ETV Bharat / bharat

पुणे के खगोल प्रेमी ने चार घंटे में ली चंद्रमा की 55,000 तस्वीरें - प्रथमेश जाजू

पुणे के खगोल विज्ञान प्रेमी ने चंद्रमा की 55,000 तस्वीरें खींची हैं, इसमें से चंद्रमा की एक शानदार तस्वीर आई है.

पुणे
पुणे
author img

By

Published : May 19, 2021, 10:06 PM IST

Updated : May 20, 2021, 1:07 PM IST

पुणे : पुणे के खगोल विज्ञान प्रेमी ने चंद्रमा की 55,000 तस्वीरें खींची हैं, उसके मुताबिक इसमें से चंद्रमा की एक शानदार तस्वीर निकल कर सामने आई है.

प्रथमेश जाजू द्वारा खींची गई तस्वीर
प्रथमेश जाजू द्वारा खींची गई तस्वीर

चंद्रमा पृथ्वी का सबसे निकटतम ग्रह है और यह आदि काल से मानव जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है. चंद्रमा की शीतलता और सादगी व इसका रंग सभी को आकर्षित करता है. चंद्रमा का धार्मिक दृष्टि से भी काफी महत्व है.

प्रथमेश जाजू
प्रथमेश जाजू

अपने साैंदर्य और शीतलता की वजह से चंद्रमा अक्सर युवाओं काे अपनी तरफ आकर्षित करता है और वे इसकी फाेटाे खींचने की काेशिश करते हैं. कुछ इसी तरह पुणे के एक खगोल विज्ञान प्रेमी ने चंद्रमा की 55,000 से अधिक तस्वीरें लीं और उसमें से चंद्रमा की एक असाधारण छवि आई है.

raw

पुणे के खगोलशास्त्री 16 वर्षीय प्रथमेश जाजू ने ज्योतिर्विद्या संस्थान पुणे से जुड़े हुए हैं. प्रथमेश ने 3 मई को अपने घर की छत से रात 1:30 बजे से 5:30 बजे के बीच चंद्रमा की 55,000 तस्वीरें लीं.

प्रथमेश जाजू
प्रथमेश जाजू

इसे भी पढ़ें : जानें कहां मिली 'राजा भोज के समय' की झील !

बता दें कि उन्होंने सबसे पहले चंद्रमा के छोटे-छोटे हिस्सों पर क्लिक करके इसकी शुरुआत की. प्रथमेश ने ZWO ASI120MC-S (खगोल विज्ञान फोटोग्राफिक कैमरा) ग्रहीय इमेजिंग टेलीस्कोप कैमरे की मदद से ये तस्वीरें ली हैं.

पुणे : पुणे के खगोल विज्ञान प्रेमी ने चंद्रमा की 55,000 तस्वीरें खींची हैं, उसके मुताबिक इसमें से चंद्रमा की एक शानदार तस्वीर निकल कर सामने आई है.

प्रथमेश जाजू द्वारा खींची गई तस्वीर
प्रथमेश जाजू द्वारा खींची गई तस्वीर

चंद्रमा पृथ्वी का सबसे निकटतम ग्रह है और यह आदि काल से मानव जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है. चंद्रमा की शीतलता और सादगी व इसका रंग सभी को आकर्षित करता है. चंद्रमा का धार्मिक दृष्टि से भी काफी महत्व है.

प्रथमेश जाजू
प्रथमेश जाजू

अपने साैंदर्य और शीतलता की वजह से चंद्रमा अक्सर युवाओं काे अपनी तरफ आकर्षित करता है और वे इसकी फाेटाे खींचने की काेशिश करते हैं. कुछ इसी तरह पुणे के एक खगोल विज्ञान प्रेमी ने चंद्रमा की 55,000 से अधिक तस्वीरें लीं और उसमें से चंद्रमा की एक असाधारण छवि आई है.

raw

पुणे के खगोलशास्त्री 16 वर्षीय प्रथमेश जाजू ने ज्योतिर्विद्या संस्थान पुणे से जुड़े हुए हैं. प्रथमेश ने 3 मई को अपने घर की छत से रात 1:30 बजे से 5:30 बजे के बीच चंद्रमा की 55,000 तस्वीरें लीं.

प्रथमेश जाजू
प्रथमेश जाजू

इसे भी पढ़ें : जानें कहां मिली 'राजा भोज के समय' की झील !

बता दें कि उन्होंने सबसे पहले चंद्रमा के छोटे-छोटे हिस्सों पर क्लिक करके इसकी शुरुआत की. प्रथमेश ने ZWO ASI120MC-S (खगोल विज्ञान फोटोग्राफिक कैमरा) ग्रहीय इमेजिंग टेलीस्कोप कैमरे की मदद से ये तस्वीरें ली हैं.

Last Updated : May 20, 2021, 1:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.