पुणे : पुणे के खगोल विज्ञान प्रेमी ने चंद्रमा की 55,000 तस्वीरें खींची हैं, उसके मुताबिक इसमें से चंद्रमा की एक शानदार तस्वीर निकल कर सामने आई है.
चंद्रमा पृथ्वी का सबसे निकटतम ग्रह है और यह आदि काल से मानव जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है. चंद्रमा की शीतलता और सादगी व इसका रंग सभी को आकर्षित करता है. चंद्रमा का धार्मिक दृष्टि से भी काफी महत्व है.
अपने साैंदर्य और शीतलता की वजह से चंद्रमा अक्सर युवाओं काे अपनी तरफ आकर्षित करता है और वे इसकी फाेटाे खींचने की काेशिश करते हैं. कुछ इसी तरह पुणे के एक खगोल विज्ञान प्रेमी ने चंद्रमा की 55,000 से अधिक तस्वीरें लीं और उसमें से चंद्रमा की एक असाधारण छवि आई है.
पुणे के खगोलशास्त्री 16 वर्षीय प्रथमेश जाजू ने ज्योतिर्विद्या संस्थान पुणे से जुड़े हुए हैं. प्रथमेश ने 3 मई को अपने घर की छत से रात 1:30 बजे से 5:30 बजे के बीच चंद्रमा की 55,000 तस्वीरें लीं.
इसे भी पढ़ें : जानें कहां मिली 'राजा भोज के समय' की झील !
बता दें कि उन्होंने सबसे पहले चंद्रमा के छोटे-छोटे हिस्सों पर क्लिक करके इसकी शुरुआत की. प्रथमेश ने ZWO ASI120MC-S (खगोल विज्ञान फोटोग्राफिक कैमरा) ग्रहीय इमेजिंग टेलीस्कोप कैमरे की मदद से ये तस्वीरें ली हैं.