आमने-सामने बैठाकर 5 घंटे तक पूछताछ की थी. तीनों आरोपियों को यहां रखे जाने के बाद कई अधिकारी लगातार गुपचुप तरीके से जेल में पहुंच रहे हैं. शूटरों के जिला जेल में बंद होने की वजह से यहां बराबर एसटीएफ का आना-जाना लगा हुआ है. माना जा रहा है कि फोर्स शाइस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम का सुराग लगाने के लिए भी अपनी नजर बनाए हुए है.

यह भी जानकारी मिल रही है कि एसटीएफ जिले के कई स्थानों पर भी जांच पड़ताल कर रही है. इधर मंगलवार को एसटीएफ के बाद बुधवार को जेल के डीआईजी भी प्रतापगढ़ जिला कारागार पहुंचे थे. इस दौरान बैरकों को चेक किया गया था. जेल में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था. माफिया ब्रदर्स के हत्यारोपियों के बैरक के पास जाकर उनकी सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली गई थी.

गौरतलब है कि 15 अप्रैल की रात को इन तीनों आरोपियों ने काल्विन हॉस्पिटल के सामने पुलिस कस्टडी में अतीक और अशरफ की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद घटनास्थल पर तीनों आरोपियों ने आत्मसर्मपण कर दिया था. इसके बाद पुलिस ने 16 अप्रैल को मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद इन्हें नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया गया था. सुरक्षा कारणों से इन तीनों अभियुक्तों को दूसरे दिन 17 अप्रैल को सेंट्रल जेल नैनी से प्रतापगढ़ जेल शिफ्ट कर दिया गया था. तीनों शूटर 14 दिनों की रिमांड पर थे. शनिवार को रिमांड अवधि पूरी होने पर उनकी पेशी कराई गई. कोर्ट ने तीनों की रिमांड अवधि 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है.

यह भी पढ़ें : अतीक अशरफ के कातिलों पर बढ़ीं फर्जीवाड़ा की धाराएं और शूटर सनी के मोबाइल की तलाश तेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.